Happy Raksha Bandhan Wishes: Read Happy rakhi, happy raksha bandhan wishes in hindi Images, Photos, Shayari, Quotes, Raksha Bandhan wishes for brother, Raksha Bandhan wishes for sister, Raksha Bandhan quotes for sister in hindi
1* अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है!!

2* राखी का त्योहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था!
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो
बहना बोली ‘कलाई पीछे करो, पहले रूपये हजार दो!!
Happy Raksha Bandhan Wishes
3* राखी की कीमत तुम क्या जानो,
जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो।

4* आया राखी का त्योहार, छाई खुशियों की बहार
रेशम की डोरी से बांधा एक बहन ने
अपनी भाई की कलाई पर प्यार!!
Happy Raksha Bandhan Wishes
5* दूर होके भी पास होने का ये अनूठा अहसास है
हाँ, ये मेरे भाई के स्नेह और शुभकामनाओं का ही प्रकाश है!!
6* रक्षाबंधन का त्योहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है!
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है!!

7* साथ पले और साथ बढ़े हैं हम,
खूब मिला बचपन में प्यार
इसी प्यार को याद दिलाने!
आया ये राखी का त्यौहार
**रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं**!!
8* तुम से प्यारी और न्यारी कोई नहीं
लड़ती हो, झगड़ती हो, डाँटती हो!
हक़ जमाती हो
पर ख्याल भी रखती हो तुम मेरा बहना!!
9* साथ पले और साथ बढ़े हैं हम
खूब मिला बचपन में प्यार!
इसी प्यार को याद दिलाने
आया ये राखी का त्यौहार!!
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें

10* याद है हमारा वो बचपन, वो लड़ना
– झगड़ना और वो मना लेना
यही होता है भाई – बहन का प्यार!
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है
रक्षा बंधन का त्योहार!!
11* बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता!
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता!!
13* चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार!
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार
मुबारक हो आपको अनोखा राखी का त्योहार!!
Happy Raksha Bandhan Wishes

14* मन को छु जाती है तेरी हर बात
आँखों से पढ़ लेती हो दिल के जज्बात!
बाँध कलाई पर राखी हर लेती हो हर दुःख
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई!!
15* कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी!
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी
बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी!!
16* ये लम्हा कुछ ख़ास हैं
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं!
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं!!
यह भी जरूर पढ़े: