Eid Mubarak Wishes Images, Messages, Shayari, Quotes In Hindi : मुस्लिम समुदाय में ईद बहुत बढ़ा और खास त्यौहार होता है ईद रमजान के तीस रोजे रखने के बाद तथा रोजे की खुशी में मनाई जाती है यह ईद मीठी ईद होत्ती है और तीस रोजे खत्म होने के बाद चाँद दिखने के इक दिन बाद में मनाई जाती है।
यह भाई-चारे का त्यौहार होता है ईद के दिन बढे लोग छोटे बच्चो को ईदी देते है बच्चो को ईदी को लेकर बेसब्री से की खुसी होती है। और ईदी कब मिलेगी इस का इंतजार करते है इस दिन बढे और छोटे एक दूसरे से गले मिल कर ईद मुबारक कहते है और पुराने गीले शिकवे दूर किये जाते है। और बहुत पियर मोहब्बत के साथ एक दूसरे के घर खीर और सेवैइया खाने जाते है आप ईद की मुबारक की बहुत बहुत बधाई, शायरी, इमेजेज, फोटो अपने चाहने वाले, दोस्तों, रिश्तेदारों को सोशल मीडिया के जरिये भेज कर ईद की मुबारक की बधाईया भेजे।
Happy Eid Ul Fitr Wishes in Hindi
🎉🌙मुबारक हो आप को खुदा की दी यह जिंदगी🎉🌙
🎉खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी🎉
🎉गम का साया कभी आप पर ना आए दुआ है🎉
🎉🌙यह हमारी आप सदा यूंही मुस्कुराए🎉🌙
यह भी जरूर पढ़े : ईद पर निबंध | Essay On Eid Ul Fitr in Hindi
🎉🌙खीर शकर सिवैयां पकाने की धूम है🎉🌙
पीरो को नेअमते खाने की धूम है,
लड़कों को ईदगाह के जाने की धूम है,
ऐसी न शब्बरात न बक़रीद की खु़शी,
🎉🌙जैसी हर एक दिल में है इस ईद की खु़शी!🎉🌙
यह भी जरूर पढ़े : Love Shayari Best In Hindi – प्यार भरी शायरी हिंदी में
🎉🌙मुबारक हो आप को खुदा ने दे यह जिंदगी🎉🌙
खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर ना आए,
🎉🌙दुआ है यह हमारी आप सदा यूंही मुस्कुराए!🎉🌙
यह भी जरूर पढ़े : Happy Birthday Wishes For Brother In Hindi | भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं
🌙रात को नया चांद मुबारक🎉
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक
🎉🌙और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक!🎉🌙
नजर का चयन दिल का सुरूर होते हैं,
कुछ ऐसे लोग जहां में जरूर होते हैं,
सदा चमकाता रहे ईद का त्यौहार,
करीब रहकर भी हमसे जो दूर रहते हैं!!
Eid Mubarak Wishes, Images In Hindi
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई दुख और गम न हो,
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक!!
Eid Mubarak Wishes, Messages Shayari
काश हम एक SMS होते,
बस एक क्लिक में आपके पास होते,
माना कि आप हमें डिलीट कर देते,
लेकिन कुछ देर के लिए तो हम आपके पास होते,
और भारी खुशी से कहते ईद मुबारक!
ईद का त्योहार आया है, खुशियां अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया हैं,
देखों फिर हमारा ईद का त्योहार आया है!
रमजान ईद चांद से भी ज्यादा रोशन हो आपको,
आपका हर एक दिन का रोजा हो प्यार से भरा,
अल्लाह कबूल करें आपकी हर नमाज और सभी, मन्नतें यही दुआ करते हैं,
अल्लाह से हम आपकी!
🎉🌙ईद आई तुम न आए क्या मजा है ईद का,
ईद ही तो नाम है इक दूसरे की दीद का!🎉🌙
यह दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन,
बाकी ना रहे आपको कोई गम ईद के दिन,
आपके आंगन में उतरे हर रोज खुशियां भरा चांद,
और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन!🎉🌙
Eid Mubarak Messages Shayari, Status In Hindi
चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हमारी दुआ है ईद पर वो पूरी हो जाए!!
आपने क्या सोचा 🎉🌙SMS नहीं आएगा,
सोचा यह दोस्त आप को यूं ही भूल जाएगा,
यह तो आदत है हमारी सताने की,
वरना इतना प्यारा दोस्त ईद पर कौन बुलाना चाहेगा!
समुद्र को उसका किनारा मुबारक,
चांद को सितारा मुबारक,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक,
आपको और आपके परिवार,
को ईद का त्योहार मुबारक!
Eid Mubarak Wishes Images Hindi
आज से अमीर गरीब के फैसले ना रहे,
हर इंसान एक दूजे को अपना भाई कहें,
आज सब कुछ भूल के आ गले लग जा,
मुबारक हो तुझे यह ईद-उल फितर!
तुम वो दुआ हो जिसके मांगने के बाद,
यह दुआ भी मांगी जाती है के,
यह किसी और के हक में कबूल न हो!
सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद!
चांद से रोशन हो त्योहार तुम्हारा,
खुशी से भर जाए आंगन तुम्हारा,
हर शिकायत हो दूर तुम्हारी,
बस यही है दुआ हमारी,
आप सभी को तहेदिल से ईद मुबारक!
हले के ईद की शाम हो जाए,
मेरा SMS औरों की तरह आम हो जाए,
सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए,
और ईद विश करना आम हो जाए,
ईद मुबारक!🎉🌙
Happy Eid Mubarak SMS, Shayari, Status, Quotes
हर मंजिल आपके पास आ जाए,
हर दुःख दर्द आपसे दूर हो जाए,
इस ईद पर यही दुआ है हमारी,
आप पर खुशियों की बौछार हो जाए!
आगाज ईद है अंजाम ईद है,
सच्चाई पर चलो तो हरदम की है,
जिसने भी रोजे रखे उन सबके वास्ते,
अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है!
चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको!
ईद का त्यौहार आया है,
खुशियों अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है
देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है!
Eid Mubarak Wishes Images
ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना,
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना,
जब देखें वो तुझे तो,
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना!
सूरज ने भेजी है रोशनी किरणों में,
फूलों ने भेजी है महक हवाओं में,
आप ईद के चांद से जगमगाए रहे हैं,
दे असर इतना खुदा हमारी दुआओं में!
रमज़ान में ना मिल सके,
ईद में नज़रें ही मिला लूं,
हाथ मिलाने से क्या होगा,
आज तो गले से लगा लूं!
लो आ गई चांद रात,
साथ है तारों की बारात,
जगमगाया है हर घर आंगन,
संघ लाई है खुशियों की सौगात!
कोई इतना चाहे हमें तो बताना,
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना,
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा,
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना!!
Happy Eid Fitr Shayari, Status, Quotes In Hindi
आज के दिन क्या घटा छाई है,
चारों ओर खुशियों की फिजा छाई है,
हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को,
तुम भी कर लो खुदा की बंदगी आज ईद आई है!
आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी,
करदे माफ़ हम लोगो की सारी नाफरमानी,
ईद का दिन आज आया,
चलो मिलके करें यही वादा,
कुरान की दिखाई सही राह पर हम चलेंगे सदा!!
यह भी जरूर पढ़े :-
- Miss You Shayari, Miss You Shayari Image, Yaad Shayari Hindi
- Sad Shayari In Hindi Font, Sad Feeling, Sad Love
- Love Shayari Best Hindi, Do Dilo Ke Mail