Birthday Wishes In Hindi for father: जैसा की आपने सुना ही होगा की माँ जन्नत है तो पिता उस जन्नत का दरवाजा है। पिता की अहमियत तो वही जान सकता है जिसके पिता नहीं है। जिंदगी में कामयाबी ही माँ बाप की दुआओ से मिलती है। हमे माँ तो प्यार जता कर खुश कर देती है परन्तु पिता को प्यार जताना नहीं आता पर इसका मतलब ये नहीं है की वो हमसे प्यार नहीं करते बल्कि वो तो हमारी सारी जरूरतों को पूरा कर देते है इसी में ही हमे उनका प्यार देख लेना चाहिए।
जब भी हम पर कोई मुसीबत आती है तो वो ढाल बन कर खड़े हो जाते है। और हमे हर मुसीबत से बाहर निकल देते है। जब भी हमे किसी चीज़ की जरुरत होती है तो वो अपनी जरूरतों को नहीं देखते है और हमारी सारी ख्वाहिशो को पूरा कर देते है चाहे खुद भले ही हर त्यौहार पर पुराने कपडे पहने रहते लेकिन अपने बच्चों को नए कपडे जरूर लाकर देते है ये पिता का प्यार नहीं तो और क्या है जो वो पूरी जिंदगी हमारी ख्वाहिशो को पूरा करने में लगा देते है हमे खुश करने में लगा देते है तो हमारा भी फर्ज बनता है की हम उन्हें खुशिया दे सके उन्हें खुश रख सके।
Birthday Wishes In Hindi for father
जब हमारा बर्थडे आता है तो वो पूरा दिन हमे जो चाहिए वो लाकर देते है और पूरा दिन हमे खुश करने में लगे रहते है तो हमारा भी कर्तव्य है की हम भी उनके बर्थडे पर उन्हें स्पेशल फील कराये और ढेर सारी खुशियां दे।
हमारे पिता सुबह शाम दिन रात मेंहनत और मजदूरी करके जब घर लौटते है तब भी उनके चेहरे पर ख़ुशी ही रहती है क्योकि वो अपने परिवार को खुश देखना चाहते है इसीलिए अपनी तकलीफे किसी को नहीं बताते है इसीलिए जब कभी पेसो की कमी होती है तो वो पुराने कपडे पहन कर ही ख़ुश हो जाते है और खुद के लिए नए कपडे भी नहीं लाते है परन्तु अपने बच्चो की सारी जरूरते पूरी कर देते है। इसलिए आज हम आपके लिए अपने प्यारे पापा को ख़ुश करने के लिए happy birthday Best wishes for father in hindi पेश कर रहे है।
तो दोस्तों अगर आपको भी अपने पिता को बर्थडे wish करके स्पेशल फील करना है तो हम आपके लिए आपके लिए Happy Birthday Papa Wishes in Hindi लेकर आये है जिनमे आप अपने पापा को whatsapp या facebook पर send करके उन्हें जन्मदिन की बधाई दे सकते है।
Happy Birthday Papa Status In Hindi

1) मुझे अपने हाथों की हर ऊंगली से प्यार है पता नहीं, पापा ने किसे पकड़कर चलना सिखाया होगा हैप्पी बर्थडे डैडी।
2) पापा वो हैं जो आपको गिरने से पहले थाम लेते है लेकिन आपको ऊपर उठाते नहीं बल्कि आपके कपडे झाड़ देते हैं और आपको फिर से try करने के लिए कहते हैं। ❤हैप्पी बर्थ डे पापा ❤
3) उंगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको अपनी नींद भुलाकर चैन से सुलाया हमको अपने आँसू छुपाके हसाया हमको कोई दुःख न देना ऐ खुदा उनको।
4) दे के जनम प्यार और लाड से जिसने हमें बड़ा किया और समय आया तो उनके हाथों ने मुझे हमें विदा किया टूट के बिखर जाती हैं हमारा जीवन वहीँ दूर रहे के भी प्यार कभी कम होता नही। ❤हैप्पी बर्थ डे पापा ❤
5) मेरी इज्जत मेरी शोहरत, मेरा रुतबा और मेरे मान है मेरे पिता मुझको हिम्मत देने वाले मेरे अभिमान है।❤हैप्पी बर्थडे प्यारे पापा❤
6) कुछ भी कह लो, बात यह सच्ची है आपकी डांट में भी हमारी तरक्की है। जन्मदिन की बधाई पापा।
7) जिंदगी में ख़ुशी हो तो उसे कुदरत कहते है सच्चा दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है जीवन भर के लिए हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते है ज़िन्दगी में आप जैसे पिता हो तो उसे किस्मत कहते है।
8) पापा के लिए है क्या कहना, वो तो है परिवार का गहना। ❤हैप्पी बर्थडे प्यारे पापा❤
9) मंजिल अभी बहुत दूर और सफ़र बहुत है ज़िन्दगी है छोटी और इसकी फिकर बहुत है उखाड़ देती ये दुनिया पहले ही हमे पर “पिता के प्यार में असर बहुत है।
10) छांव में हमें बिठाते, जलते हैं खुद धूप में एक फरिश्ता रहता है संग पिता के रूप में हैप्पी बर्थडे टू यू डैडी।
11) अगर मैं कभी रास्ता भटक जाऊं तो मुझे फिर राह दिखना पापाजी आपकी जरुरत मुझे हर कदम पर होगी कोई दूजा नहीं हैं आपसे बेहतर चाहने वाला।
Birthday Wishes & Shayari For Sister In Hindi में के लिए यह क्लिक करे।
Birthday Wishes for Father in Hindi

12) पापा हर फ़र्ज़ निभाते हैं, जीवन भर क़र्ज़ चुकाते हैं हमारी एक ख़ुशी के लिए, अपने सुख भूल ही जाते हैं।
13) एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं होता पिता सदा ही हमारा ध्यान रखते है और निस्वार्थ होकर हमेशा प्यार करते है। ❤ हैप्पी बर्थडे माय डिअर पापा ❤
14) ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको अपनी नींद दे कर चैन से सुलाया हमको अपने आंसू छुपा कर हंसाया हमको कैसे याद ना रहेगा ऐसे पापा का जन्मदिन हमको।
15) इस जहां में सिर्फ आप ही वह शख्स हो जिसने मेरे सभी फैसले पर हर कदम पर हमेेशा मुझ पर भरोसा किया हैं आप दुनिया के सबस अच्छे पिता है।
16) मेरे लफ्जों में वह दम नहीं, जो मैं अपने पापा की तारीफ कर सकूं वह जिंदगी भर मरते आए हैं हमें पालने के लिए मुझ में वह दम ही नहीं कि मैं एक बार उनके लिए मर सकूं। ❤ हैप्पी बर्थडे माय डिअर पापा ❤
17) पिता अपना हर फ़र्ज निभाते हैं जीवन भर न जाने कौन सा कर्ज चुकाते हैं अपने प्यारे बच्चों बच्चे की एक ख़ुशी के लिए अपने जीवन का भी सुख भूल ही जाते हैं।
18) प्यारे पापा सच्चे पापा बच्चों के संग बच्चे पापा करते हैं पूरी हर इच्छा, मेरे सबसे अच्छे पापा।
19) जलती धूप में वो आरामदायक छाँव है मेलों में मुझे कंधे पर लेकर चलने वाला पाँव है मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उनके होने से कभी भी उल्टा नहीं पड़ता ‘पिता’ वो दांव है।
20) जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते मिलते हैं लोग हजारों मगर माँ बाप कोई आपसे नहीं मिलते। ❤ हैप्पी बर्थडे माय डिअर पापा ❤
Happy Birthday Wishes For Brother In Hindi | भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं के लिए यह क्लिक करे।
Birthday Wishes In Hindi for father | पापा को जन्मदिन की शुभकामनाएं

21) खुद को मैं दुनिया का सबसे भाग्यशाली मानता हूं क्योंकि मेरे पास इतनी फ़िक्र करने वाले पापा हैं जो मुश्किलों से बचाने वाले और प्यार बरसाने वाले के रूप में मौजूद हैं आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं।
22) दुनिया के लिए आप एक मिसाल हो, एक अच्छे अभिभावक की हर खूबी आप में है मैं कभी लफ़्ज़ों में बयां नहीं कर पाया मगर पापा मैं भी आपके जैसा बनने का ख्वाब देखता हूं। ❤ हैप्पी बर्थडे माय डिअर पापा ❤
23) हंसते रहे आप सदा करोड़ों के बीच खिलते रहे आप सदा लाखों के बीच रोशन रहे आप सदा हज़ारों के बीच जैसे रहता है सूरज सदा आसमान के बीच।
24) पापा आप जैसे हो हमेशा वैसे ही रहना आप मेरे सुपर हीरो हो और आज का दिन मेरी ज़िंदगी का सबसे बड़ा दिन है क्योंकि आज मेरे हीरो मेरे पापा का जन्मदिन है। ❤हैप्पी बर्थ डे पापा ❤
25) न मजबूरियाँ रोक सकती हैं न मुसीबतें रोक सकती हैं आ गए पिता जब बच्चों ने याद किया उसे तो मीलों की दूरी भी नहीं रोक सकती हैं।
26) आज मैं जो कुछ भी हूं सिर्फ इसलिए हूं क्योंकि एक ख़ास शख्स मेरी जिंदगी में है आज आपके जन्मदिन पर शुभकामनाओं और भावनाओं को जाहिर करने के लिए मेरे पास अलफ़ाज़ नहीं हैं मैं खुशनसीब हूं कि आप मेरे पिता हैं आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
27) पापा से है प्यार और वो ही हैं मेरा संसार भगवान से है दुआ मेरी, वो खुश रहें साल दर साल हैप्पी बर्थडे टू यू पापा
28) तोतली जुबान से निकला पहला शब्द उनको सारे जहाँ की खुशियाँ दे जाता है बच्चों में ही उन्हें नजर आती है जिंदगी अपनी उनके लिए तो पिता अपनी जिंदगी दे जाता है। ❤ हैप्पी बर्थडे माय डिअर पापा ❤
29) सपने देखता था मैं, उनके लिए कोई और जागता था साइकिल पर मुझे बिठाकर, साथ में वो भागता था हैप्पी बर्थडे डैडी।
Best Happy Birthday Wishes in Hindi – जन्मदिन कि हार्दिक शुभकामनाएं के लिए यह क्लिक करे।
Birthday Shayari for Father In Hindi

39) अगर इस जहां में सबसे अच्छा पापा के लिए कोई (Award) होता तो हर दिन वह आपके नाम ही होता मुझे यह ख़ूबसूरत दुनिया दिखाने और जीवन के हर मोड़ पर मेरा साथ निभाने के लिए शुक्रिया आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं`
40) उनके लफ्जों को कभी गलत मत समझना उनके हर अलफ़ाज़ में एक गहराई होती है न समझना उसकी हरकतों को अपने लिए परेशानियाँ तुम्हारे लिए तो पिता ने दिल में एक दुनिया बसाई हैं।
41) ऊपरवाला आपकी दुनिया भी उसी तरह प्यार से रोशन रखे जैसे आपने हमारी राहों पर प्यार बरसाया है आने वाला साल आपका दामन खुशियों से भर दे हेप्पी बर्थ डे पापा। ❤हैप्पी बर्थ डे पापा ❤
सबकुछ चाहने से मिल जाए, ऐसा नहीं होता है जहां ऐसा हो, वो पापा का घर होता है हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे पापा।
42) किसी ने पूछा? वो कौन सी जगह है जहाँ सभी गलतियां सभी जुर्म और सभी गुनाह माफ हो जाता है? मै मुस्कुराया और कहा मेरे पापा का दिल जिनकी ऊँगली थाम के चलना सीखा है उनको हर मुश्किल से बाहर निकलना हैं एक दिन उनके नाम अपने प्यारे पापा को हमारा सलाम। ❤ हैप्पी बर्थडे माय डिअर पापा ❤
43) हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा खिलते रहे आप लाखों के बीच सदा रोशन रहे आप हज़ारों के बीच सदा जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच सदा। ❤हैप्पी बर्थ डे पापा ❤
44) पापा ने ही तो सिखलाया हैं हर मुश्किल में बन कर साया आए हैं जीवन जीना क्या होता है जब दुनिया में कोई आया हैं। ❤हैप्पी बर्थ डे पापा ❤
45) उम्र के इस मुकाम पर आकर मुझे अहसास हो रहा है कि मेरी बुरी आदतों को भी आप कैसे बर्दाश्त करते थे मेरी जिंदगी संवारने और मुझे एक अच्छा इंसान बनाने के लिए शुक्रिया पापा ।
46) प्यारे पापा के प्यार भरे सीने से जो लग जाते हैं सच कहती हूँ विश्वास करो जीवन में सदा सुख पाते हैं। ❤हैप्पी बर्थ डे पापा ❤
जन्मदिन की बधाई, Best Happy Birthday Wishes SMS in Hindi के लिए यह क्लिक करे।
Happy Birthday My Dear Papa

47) सुलाया है हमको, अपनी नींद उड़ाकर खिलाया है हमको, अपनी भूख भुलाकर मुझसे कभी वो जुदा न हो यह दुआ है पाया है भगवान को, मैंने पापा को पाकर।
48) आज इस खास दिन पर चलो जश्न मनाएं आपके उस धैर्य का जिसे मेरी शरारतों के बावजूद आपने कभी टूटने नहीं दिया। जन्मदिन मुबारक पापा।
49) तन्हाई में जब अकेले बीते लम्हो की याद आती हैं क्या कहे जिस्म से जान ही चली जाती हैं यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हैं हम से पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर ही आती हैं अगर न हो तो रोती हैं जिदे ख्वाहिशों का ढेर होता हैं पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं। ❤हैप्पी बर्थ डे पापा ❤
50) अपने सपनों की राहों पर मैं कभी डगमगाया नहीं किसी अजनबी को देखकर मैं कभी डरा नहीं अपनी ज़िन्दगी को मैंने हमेशा खुलकर जिया क्योंकि मैं जानता था पापा कि, मुझे संभालने के लिए आप हर पल मेरे साथ हो। ❤जन्मदिन मुबारक पापा ❤
51) बाहर से चोट देकर, अंदर से हाथ लगाता है कुम्हार भी आपकी तरह कच्ची मिट्टी की तकदीर बनाता है जन्मदिन की मुबारकबाद डैडी जी।
52) सपने सारे तो मैंने देखे थे लेकिन उनको पूरा कोई और कर रहा थे, वो कोई और नहीं वो थे मेरे प्यारे पापा।
53) पापा मिले तो मिला प्यार, मेरे पापा मेरा संसार खुदा से मेरी इतनी-सी दुआ है इस बार मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार। ❤जन्मदिन मुबारक पापा ❤
53) जिससे ज़िन्दगी में सब कुछ मुझे दिया है ऊँगली पकड़कर चलना सिखाया है दिल से दुआ हमेशा निकलती है जिन्होंने खुद का सुख छोड़कर हर सुख हमे दिलाया है। ❤ हैप्पी बर्थडे माय डिअर पापा ❤
55) मेरी रब से एक गुज़ारिश है छोटी-सी लगानी एक सिफारिश है रहे जीवन भर खुश मेरे पापा बस इतनी-सी मेरी ख्वाहिश है। ❤हैप्पी बर्थ डे पापा ❤
Birthday Wishes For Best Friend in Hindi – हिंदी में जन्मदिन की शुभकामनाएं के लिए यह क्लिक करे।
Birthday Love Wishes for Father

56) मंजिल दूर हैं और सफर बहुत है छोटी सी जिन्दगी हैं लेकिन फिकर बहुत है मार डालती यह दुनिया कब की हमे लेकिन पापा के प्यार में असर तो बहुत है। ❤जन्मदिन मुबारक पापा ❤
57) जमीन भी है, आसमान भी वो है मेरा खुदा और भगवान भी वो है कहीं जाकर क्यों खोजें खुशी मेरी खुशियों की खदान भी वो है। ❤हैप्पी बर्थ डे पापा ❤
58) पापा का प्यार निराला है पापा के साथ रिश्ता न्यारा है इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं यही रिश्ता दुनिया में सब से प्यारा है. जन्मदिन मुबारक हो पापा।
59) दुनिया में कुछ लोग ऐसे हैं जिनका प्यार कभी नहीं घटता उन्हें मा बाप के रूप में जानते हैं जन्नत होती है माँ के क़दमों में लेकिन बाप जन्नत का दरवाज़ा होता है। ❤हैप्पी बर्थ डे पापा ❤
60) धरती-सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है हर दुःख वो बच्चों का खुद पे सह लेतें है उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है। ❤जन्मदिन मुबारक पापा ❤
61) अपने माँ बाप के साथ बैठा करो क्यूंकि इसके दो फायदे होते हैं पहली तो आपका बचपन ख़तम नहीं होता है दूसरी आपके माँ बाप कभी बूढ़े नहीं होते।
62) मंजिल दूर और सफ़र बहुत है छोटी-सी जिन्दगी की फिकर बहुत है मार डालती ये दुनिया कब की हमे लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है जन्मदिन मुबारक हो पप्पा।
63) अजीज भी वो है नसीब भी वो है दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी क्यों की खुदा भी वो है और तकेदीर भी वो है।
64) मेरी पहचान से आप से पापा क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो मेरे प्यारे पापा को जन्मदिन की ढैर सारी शुभकामनाये।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, Happy Birthday In Hindi के लिए यह क्लिक करे।
Birthday Shayari In Hindi For Father

65) पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया शतरंज की उस जीत को मैं अब तक समझ पाया। ❤ हैप्पी बर्थडे माय डिअर पापा ❤
66) आज भी याद आतें है बचपन के वो दिन जब उगली मेंरी पकड कर आप ने चलना सिखाया इस तरह जिन्दगी में चलना सिखाया कि जिन्दगी की हर कसौटी पर आपको अपने करीब पाया। ❤जन्मदिन मुबारक पापा ❤
67) हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा मेरे लिये खुशिया लाते हैं मेरे पापा जब कभी मे रुठ जाती हूँ तो मनाते हैं मेरे प्यारे पापा ❤हैप्पी बर्थ डे पापा ❤
68) उसकी रातें भी जग कर कट जाती हैं परिवार के सपनों के लिए कितना भी मजबूर हो पिता पर हमारी जिंदगी में इक ठाठ लिए रहता है।
69) मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत ही है मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत ही है पापा किसी खुदा से कम नही होते हैं! क्योकि मेरी ज़िन्दगी की खुशी पापा की बदोलत ही हैं। ❤जन्मदिन मुबारक पापा ❤
70) न रात दिखाई देती है, न दिन दिखाई देते हैं पिता को तो बस परिवार के हालात दिखाई देते हैं। ❤हैप्पी बर्थ डे पापा ❤
71) धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई दी है जिन्दगी को तरस के खुदा ने उनकी तस्वीर बनाई हैं हर दुख वो बच्चों के खुद पर वो सह लेतें है खुदा की उस जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है।
72) कमर झुक जाती है बुढापे में उसकी सारी जवानी जिम्मेदरियों का बोझ ढोकर खुशियों की ईमारत खड़ी कर देता है पिता अपने लिए बुने हुए सपनों को खो कर।
73) पिताजी हैं मेरे होठों की हंसी पिताजी हैं मेरी आंखों को खुशी वो किसी भगवान से कम नहीं पिताजी हैं उनकी ही छवि। ❤हैप्पी बर्थ डे पापा ❤
Happy Birthday Shayari Image | जन्मदिन मुबारक शायरी के लिए यह क्लिक करे।
Birthday SMS for Father In Hindi

74) पापा मिले तो मिला हैं प्यार मेरे पापा मेरा हैं संसार खुदा से मेरी इतनी सी बस हैं दुआ मेरे पापा को मिले सभी खुशियाँ अपार ये मेरी पहचान सिर्फ आप से है पापा आप बेहतर जानते हो की मैं आपका हूँ साया वैसे तो पिता जैसा कोई नहीं है लेकिन जो आप नहीं होते तो मैं एक कदम न चल पाता। ❤जन्मदिन मुबारक पापा ❤
75) बिना बोले ही मेरी मांग जान जाते हैं मेरे पापा, मेरा हर हाल जान जाते हैं हैप्पी बर्थडे पापा।
76) उसके लफ्जों को कभी गलत मत समझना कि उसके हर अलफ़ाज़ में एक गहराई होती है न समझना उसकी हरकतों को अपने लिए परेशानियाँ तुम तुम्हारे लिए तो पिता ने दिल में एक दुनिया बसाई होती है।
77) चंदा ने पूछ लिया तारों से तारों ने पूछ लिया हज़ारों से सबसे प्यारा कौन है पापा हैं मेरे पापा।
78) खुदा से मेरी छोटी-सी गुजारिश है लगानी एक सिफारिश है जीवन में खुशियां ही खुशियां मिले आपको इतनी सी मेरी ख्वाइश है। ❤हैप्पी बर्थ डे पापा ❤
79) पिता वो है जो आपको गिरने से पहले थाम लेता है लेकिन आपको ऊपर उठाने की बजाय आपके कपडे झाड़ता है और आपको फिर से कोशिश करने के लिए कहता है। ❤जन्मदिन मुबारक पापा ❤
80) नसीब वाले होते जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं जिद पूरी हो जाती हैं सब घर में पिता का साथ होता है।
81) पापा मुझे भूल न जाना गलतियां मेरी, दिल पे मत लेना भूल हो जाती है मुझ नादान से अपनी बेटी को हमेशा गले लगाना। ❤हैप्पी बर्थ डे पापा ❤
82) उनके साथ रिश्ता न्यारा है, उनका प्यार भी निराला है पापा-बच्चे जैसा कोई रिश्ता नहीं, यही सबसे प्यारा है जन्मदिन की खूब बधाई पापा।
83) दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है।
Happy Birthday Shayari Sms | Janamdin Mubarak के लिए यह क्लिक करे।
Happy Birthday Wishes In Hindi For Father

84) पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं कह दो एक बार अपनी जान आपके नाम कर दूं आपनें ही तो इन सासां को जिन्दगी दी है आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है। ❤जन्मदिन मुबारक पापा ❤
85) पापा हैं मेरे मोहsब्बत का नाम पापा को हज़ारों बार सलाम कर दे फ़िदा वो अपनी ज़िन्दगी आए जब कभी बच्चों के काम। ❤हैप्पी बर्थ डे पापा ❤
86) हँसते हंसाते हैं मेरे पापा मेरे लिये खुशिया लाते है मेरे पापा जब मे रुठ जाती हूँ तो मनाते है मेरे प्यारे पापा परी हूँ मैं पापा की और मेरे सबसे प्यारे दोस्त है पापा।
87) गुस्सा नहीं, फिक्र है उनकी आंखों में यह दुनिया बड़ी जालिम है, यह खबर है उनकी आंखों में हैप्पी बर्थडे डैडी ।
88) पापा आप मेरे एक पिता होने के अलावा मेरे अच्छे दोस्त है आपको आपके जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो।
89) हाथ वो सर पर रखें तो आशीर्वाद बन जाता है उनको रुलाने वाला जल्लाद बन जाता है माता-पिता का दिल कभी न दुखाना दोस्तो उनकी तो जूठन भी प्रसाद बन जाती है।
90) मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए सब कुछ सेहन कर जाते है मेरे पापा। ❤हैप्पी बर्थ डे पापा ❤
91) खुशियों से भरा हर पल होता है ज़िदगी में सुनहरा हर कल होता है मिलती है कामयाबी उन को ही जिनके सर पर पिता का हाथ होता है।
92) पूरा घर बिखर जाता है मां के बिना और पूरी दुनिया ही बिखर जाती है पापा के बिना मेरी दुनिया को हैप्पी बर्थडे।
93) नींद अपनी भुला के सुलाया हैं हमको आंसू अपने गिरा के हंसाया हैं हमको गोद में लेकर झुलाया हैं हमको जीवन की हर खुशी से मिलाया हैं हमको।
94) मैं क्या छिपाऊ उनसे मेरी हंसी खुशी वो सब जानते है वो है पापा मेरे जो मुझसे बेहतर मुझे जानते है। ❤जन्मदिन मुबारक पापा ❤
Birthday Quotes for Father In Hindi

95) उंगली पकड़ कर चलना सिखाया हैं हमको अपनी नींद देकर चैन से सुलाया हैं हमको अपने आंसू छिपाकर हंसाया हैं हमको कोई दुख ना देना ऐ खुदा कभी उनको ले लेना जान मेंरी जो कभी रूलाया हो उनको। ❤ हैप्पी बर्थडे माय डिअर पापा ❤
96) खुशी का हर लम्हा पास होता है जब पिता साथ होता है।
97) थककर भी कभी सोते नहीं बच्चों की खुशी के लिए पापा रोते नहीं। ❤हैप्पी बर्थ डे पापा ❤
98) जिससे सब कुछ पाया है जिसने सब कुछ सिखलाया है कोटि नमन ऐसे पापा को जो हर पल साथ निभाया है। ❤जन्मदिन मुबारक पापा ❤
99) मै कहती आयी हूँ बचपन से हर चीज दिला दो खाना नहीं खाउंगी मुझे बस आखिरी बार दिला दो मुझे रोते देख पापा आप भी पिघल जाते हैं अगले दिन का वादा करके अगले दिल जरूर ले आते हैं।
100) जिस दिन लोग कहे बेटा बाप जैसा है वो मेरी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी उपलव्धि होगी। ❤जन्मदिन मुबारक पापा ❤
101) उनका साथ मिल जाता है, तो खुशी मिल जाती है पापा का प्यार मिल जाता है, तो हंसी खिल जाती है। हैप्पी बर्थडे टू यू पापा।
101) परिवार के चेहरे पे ये जो मुस्कान हसती है पिता ही है जिसमे सबकी जान बस्ती है।
102) मैं बहुत हूँ खुशकिस्मत की खुदा से पायी है दौलत बाप दरवाज़ा तो माँ के क़दमों तले होती है जन्नत पापा ने ऊँगली पकड़कर सिखाया चलना मुझे हमेशा खुश रहना और सबसे प्यार करना यही है मेरी आदत। ❤हैप्पी बर्थ डे पापा ❤
103) बार बार यह दिन आए बार बार यह दिल गाए पापा जिए हजारों साल यह है, मेरी आरजू हैप्पी बर्थडे टू यू पापा।
104) जो भूले से भी न भुला सके प्यार वो मेरे प्यारे से पापा का हैं प्यार दिल में जिसके मैं हूँ वो है मेरा संसार।
105) प्यार से गोद में उठाते हैं हर खुशी की वजह बन जाते हैं। ❤जन्मदिन मुबारक पापा ❤
Happy Birthday Wishes For Father in English

106) I just want to see you happy dad be always happy and keep smiling like this…happy birthday papa
107) ❤Dad, you are my hero my role model the man who I look up to and dream to become ❤Happy birthday Dad❤
108) Your guidance always helped in my bad ❤ situations thanks for being there always for me…❤ happy birthday❤
109) I don’t know how and why but I know I’ve made you cry Forgive me coz I didn’t mean to dad there’s no one I love more than you
❤Happy birthday papa❤
Happy Birthday Wishes Papa

110) I have got the best friend as well as my dad happy birthday dad you gave me everything in my life. ❤happy birthday father❤
111) I feel stronger just knowing that my dad believes in me and I feel blessed knowing that he loves me more than anything else in the whole worldl…❤Happy birthday dad❤
112) I am the princess of your Dad you always treat melike I am the world’s princess. ❤happy birthday papa❤
Birthday Quotes For Father

113) I ❤ feel that I am the luckiest person in the whole world to be raised by such a caring, protective and providing father You are the coolest dad, ever
❤Happy Birthday❤
114) Papa plays every duty, pays his debt throughout his life For one of our happiness, we forget our happiness…❤Happy birthday dad❤
115) I ❤ you, my support, my guide My Dad I wish you a very happy and sweet birthday May you have a sweet and joyful life ahead
116) How much you mean to me Because you are always Thought about in such a special way And do so much to brighten any day ❤Wish you a Happy birthday dad❤
Birthday Wishes In Hindi for father, Status, Quotes पापा को जन्मदिन की शुभकामनाएं
दोस्तों आप भी Happy Birthday Wishes For Father In Hindi में से जो आपको सबसे बेस्ट लगे उसे चुनकर अपने पिता को जन्मदिन की शुभकामना और ढेर सारा प्यार भेज दीजिये ताकि आपके पिता के लिए भी ये दिन यादगर बन जाए और वो आपसे खुश हो जाये। उम्मीद है की आपको हमारी ये पोस्ट Happy Birthday Quotes For Father In Hindi आपको पसंद आयी होगी अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आये तो इसे ज्यादा से ज्यादा Facebook, Instagram और Whatsapp पर जरूर शेयर करे।