Category: टेक्नोलॉजी

Sandes App (GIMS) क्या है? Sandes App को Android में कैसे Download करे, Sandes App Govt of India Download Link और Uses
Sandes App क्या है? और App Download करने के बाद प्रोफाइल, स्टेटस, मैसेज कैसे भेजे यह सब जाने हिंदी में..
“Indian Sandes App” (देसी ऐप) क्या है?
Sandes App (GIMS) क्या है?
संदेश ऐप (Sandes App) भारत सरकार द्वारा लांच किया गया एक सोशल मीडिया Messaging ऐप है इसका उपयोग वाट्सप्प ऐप की तरह ही किया जाएगा। जो काम हम वॉट्सएप्प में करते है, वही सभी काम अब हम सन्देश ऐप में भी कर सकते है। जैसे – किसी को भी फोटो, वीडियो, Contact या Document भेजना और ऑडियो कॉल, वीडियो कॉल भी बहुत आसानी से कर सकते है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर आता है। नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर द्वारा तैयार किया गया ऐप संदेश एप्लीकेशन है। पहले इस ऐप का उपयोग करने की अनुमति केवल कुछ ही सरकारी कर्मचारियों को ही दी गई थी। लेकिन परीक्षण पूर्ण होने के बाद अब इसे आम आदमी भी इस ऐप का उपयोग कर सकता हैं।

इंडियन संदेश ऐप किसने लॉन्च किया?
हिंदी संदेश ऐप को 2020 में केंद्रीय मंत्री रविशंकर जी द्वारा लॉन्च किया गया। उन्होंने यह जानकारी दी है की यह ऐप व्हाट्सप्प से भी बेहतरीन तरीके से काम करेगा। इस ऐप पर यूजर को साइन अप, ओटीपी, प्राइवेसी पॉलिसी आदि कई सारी सुविधा भी उपलब्ध कराई जायगी। इस मैसेज ऐप को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपयोग किया जा सकता है।
संदेश ऐप की खूबियों और फीचर्स (Quality Feature in Sandes app) –
- संदेश ऐप को कोई भी यूजर आसानी से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
- Sandes (संदेश ऐप) में यूजर को प्राइवेसी पॉलिसी भी बहुत आसानी से मिल जायगी।
- संदेश ऐप व्हाट्सअप की तरह दिखता है, यह तिरंगे के तीन रंगों से बना हुआ है और इस एप्प के बीच में एक अशोक चक्र का चिन्ह बनाया गया है।
- इस ऐप के माधयम से स्वदेशी एप्प को प्राथमिकता मिलेगी और भारत आत्मनिर्भर बनेगा।
- संदेश ऐप की विशेषताएँ –
- यह भारत सरकार द्वारा भारत में बनाया गया Made In India ऐप है।
- Sandes ऐप स्वदेशी है। स्वदेशी होने के कारण आपका डेटा भी सुरक्षित रहेगा और बाहर नही लीक होगा।
- यह ऐप NIC नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (National Informatics Centre) के अंतर्गत कार्य करेगा।
- इस ऐप को एंड्राइड और आई ओ एस प्लेटफार्म पर ही उपयोग किया जा सकेगा।
- संदेश ऐप को मोबाइल नंबर और ओ टी पी द्वारा ही लोग इन कर सकते है।
संदेश ऐप कैसे डाउनलोड करें ( Sandesh App download) –
Sandesh apk download करना सीखे…
सबसे पहले संदेश ऐप को डाउनलोड करने के लिए यूजर के पास ऐंड्रोइड मोबाइल फ़ोन होना आवश्यक है। यह ऐप अभी गूगल प्ले स्टोर पर फ़िलहाल के लिए नहीं आया है। लेकिन आप इस ऐप को इस की ऑफिसियल वेब से डाउनलोड कर सकते है। SANDESH APP DOWNLOAD करना चाहते है तो उसके लिए यहाँ क्लिक करें।
1. अब अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल को खोले।

2. उसके बाद सर्च के विकल्प पर जाकर सन्देश ऐप सर्च करें।

3. अब पहले नंबर पर ही गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया का सन्देश ऐप वेबसाइट का लिंक आपके सामने दिखेगा उसे ओपन करे।

4. यह संदेस ऐप एप्पल यूजर और एंड्राइड यूजर दोनों के लिए उपलब्ध है अगर आपएंड्राइड यूजर है तो पहले वाले डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करे।

5. उसके बाद सन्देश ऐप आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जायगा
अब आप सन्देश ऐप में रजिस्ट्रेशन कर के यूजर एप्प का उपयोग कर सकते हैं।
अकाउंट कैसे बनाएं, उसके उपयोग (How to create account and Uses of Sandes App) –
दोस्तों जब आप अपने स्मार्टफोन में संदेश ऐप को डाउनलोड कर लेते है तो उसके बाद इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपना अकाउंट इसमें बनाना होगा तब ही इस ऐप का आप उपयोग कर सकेंगे। हमने आप को कुछ सेटप्स के साथ समझाने के कोशिस की है आशा करते है की आप को समझ में आसानी से आ जायेगा। अब आप नीचे दिए गए आसान से स्टेप को फॉलो करे –
Step No 1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में सन्देश आप को डाउनलोड करने के बाद इस ऐप को ओपन करे।
Step No 2. अब इस ऐप को ओपन करने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर दे।
Step No 3. अब आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा अब आपको उस कोड को दर्ज करके वेरीफाई करना होगा।
Step No 4. ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको अपने प्रोफाइल बनानी होगी, उसे बनाने के लिए आपसे सम्बंधित कुछ आवश्यक जानकारियां आपको भरनी होगी।
Step No 5. उसके बाद आपको एप्लीकेशन द्वारा मांगे जा रहे परमिशन को अलाव करना है।
Step No 6. अब आप कुछ अन्य सेटिंग भी कर ले इसके बाद संदेश ऐप के अंदर आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाता है । अब इसे आप आसानी से उपयोग कर सकते है।
संदेश ऐप और व्हाट्सएप में अंतर (Sandes App VS Whatsapp) –
संदेश ऐप पूर्ण रूप से स्वदेशी ऐप है जिससे हमें हमारी प्राइवेसी की सुरक्षा बनी रहती है और और हमारे देश का डाटा कहीं बाहर लिक नहीं होता है । इसीलिए हमे इसका उपयोग करना चाहिए हमआपको संदेश ऐप और व्हाट्सएप में अंतर बता रहे है जो निम्नलिखित है –
- Sandes App: संदेश ऐप पूर्ण रूप से स्वदेशी है और इसे भारत सरकार ने ही लॉन्च किया है
- WhatsApp: जबकि व्हाट्सएप विदेशी अप्प है।
- Sandes App: में हम हमारा अकाउंट मोबाइल नंबर के साथ साथ ईमेल आई- डी के द्वारा भी बना सकते है।
- WhatsApp: जबकि व्हाट्सप्प में हम केवल मोबाइल नंबर के द्वारा ही बना सकते है।
- Sandes App: संदेश ऐप में आप वेरीफाइड अकाउंट देख सकते है।
- WhatsApp: जबकि यह फीचर व्हाट्सएप में हमें देखने को नहीं मिलता है।
Sandes app 500MB Photos & Video sharing capacity इस एप्लिकेशन से
- Sandes App: संदेश ऐप में आप लगभग 500 एमबी तक के फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं।
- WhatsApp: जबकि व्हाट्सएप में हम केवल 16 एमबी तक के फोटो और वीडियो ही शेयर कर पाते हैं।
- Sandes App: संदेश ऐप में हम अपने डाटा का बैकअप ले सकते हैं और उस डाटा को हम अपनी इच्छानुसार कही भी स्टोर करके रख सकते हैं इसके अलावा हम अपनी चैटिंग का बैकअप भी संदेश ऐप के जरिए ई-मेल पर ले सकते हैं।
- WhatsApp: जबकि यह फीचर हमें व्हाट्सएप के अंदर नहीं मिलते हैं।
- Sandes App: संदेश ऐप में जब हम अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को अपडेट करते है तो हमारा सारा चैट और डाटा सुरक्षित रहता है और डिलीट नहीं होता।
- WhatsApp: जबकि यह कार्य व्हाट्सएप में करने पर सारा चैट और डाटा डिलीट या क्लियर हो जाता है।
- Sandes App: संदेश ऐप में प्राइवेसी की सुरक्षा व्हाट्सएप के मुकाबले में दुगनी है सन्देश अप्प एनआईसी के अंतर्गत आने के कारण इसमें यूजर का डाटा बाहर लिक नहीं होता और सन्देश अप्प डाटा सुरक्षित रखने की गारंटी देता है।
- WhatsApp: जबकि व्हाट्सएप में डाटा लिक होने का डर लगा रहता है।
Government Instant Messaging Systam (GIMS) एनआईसी (NIC) ने संदेश ऐप को क्यों लॉन्च किया है –
भारत में विदेशी अप्प को बढ़ावा मिलने के कारण भारतीय लोगो के डाटा को सुरक्षित रखना मुश्किल हो रहा था, जिसकी वजह से भारत सरकार को ऐसा अप्प बनाने की आवश्यकता महसूस हुई जिससे लोग सुरक्षित और सुनिश्चित काम कर सके।
जब मार्च 2020 में Covid-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की तो सभी लोग घर से ऑनलाइन रहकर काम करने लग गए जिसके कारण डाटा की सुरक्षा अतयंत मत्वपूर्ण हो गई।
सुरक्षा मामलों को देखते हुए अप्रैल 2020 में गृह मंत्रालय ने आधिकारिक संचार के लिए ज़ूम (Zoom) जैसे प्लेटफार्मों के उपयोग से बचने के लिए सभी सरकारी कर्मचारियों को जूम के खिलाफ सुरक्षा और गोपनीयता चिंताओं के बारे में एक सलाह पोस्ट की थी। कुछ समय बाद एनआईसी ने ऐप का पहला संस्करण जारी किया, इसमें बताया गया था की ऐप का प्रयोग केंद्र और राज्य सरकार के दोनों अधिकारियों द्वारा “इंट्रा और inter-organisation communication के लिए किया जा सकता है।
आरम्भ में ऐप के उपयोग केवल एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए लॉन्च किया गया था परन्तु उसके बाद इस अप्प को iOS उपयोगकर्ताओं के लिए भी जारी कर दिया गया था।
भारत सरकार का इस ऐप को लॉन्च करने का सबसे बड़ा कारण स्वदेशी ऐप को बढ़ावा देना है ताकि भारतीय लोगो को अपने डाटा के लिए सुरक्षा प्रदान की जा सके।
Sandes App FAQ –
Government of India (भारत सरकार)
Sandes App (संदेश ऐप)
Yes/हां
By downloading the APK File file (APK File डाउनलोड करके)
आखरी शब्द –
संदेश ऐप पूर्ण रूप से स्वदेशी ऐप है जिससे हमें हमारी प्राइवेसी की सुरक्षा बनी रहती है और और हमारे देश का डाटा कहीं बाहर लिक नहीं होता है। इसीलिए हमे इसका उपयोग करना चाहिए हमने आप स्वदेशी ऐप के बार में विस्तार से जानकारी प्रदान की है यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों और अपने परिजनों के साथ भी शेयर कर सकते है ताकि देश को स्वदेशी ऐप का उपयोग करने से सुरक्षा प्राप्त हो सके अगर इस लेख से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं।
यह भी जरूर पढ़े :-

फ्री में वेबसाइट या ब्लॉग कैसे बनाये और उसमे लव स्टोरी कैसे लिखे?
website Blog Kaise Banaye जाने हिंदी में, जी हा दोस्तों फ्री में वेबसाइट या ब्लॉग पर अपनी लव स्टोरी लिख सकते है फ्री में वेबसाइट या ब्लॉग कैसे बनाये और उसमे लव स्टोरी कैसे लिखे?इस के बारे में हम आपको पूरी जानकारी हिंदी में देंगे। बहुत लोग अपनी लव स्टोरी को अपने लफ्जो में लिख कर या वीडियो के रूप में बताना चाहते होंगे। लेकिन उन है या तो कोई पललेटफोर्म मिल नहीं रहा होगा या उन्हें उसके बारे में जानकारी नहीं होंगी, तो आज हम इसी की जानकारी देने वाले है।
क्या हम अपना लव स्टोरी गूगल में लिख सकते हे?
बहुत से प्लेट फॉर्म है, जहाँ आप अपनी लाइफ में गुजरे हुवे पलो को शेयर कर सकते है। वे गुजरे हुवे पल और टॉपिक या स्टोरी किसी भी बारे में हो सकती है। जैसे की :-
Types Of Story :- हम समझने के लिए मुख्य रूप से 5 भागो में बाट देते है वैसे बहुत टाइप्स हो सकते है।
- लव सटोरी
- सैड स्टोरी
- सफलता की स्टोरी
- असफलता की स्टोरी
- जीवन के यादगर पल
आज के समय में गूगल में अपने आप को पस्तृत करने के बहुत से ऑप्शन और टाइप्स उपलब्ध है, जैसे की वेबसाइट, ब्लॉग, सोशल मीडिया आदि से अपनी पहचान और पैसा कमाया जा सकता है। यह आप सभी भी अच्छी तरह से जानते होंगे। इस में चार्जित पलेटफोर्म यह है।
- वेबसाइट या ब्लॉग (Website/bolg)
- यूट्यूब वीडियो (YouTube Video)
- सोशल मीडिया (Social Media)
हम अपनी लव स्टोरी गूगल में कैसे लिखे?
अब सबसे महत्वपूर्ण बात हम लिखे कैसे तो हम यही बताने जा रहे है, वेबसाइट या ब्लॉग कैसे बनाये और ब्लॉग में लव स्टोरी कैसे लिखे और उस में इसे ध्यान से समझये। सब से पहले बात करेंगे की हम अपनी वेब साइट या अपना ब्लॉग कैसे बनाये। इस से पहले जानेगे ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है।
वेबसाइट और ब्लॉग में क्या अंतर है।
- वेबसाइट :- वेबसाइट वह होती है, जो ब्रांड को प्रमोट या हाइलाइट करती है। जिसमे कुछ पेजेज होते है और उनमे किस प्रोडक्ट, सर्विस को प्रमोट किया जाता है। वेबसाइट का डिज़ाइन ब्रांड को इंगित करता है और इसमें बदलाव न के बराबर किया जाता है।
- ब्लॉग :- ब्लॉग में दैनिक रूप से जानकारी अपडेट होती है वैसे यह ब्लॉग चालने वाले पर निर्भर करता है।
Blog Kaise Banaye Step By Step In Hindi

वेबसाइट/बोल्ग यह दो टाइप्स से बनायीं जा सकती है, पैसे देकर या फ्री में, वैसे हम फ्री में वेबसाइट/ब्लॉग कैसे बनाये इस के बारे में हम सीखेंगे। ताकि आप अपनी स्टोरी गूगल में फ्री लिख सके। गूगल पर दो टाइप्स से वेबसाइट/ब्लॉग बना सकते एक Google Site पर दूसरा ब्लागस्पाट पर, ब्लागस्पाट पर फीचर्स, टूल और डिज़ाइन अच्छे उपलध है और इसे अच्छे से कस्टमाइज़ किया जा सकता है।इसी को ब्लॉग बनाने के लिए बहुत ज्यादा किया जाता हे Google Site का उपयोग ब्लॉग के लिए नहीं किया जाता है। यह वेबसाइट के लिए बहुत उपयुक्त हैं।
तो जाने ब्लागस्पाट पर वेबसाइट/ब्लॉग बनाने के बारे में, अगर आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ रहे तो जरूर आप “ब्लागस्पाट” वेबसाइट/बोल्ग बना सकते है अगर फिर भी कोई प्रॉब्लम आ रही तो हमें बताये हम आप की वेबसाइट/बोल्ग बना ने में मदत करेंगे।
ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये जाने हिंदी में
वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के लिए हमारे बाताए अनुसार सेटप्स को पढ़ने के साथ ही करते रहे ताकि आप कोई सेटप मिस नहीं कर सके या फिर आप को जो ज्यादा अच्छा लगे उसे फॉलो करे, चलो आगे बढ़ते है सब से पहले आप कंप्यूटर या लैपटॉप में गूगल को ओपन करिये यदि आप के पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तो कोई गबराने वाली बात नहीं है यह सब सेटप आप मोबाइल में भी कर सकते है मोबाइल में Google Chrome वेब ब्राउज़र को ओपन करिये नहीं है तो डाउनलोड कर लीजिये और सेटप फॉलो करे। वैसे यह सब नॉर्मल ब्राउज़ में भी कर सकते हे
Step 1. गूगल को ओपन करने के बाद उसमे www.blogger.com टाइप कीजिये या हमारे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के भी सीधे वहा पहुंच सकते है।
Step 2. ब्लॉगर पर जाने के बाद इस पर लॉगिन करने के लिए SIGN IN पर क्लिक करे और इस में अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे।

ब्लॉगर पर टाइटल कैसे बनाये
Step 3. आप के सामने Create a new Blog का बॉक्स दिखेगा आप जिस टॉपिक पर लिखना चाहते है उसे Title में नाम दे और यह आप के ब्लॉग का नाम होगा जैसे हमारा Title है MY Love Story फिर इस पर Love Story के बारे में ही जानकारी शेयर की जाएगी। फिर NEXT पर क्लिक करे।

Step 4. अगले स्क्रीन में आप को अपने ब्लॉग का यूनिक नाम टाइप करे अगर आप ने जो नाम डाला हैं वह पहले किसी और ने ले रखा हैं तो वह एरर शो करेगा “Sorry this blog address is not available” तो आप कुछ ऐसा डाले जो पहले किसी ने नहीं लिया हो। फिर NEXT पर क्लिक करे।

Step 5. अगले स्क्रीन आप को Profile Name की दिखेगी जिस में आप को अपना Display Name देना होगा और उस के बाद FINISH पर क्लिक करे।

थीम कैसे सलेक्ट करे और ब्लॉग कैसे लिखें
Step 6. Theme पर क्लिक आप अपना Theme देख सकते हैं की अभी हमारी वेबसाइट या ब्लॉग की डिज़ाइन किसी दिखेगी और आप अगर दूसरा थीमे का डिज़ाइन भी सेक्लेट कर सकते हैं जो आप को अच्छा लगे। इस के लिए आप को किसी Theme को सेलेक्ट कर Apply करना हैं।अगर आप Theme Apply करने से पहले देखना चाहते की Theme का डिज़ाइन केसा हैं तो आप Preview बटन पर क्लिक करे अगर यह थीम आप को अच्छी लगे तो Apply बटन पर क्लिक करे, नीचे और भी थीम देख सकते हैं जो आप को समझ आये उस पर क्लिक कर अप्लाई कर दे।

Step 7. फिर आप New Post बटन पर क्लिक करे एक नई पेज ओपन होगा और यह पोस्ट पेज हैं जहॉ आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के अनुसार कंटेंट लिखकर का पब्लिश बटन क्लिक कर में पब्लिश कर सकते हैं जैसा की हमने इस पोस्ट में वेबसाइट या ब्लॉग टाइटल माय लव स्टोरी दिया हैं तो हम इसी के अनुसार हम यह पोस्ट लिखेंगे इस तरह आप यदि अपनी लव स्टोरी लिखना चाहते हैं तो आप इस तरह से इस बताई गई सेटप को फॉलो कर वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते है। अगर आप नये हैं तो 15 से 30 मिनट में अपना वेबसाइट या ब्लॉग लेंगे।

अब हम सीखेंगे Google Sites पर अपनी वेबसाइट कैसे बनाये?
Google Sites का उपयोग पर्सनल, वर्क या एजुकेशन वेबसाइट बनने के लिये ही किया जाता हैं जैसे की इस के नाम से जान सकते हैं। यह वेबसाइट के लिए बहुत ज्यादा बेहतर हैं।
Step 1. गूगल पर फ्री में वेबसाइट बनाने के लिए गूगल में टाइप करे www.sites.google.com फिर आप के सामने Start a new साइट लिखा मिलेगा आप जिस टॉपिक पर लिखना चाहते हैं उस से सम्बंधित Template Gallery से वेबसाइट का डिज़ाइन/टेमपलेट सेलेक्ट करे और ज्यादा Templates देखने के लिये ऊपर ऐरो(Arrow) पर क्लिक करे आप को और भी टेमपलेट नीचे दिखाई देने लगेंगे हम पर्सनल के केटेगरी से Portfolio को सेलेक्ट करेंगे।

Step 2. Enter Site Name में आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का नाम दे हम My Love Story नाम देंगे।
Step 3. नाम जहॉ लिखा हैं वह आप अपना नाम देना चाहते तो यह दे सकते हैं हम यहाँ ShayayriTalk नाम देंगे।
Step 4. Selected Work जहॉ लिखा हुआ हैं, आप अपने अनुसार बदल सकते हैं आप जिस भी बारे में बताना चाह रहे हे वह लिख सकते हैं।
वेबसाइट पर पेज कैसे बनाये
Step 5. ऊपर Header(हैडर बार) में आप तीन पेजेज दिख रहे होंगे यहा जाकर अबाउट में जाकर अपने बारे में लिख सकते हैं अगर आप अपने बारे में बताना चाहते हैं नहीं तो इस का नाम आप के अनुसार चेंज कर सकते हैं हम इस का पेज का नाम लिखेंगे पहला पियार।

Step 6. Text बॉक्स पर क्लिक कर आप अपनी लव स्टोरी को यहा लिख सकते हैं और फोटो और इमेजेज ऐड क्र सकते हैं इस में बहुतसी चीजों को जरुरत नहीं होंगी तो आप उसे डीलीट या हटा सकते हैं।
Step 7. इस के अलावा आप कुछ जोड़ना(Add) चाहते कुछ फोटो/इमेज को लगाना चाहते हे तो यहां से जोड़ सकते हैं।
ब्लॉग कैसे बनाये 2020 में यह हम ने अभी सीखा
तो दोस्तों आशा करते हैं, की आप को फ्री में अपनी वेबसाइट या ब्लॉग कैसे बनाये यह समझ में आगया होगा, और बनाने भी लग गए होंगे। आप को यह पोस्ट कैसी लगी हमें नीचे कमेंट में बताये। अगर आप को वेबसाइट या ब्लॉग बनाने में कुछ प्रॉब्लम आ रही हो या कुछ समझ में नहीं आ रहा हो तो हमें जरूर बताये और आप का कोई सावल हो तो हमें बता सकते हैं। इस पोस्ट को ज्यादा से सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि जरूरतमंद की मदत्त की जा सकते और दोस्तों बने रहे हमारे ब्लॉग के साथ आगे हम और भी बहुत अच्छी अच्छी महवपूर्ण जानकारी आप के लिए लेकर आते रहेंगे।
इसे भी पढ़े :-