7 February Happy Rose Day Status:- Valentine Day Week का सबसे पहला दिन रोज डे होता है और ये सभी का बहुत खास दिन होता हैं इस दिन कपल अपने प्यार को गुलाब का फूल देकर प्यार जताते है या और कुछ प्रेमी अपनी प्रेमिका को गुलाब देकर प्यार का इज़हार करते हैं। हमारी इस पोस्ट को आप रोज डे शायरी अपने लवर गर्लफ्रेंड के लिए, बॉयफ्रेंड के लिए या पति पत्नी एक दूसरे को या किसी भी प्रेमी को व्हाट्सप्प, फेसबुक या ट्वीटर पर भी शेयर कर सकते है।
Happy Rose Day Whatsapp Status

🌹प्यार के समुद्र में डूबना चाहते हैं
प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पाते
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोड़ना चाहते है
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं🌹
🌹मैने कब कहा की मुझे गुलाब दे🌹
या अपनी मोहब्बत से नवाज दे
आज बहुत उदास है दिल मेरा
🌹गैर बन कर ही सही तू मुझे आवाज दे🌹
🌹एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है
इनकार करने पर चाहत का इजहार क्यों है
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में मैं शायद
फिर हर मोड़ पे उसी का इन्तजार क्यों है🌹
🌹🌹हैप्पी रोज डे🌹🌹
Read also:- Best Valentine Day Shayari Hindi, Valentines Day Love Status, Message In Hindi

🌹दिल की किताब में गुलाब उनका था🌹
रात की निंदो में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
🌹मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था🌹
🌹हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये🌹
🌹आपके होठो पर सदा खिलता गुलाब रहे🌹
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे
🌹आप जिन्हें चाहे वोह सदा आपके पास रहे🌹
Rose Day Shayari In Hindi

Read Also:
🌹सालों बाद न जाने क्या समां होगा
हम सब दोस्तों में से न जाने कौन कहाँ होगा
फिर मिलना हुआ तो मिलेंगे ख्बाबों में
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में🌹
🌹सारी उम्र में एक पल भी आराम का न था🌹
वो जो दिल मिला किसी काम का न था
कलियाँ खिल रही थी हर गुलाब था ताज़ा
🌹मगर कोई भी गुलाब मेरे नाम का न था🌹
🌹जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन
मेरी जिंदगी का एक सुंदर-सा गुलाब हो तुम🌹
🌹पत्ती-पत्ती गुलाब बन जाती🌹
हर कली मेरा ख्वाब बन जाती
अगर आप डाल देती अपनी महकदा नज़रे इन पर
🌹तो सुबह की ओस भी शराब बन जाती🌹

🌹एक दिल मेरे दिल को ज़ख़्म दे गया
ज़िन्दगी भर जीने की कसम दे गया
लाखों फूलो में से एक गुलाब चुना हमने
जो काँटों से भी गहरी चुभन दे गया🌹
🌹बड़ी नाजुक से पली हो तुम🌹
तभी तो गुलाब सी खिली कली हो तुम
जिससे मिलने को बेकरार है हम
🌹दिल मैं आने वाली खलबली हो तुम🌹
🌹लाये प्यार से भरा गुलाब आपके लिए,
इस जहां का सबसे खूबसूरत गुलाब आपके लिए
पसंद आए तो बताना हमको
हम आस्मा से बरसा देंगे ऐसे ही गुलाब आपके लिए🌹
🌹फूल खिलते रहे जिंदगी की राह में🌹
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में
कदम-कदम पर मिले खुशी की बहार आपको
🌹दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको🌹
🌹Happy Rose Day मेरी जान🌹