Rose Day Love Messages In Hindi

🌹आज गुलाब दिवस है
सोचा कि तुम्हें एक गुलाब भेजूँ लेकिन
कैसे कहूँ कि तेरी अहमियत मेरी जिंदगी
तो जैसे मेरा एक जीता-सा ख्वाब हो
तेरी आवाज, तेरी बात और तेरी पहलू
क्या कहूँ इतनी खूबसूरत की जैसे एक गुलाब हो
अब गुलाब को कैसे गुलाब भेजूँ🌹
🌹चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह🌹
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह
🌹अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह🌹
🌹तलाश करो कोई तुम्हें मिल जाएगा
मगर हमारी तरह तुम्हें कौन चाहेगा
जरूर कोई चाहत की नजर से तुम्हें देखेगा
मगर आँखें हमारी कहाँ से लाएगा🌹
🌹बड़े ही चुपके से भेजा था🌹
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब
कम्बख्त उसकी खुशबू ने
🌹सारे शहर में हंगामा कर दिया🌹
Happy Rose Day

🌹फूल खिलता रहे जिंदगी की राहों में
हंसी चमकती रहें आपकी निगाह में
कदम कदम पर मिले ख़ुशी ही बाहर आपको
दिल देता है ये दुआ भर भर आपको🌹
🌹…..हैप्पी रोज डे…..🌹
🌹गुलाब की खूबसूरती भी फीकी-सी लगती है🌹
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है
यूं ही मुसकुराते रहना मेरे प्यार तूँ
🌹तेरी खुशियों से मेरी साँसे-जी उठती है🌹
🌹तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ
क्या खूबसूरत-सा उपहार दूँ
कोई तुमसे प्यार गुलाब होता तो लाते
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ🌹
🌹ये लम्हा मेरी मोहब्बत से भरा है🌹
ये समा मेरी मोहब्बत से भरा है
इस गुलाब को सिर्फ गुलाब मत समझना
🌹गौर से देखना ये गुलाब मेरी मोहब्बत से भरा है🌹
Happy Rose Day My Love
Rose Day Wishes In Hindi

🌹होंठ कह नहीं सकते जो फसाना दिल का
शायद नजर से वो बात हो जाए
इस उम्मीद में करते है इंतजार रात का
कि शायद सपने में मुलाक़ात हो जाए🌹
🌹फूल मजार तक नहीं पहुंचा🌹
दामन-ए-यार तक नहीं पहुंचा
हो गया वो कफन से आजाद
🌹फिर भी गुलजार तक नहीं पहुंचा🌹
पगली तू
🌹गुलाब के फूल जैसी है जिसे में
तोड़ भी नही सकता और
छोड़ भी नही सकता🌹
🌹गुलाब से पूछो कि दर्द क्या होता है🌹
देता है पैगाम मोहब्बत का
🌹और खुद कांटो में रहता है🌹
🌹….Happy Rose Day….🌹🌹
Rose Day Shayari For Girlfriend

🌹रोज-रोज रोज डे आए, फिर तू मेरे लिए गुलाब लाये
इसी बहाने से सही, तू मुझसे मिलने तो आए🌹
🌹जब तन्हाई में आपकी याद आती है🌹
होंठों पे एक ही फ़रियाद आती है खुदा आपको हर ख़ुशी दे
🌹क्यूंकि आज भी हमारी हर ख़ुशी आपके बाद आती है🌹
हैप्पी रोज डे
🌹सोच रहे है तुमको अपना प्यार कैसे भेजे
ढूंढ के लाया हूँ जो खुशबू वो उस पार कैसे भेजे
सँजो के रखी है जो मोहब्बत अपनी इस गुलाब में
सोच रहे है वो गुलाब आपके पास कैसे भेजे🌹
रोज़ डे पर आप के विचार जरूर दे:-
Happy Rose Day Status In Hindi, Hindi Rose Day Shayari, Happy Rose Day wishes आप को किसी लगी है कमेंट कर के जरूर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।
Read also:-
- Best Valentine Day Shayari Hindi, Valentines Day Love Status, Message In Hindi
- Happy Valentines Day | Messages, Wishes, Quotes