CA Day Quotes

CA Day Quotes Images, Wishes in Hindi, Chartered Accountants’ Foundation Day

CA Day Quotes: चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए दिवस की शुभकामनाएं 1 जुलाई 2023 को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के अलावा भारत में आज ही के दिन राष्ट्रीय चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस भी मनाया जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने चार्टर्ड अकाउंट दिवस के अवसर पर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के समुदाय को बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए उन्हें देश की प्रगति में उनकी भूमिका के लिए आभार व्यक्त किया। भारत की प्रगति में इस समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका है और प्रधानमंत्री अपने अपने ट्विटर पर ट्वीट किया सीए दिवस (CA Day2022) पर सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को बधाई।

सीए दिवस का महत्व

सीए का हमारे देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है इसीलिए चार्टर्ड अकाउंटेंट को भारत में सबसे सम्मानित और बड़े विषयों में से एक माना जाता है चार्टर्ड अकाउंट दिवस भारत में चार्टर्ड अकाउंट को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है आईसीएआई इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट ऑफ इंडिया का 1 जुलाई 2023 को 74 वा स्थापना दिवस है।

CA Day Quotes

CA Day Quotes

Happy Chartered Accountants’ Day

CA day wishes quotes

सीए दिवस की शुभकामनाएं

CA Day Quotes Images

Happy CA Day

यह भी पढ़े :-

राजुला मालूशाही की प्रेम कथा, Rajula mallu Shahi

Valentine day – राजुला मालूशाही की प्रेम कथा | Rajula malusahi ki prem katha

राजुला मालूशाही की प्रेम कथा: लोक गाथाओं में गाई जाने वाली 15वीं सदी की अनोखी प्रेम कथा है राजुला-मालूशाही की। कहते हैं कुमाऊं के पहले राजवंश कत्यूर से ताल्लुक रखने वाले मालूशाही जौहार के शौका वंश की राजुला के प्रेम में इस कदर दीवाने हुए कि राज-पाट छोड़ संन्यासी हो गए। उनके प्रति राजुला की चाहत भी इस कदर थी कि उसने उनसे मिलने के लिए नदी, नाले, पर्वत किसी बाधा की परवाह नहीं की।

कत्यूरों की राजधानी बैराठ (वर्तमान चौखुटिया) में थी। जनश्रुति के अनुसार बैराठ में राजा दोला शाह राज करते थे। उनकी संतान नहीं थी। उन्हें सलाह दी गई कि वह बागनाथ (वर्तमान बागेश्वर) में भगवान शिव की आराधना करें तो संतान प्राप्ति होगी। वहां दोला शाह को संतानविहीन दंपति सुनपति शौक-गांगुली मिलते हैं। दोनों तय करते हैं कि एक के यहां लड़का और दूसरे के यहां लड़की हो तो वह दोनों की शादी कर देंगे। कालांतर में शाह के यहां पुत्र और सुनपति के यहां पुत्री जन्मी।

ज्योतिषी राजा दोला शाह को पुत्र की अल्प मृत्यु का योग बताते हुए उसका विवाह किसी नौरंगी कन्या से करने की सलाह देते हैं। लेकिन दोला शाह को वचन की याद आती है। वह सुनपति के यहां जाकर राजुला-मालूशाही का प्रतीकात्मक विवाह करा देते हैं। इस बीच राजा की मृत्यु हो जाती है।

Rajula malusahi ki prem kahani in hindi

दरबारी इसके लिए राजुला को कोसते हैं। अफवाह फैलाते हैं कि अगर यह बालिका राज्य में आई तो अनर्थ होगा। उधर, राजुला मालूशाही के ख्वाब देखते बड़ी होती है। इस बीच हूण देश के राजा विक्खीपाल राजुला की सुंदरता की चर्चा सुन सुनपति के पास विवाह प्रस्ताव भेजता है। राजुला को प्रस्ताव मंजूर नहीं होता।

वह प्रतीकात्मक विवाह की अंगूठी लेकर नदी, नाले, पर्वत पार करती मुन्स्यारी, बागेश्वर होते हुए बैराठ पहुंचती है। लेकिन मालूशाही की मां को दरबारियों की बात याद आ जाती है। वह निद्रा जड़ी सुंघाकर मालूशाही को बेहोश कर देती है। राजुला के लाख जगाने पर भी मालूशाही नहीं जागता। राजुला रोते हुए वापस चली जाती है।

यहां माता-पिता दबाव में हूण राजा से उसका विवाह करा देते हैं। उधर, मालूशाही जड़ी के प्रभाव से मुक्त होता है। उसे राजुला का स्वप्न आता है, जो उससे हूण राजा से बचाने की गुहार लगाती है। मालूशाही को बचपन के विवाह की बात याद आती है। वह राजुला के पास जाने का निश्चय करता है तो मां विरोध करती है।

इस पर मालूशाही राज-पाट, केश त्याग संन्यासी हो जाता है। दर-दर भटकते उसकी मुलाकात बाबा गोरखनाथ से होती है। उनकी मदद से वह हूण राजा के यहां जा पहुंचता है। राजुला मालूशाही को देख अति प्रसन्न हो जाती है,लेकिन मालूशाही की हकीकत विक्खीपाल पर खुल जाती है। वह उसे कैद कर लेता है। प्रेम कथा का दुखद अंत होता है।

यह भी जरूर पढ़ें-

हिंदी कहानियां

Happy Womens Day Quotes In Hindi

Happy Womens Day Quotes In Hindi | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और सन्देश

Happy Womens Day Quotes In Hindi: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर वर्ष 8 मार्च को मनाया जाता है यह दिन महिलाओ को समर्पित होता है महिला को देवी के समान माना जाता है आज लोगों में नारी के प्रति जागरूकता और शिक्षा के प्रति सोच बदली है और इस दिन बहुतसी जगह पर अवकाश रहता है जीवन में माँ, बहन और दोस्त का महत्वपूर्ण स्थान है तो उन्हें विशेष दिन की बधाई जरूर दे।

Happy Womens Day Quotes In Hindi

Happy Womens Day 2022 Wishes Images, Messages, Status, Photos,

किसी भी समाज की उन्नति उस
समाज की औरतों की उन्नति से
मापी जा सकती हैं। बी आर अम्बेडकर ।


औरत प्यार-मोहब्बत करने वाले को शायद भूल जाए
पर इज्ज़त करने वालों को कभी नहीं भूलती
नारी का सम्मान सबका परम कर्तव्य है
8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
की आपको हार्दिकशुभकामनाएं ।


महिलाओं को ना समझो बेकार, जीवन का है
यह आधार, इनसे ही होता है हर परिवार साकार
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।


मन में ममता और करुणा का भाव लिए
बड़ी ही खूबसूरती के साथ अपनी सभी जिम्मेदारियां निभाती है
परिवार की धूरी महिला चेहरे की रौनक सूरत सी बढ़ाती जाए
भीतर की ऊर्जा सदा दमकाती जाए
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।


कोई भी देश यश के शिखर पर
तब तक नहीं पहुंच सकता
जब तक उसकी महिलाएं कंधे से
कन्धा मिला कर ना चलें ।


Mahila Diwas Ki badhai in Hindi
दुनिया है औरत से सारी
गुलामी फिर भी सही है
इनके लिए है जीना एक सजा
अपनों के लिए जीती हैं
नारी दिवस की बधाई ।


अब तो तू अपनी शक्ति को
पहचान, कृष्ण से पहले लोग
लेते हैं राधा का नाम।
Happy International Women’s Day




Mahila Diwas Ki badhai in Hindi
दुनिया है औरत से सारी
गुलामी फिर भी सही है
इनके लिए है जीना एक सजा
अपनों के लिए जीती हैं
नारी दिवस की बधाई ।


हर दुःख दर्द सह कर वो मुस्कुराती है
पत्थरों के दीवारों को औरत ही
घर बनाती है। हैप्पी विमेंस डे ।

International Women’s Day Quotes in Hindi Wishes


जीवन की कला को अब अपने हाथों से
साकार कर, नारी ने संस्कृति का
रूप निखारा हैं, और नारी का अस्तित्व ही
सुन्दर जीवन का आधार हैं ।
हैप्पी वूमेंस डे


औरत संसार की किस्मत है
फिर भी किस्मत की मारी है
औरत आज भी जिंदा जलती है
फिर भी कहलाती कुर्बानी है।


Happy Women’s Day Wishes in Hindi

मुस्कुराकर, दर्द भूलकर रिश्तों में बंद थी
दुनिया सारी, हर पग को रोशन करने
वाली वो शक्ति है एक नारी
महिला दिवस की शुभकामनाएं ।


women’s day wishes in quotes hindi
8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
की आपको हार्दिकशुभकामनाएं!
महिलाओं को दे शिक्षा का
उजियारा, पढ़-लिख कर करें
रोशन जग सारा।

Happy Womens Day


8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
की आपको हार्दिकशुभकामनाएं ।


नारी सशक्तिकरण का क्या अर्थ है,
यदि नारी का सम्मान नहीं कर सके
तो सब व्यर्थ है।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं


नारी में छुपी है ब्रह्माण्ड की शक्ति सारी
वो कभी नहीं थी बेचारी और अबला नारी।
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


औरत का इस दुनिया में मान है
औरत एक बहन है
एक बेटी है, एक पत्नी है
औरत के बिना यह जहांन कुछ भी नहीं है ।
हैप्पी वुमेन्स डे।


भेदभाव मिटाएंगे महिलाओं को सम्मान
से आगे बढ़ना सीखाएंगे।
हैप्पी वूमेंस डे।


औरत संसार की किस्मत है
फिर भी किस्मत की मारी है
औरत आज भी जिंदा जलती है
फिर भी कहलाती कुर्बानी है।
Happy Women’s Day Wishes in Hindi

Happy International Women’s Day Quotes In Hindi


अपने कर्तव्यों संग नारी भर रही है
उड़ान, ना हैं कोई शिकायत ना कोई थकान
यही हैं नए समाज की नारी की पहचान।


औरत प्यार-मोहब्बत करने वाले को शायद भूल जाए
पर इज्ज़त करने वालों को कभी नहीं भूलती
नारी का सम्मान सबका परम कर्तव्य है
8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस ।
की आपको हार्दिकशुभकामनाएं


Happy Womens Day Quotes In Hindi

महिलाओं को अब अपना स्वाभिमान जगाना है
देश को तरक्की की ओर आगे बढ़ाना है।
महिलाओं को अब दिखाना है


अपने दम पर आगे बढ़ते जाना है।
महिला दिवस की बधाई


मन में ममता और करुणा का भाव लिए
बड़ी ही खूबसूरती के साथ अपनी सभी जिम्मेदारियां निभाती है
परिवार की धूरी महिला चेहरे की रौनक सूरत सी बढ़ाती जाए
भीतर की ऊर्जा सदा दमकाती जाए
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।


वह जन्म देती है, वह मौत से बचाती है
वह आगे बढ़ाती है, वह औरत कहलाती है ।
महिला दिवस की शुभकामनाएं


यह भी जरूर पढ़े :

Chidiya ka Dana, चिड़िया का दाना

चिड़िया का दाना हिंदी कहानी | chidiya ka Dana Hindi kahani

चिड़िया का दाना चूं-चूं नाम की एक चिड़िया थी। एक दिन किसी जगह उसे कहीं से दाल का दाना मिला। वह जाती चक्की के पास और उस दाना पीसने को कहा। कहते-कहते ही वह दाना चक्की के अंदर जा गिरा। चिड़िया ने दाना मांगा तो उस चक्की ने बोला -” चक्की को इस बढ़ई से चिरवा ले, ओर वापस अपना दाना पा ले।”चिड़िया गई बढ़ई के पास।

उसने बढ़ई से बोला – “बढ़ई, तुम खूंटा चीरों, मेरी दाल का दाना वापस ला दो।” इतना समय बढ़ई के पास कहां था कि वह बात सुनता छोटी-सी चिड़िया की ? महाराज के पास चिड़िया दोडी। चापूलसों से महाराज घिरा बैठा था।उसने चिड़िया को भगा दिया। वह भागी फिर रानी के पास, रानी बाल बना रही सोने की कंघी से। उसने कहा चूं-चूं से। “अपना दाना भूल जा, तुझको मोती आ मैं खिलाऊं।”” भला क्या मोती भी खाए जाते हैं? सांप से चिड़िया ने कहा, “सांप-सांप, रानी को डस ।” रानी, अपने राजा को नहीं मनातीराजा उस बढ़ई को नहीं डांटता खूंटा नहीं चीरता बढ़ईनहीं मिलता मेरी दाल का दाना।”सांप भी मस्ती में पड़ा खा-पीकर था।

चिड़िया का दाना हिंदी कहानी

उसने सुनी-अनसुनी कर दी। चूं-चूं ने लाठी से बोला – “लाठी-लाठी सांप की गर्दन तोड़ दे ।” अरे! यह क्या! उसी पर गिरने लाठी तो थी।चूं-चूं अपनी जान बचाकर भागी आग के पास। आग से कहा – “जरा लाठी की अकल निकाल दो। उसे कोयला जलाकर कर दो।”न मानी आग । चूं-चूं का गुस्सा और भी बहुत बढ़ गया। उसने जाकर समुद्र से कहा-“तेरे पास इतना पानी , इस आग को जरा बुझातो।” अपनी ही दुनिया में समुद्र तो मस्त था। चूं-चूं की आवाज उसकी लहरों के शोर में दबकर रह गई।एक मोटा हाथी चूं-चूं का दोस्त था मोटू मल। पहुंची उसके पास वह भागी-भागी। ससुराल जाने की मोटूमल तैयारी में था।

उसने तो राम-राम का जवाब चूं-चूं तक न दिया। तब चूं-चूं को अपनी सखी चींटीरानी की याद आई। मुसीबत के समय कहते हैं कि दोस्त ही काम में आते हैं। चूं-चूं को चींटी रानी ने पानी पिलाया और सेना के साथ अपनी चल पड़ी। मोटू मल इतनी सारी चींटियों को देखकर डर गया और बोला-“हमें मारे-वारे न कोई भी, हम तो समुद्र सुखवात हे अभी लोए।” (मुझे मत मारना , मैं अभी सुखाता हूं समुद्र को।)इसी तरह समुद्र भी डरकर बोला- “हमें सुखवात न कोए, हम तो आग अभी बुझावत लोए हे।” और देखते-ही-देखते सभी अपने सीधे हो गए।

आग ने लाठी को धमकाया, लाठी सांप पर लपकी, सांप रानी को काटने दौड़ा, रानी ने राजा को समझाया, राजा ने बढ़ई को डांटा, बढ़ई आरी लेकर दौड़ा।अब तो चक्की के होश उडे। छोटी-सी चूं-चूं ने अपनी हिम्मत के बल बूते पर इतने सभी लोगों को निचे झुका दिया।आरी देखकर चक्की चिल्लाई- ” अरे हमें चीरे-वीरे ना कोई , हम तो दाना उगल लिये लोए।” (मुझे भी मत चीरों, मैं अभी दाना बाहर उगल देती हूं।)चूं-चूं चिड़िया ने अपना दाना लिया और वहा से फुर्र से उड़ गई।

यह भी जरूर पढ़ें-

हिंदी कहानियां

खुशी वहीं पर है जहां मन प्रसन्न हो

रुला देने वाली कहानी खुशी वहीं पर है जहां मन प्रसन्न | Khushi vahin per hai Jahan man praan hai

खुशी वहीं पर है जहां मन प्रसन्न हो – एक बुढ़िया थी जिसके एक पुत्र था। दोनों ही निर्धन थे और बहुत ही कठिनाई में जीवन व्यतीत कर रहे थे। एक दिन बुढ़िया के पुत्र ने अपनी माता से कहा कि यहां पर तो मेरे लिए कोई काम है नहीं। आप मुझे अनुमति दीजिए ताकि मैं किसी दूसरे नगर जाऊं, हो सकता है कि वहां पर मुझे कोई काम मिल जाए और मैं पैसा कमाकर वापस आऊं। बूढ़ी मां ने अपने बेटे को एक सिक्का दिया और थोड़ी सी रोटी भी यात्रा-मार्ग के लिये दे दी।

इसके बाद उसने अपने पुत्र को विदा किया। बुढ़िया का बेटा चलते-चलते एक बाज़ार पहुंचा। वहां पर उसने एक बूढ़े भिखारी को देखा। वह चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा था कि है कोई जो मेरे जिंदगी के ज्ञान को एक रुपये में ख़रीदे? कोई भी उस बूढ़े भिखारी की बात नहीं सुन रहा था। इसी बीच उस युवक ने सोचा कि मेरे पास एक सिक्के के अतिरिक्त कुछ भी नहीं है। क्यों न यह सिक्का मैं इस बूढ़े को दे दूं? उसने यह सोचते हुए कि आजीविका का प्रबंध करने वाला तो ईश्वर है, वह सिक्का बूढ़े को दे दिया। सिक्का देते समय युवक ने उस बूढ़े से कहा कि अब तुम मुझको अपने जीवन का अनुभव बताओ। बूढ़े ने कहा कि कोई भी अपनी वर्तमान स्थिति से संतुष्ट नहीं है। वह सोचता है कि इस स्थान से किसी दूसरे स्थान पर जाऊं ताकि मेरी स्थिति बेहतर हो जाए।

बूढ़े ने कहा कि मेरे हिसाब से तो वह स्थान उचित है जहां पर मन को शांति मिले। प्रसन्नता महत्वपूर्ण है न कि स्थान।बूढ़े की बात सुनने के पश्चात युवा आगे बढ़ गया और चलते-चलते एक जंगल में पहुंचा। वहां पर उसने देखा कि बहुत से लोग एक कुएं के किनारे जमा हैं। उसने उन लोगों से पूछा कि क्या हुआ? लोगों ने कहा कि इस आशा के साथ हमारा कारवां यहां पर आया था कि इस कुएं से पानी निकाल कर पियेगा। अब हम स्वयं प्यासे हैं और हमारे पशु भी प्यासे हैं। हमने कुएं से पानी निकालने के लिए कई बार रस्सी में बालटी बांधकर कुंए में डाली और हर बार रस्सी टूट गई और बाल्टी कुएं में गिर गई

Khushi vahin per hai Jahan man praan hai

अंत में हमने एक व्यक्ति को कुएं में भेजा ताकि वह हमारी बाल्टियों को वापस ले आए किंतु वह भी वापस नहीं आया। पता नहीं कुंए में क्या है?युवक जो अपने घर से काम के लिए ही निकला था उसने यह सोचा कि इन लोगों को अपनी योग्यता और क्षमता को प्रदर्शित करने का यह बहुत अच्छा अवसर है। हो सकता है कि कारवां के लोग इसे देखकर मुझे कोई काम सौंप दें। उसने कारवां वालों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप अनुमति दें तो मैं कुंए में जाकर देखूं कि वहां पर क्या है? कारवां वालों ने उसे तुरंत ही कुंए में जाने की अनुमति दे दी क्योंकि वे स्वंय इस कार्य से डर रहे थे।

उन्होंने युवक की कमर में रस्सी बांधी और उसे कुंए में भेज दिया। वह दीवार के सहारे धीरे-धीरे कुंए में उतर रहा था। जैसे ही वह पानी के निकट पहुंचकर बाल्टियों को ढूंढने का प्रयास कर रहा था। एकदम से उसने एक बहुत बड़े काले देव को देखा। देव ने उससे कहा कि तुम यहां पर क्या कर रहे हो? देव को देखकर नौजवान डर गया। उसने देव को सलाम किया। इस पर देव हंसा और बोला। सलाम, सुरक्षा लाता है। तुम मुझको एक सज्जन युवक लग रहे हो।

मैं तुमसे एक प्रश्न करना चाहता हूं।यदि तुमने मेरे प्रश्न का सही उत्तर दे दिया तो मैं तुम्हें यह अनुमति दूंगा कि कुंए से पानी लेकर सुरक्षित वापस चले जाओ। यदि तुमने मेरी बात का सही उत्तर नहीं दिया तो मैं तुमको भी उन्हीं लोगों की भांति यहां पर बंदी बनाऊंगा जो तुमसे पहले यहां पर आए थे। ऐसे में युवक ने सोचा कि तुम्हें क्या परेशानी थी जो यहां पर आए। लेकिन अब इन बातों से कोई लाभ नहीं था। अब मुझको ईश्वर पर भरोसा करते हुए देखना यह है कि इस काले देव ने क्या सोच रखा है? यह सोचते हुए उसने देव से कहा कि ठीक है। मुझको तुम्हारी बात स्वीकार है।

तुम अपना प्रश्न पूछो। देव ने युवा से कहा कि यह बताओ कि खुशी कहां है? देव का प्रश्न सुनकर युवा ने कहा कि मालूम है कि खुशी तो धरती पर ही है। फिर उसने सोचा कि यदि मैं उसको यही उत्तर दूंगा तो हो सकता है कि उसे बुरा लगे क्योंकि उसका घर तो अंधेरे कुंए में हैं।अभी वह यह सोच ही रहा था कि युवक को बूढ़े फ़क़ीर की बात याद आई। बूढ़े की बात जैसे ही उसके मन में आई वह बहुत प्रसन्न हुआ। इसके बाद उसने देव से कहा कि जानते हो खुशी कहां है? जहां पर मन प्रसन्न है वहीं पर खुशी है। उसकी बात सुनकर देव बहुत प्रसन्न हुआ। उसने कहा कि तुम्हारी बातों से पता चलता है कि तुम बहुत समझदार और अनुभवी हो। तुमसे पहले जिससे मैंने यह प्रश्न किया था उसने मुझसे कहा था कि धरती पर पाए जाने वाले बाग़, खुशी का स्थल हैं जबकि मुझको तो यही स्थान अच्छा लगता है और मैं इसे ही पसंद करता हूं। देव ने कहा कि जाओ बाल्टियों को ले जाओ।

कहानी खुशी वहीं पर है जहां मन प्रसन्न

मैं तुमको तीन अनार दूंगा। जब तक अपने घर न पहुंच जाना किसी से भी इस बारे में कोई बात नहीं करना।युवक ने देव का आभार व्यक्त किया, बाल्टियों को पानी से निकालकर एकत्रित किया और उनको पानी से भरकर वापस ऊपर भेज दिया। उसके बाद वह भी कुंए से सुरक्षित वापस निकल आया। बाहर आने के बाद उसने देव की कहानी कारवां वालों को सुनाई किंतु अनार के बारे में उसने उनसे कुछ भी नहीं कहा। कारवां वालों से उसका आभार व्यक्त किया। फिर युवक कारवां के साथ अपने नगर वापस आ गया। जब वह अपने नगर पहुंचा तो कारवां वालों ने उसे एक गाय और भेड़ उपहार स्वरूप दी।

उन्होंने कहा कि हम कुछ समय तक तुम्हारे नगर में रहेंगे। जब हम यहां से वापस जाएंगे तो तुम भी हमारे साथ आ सकते हो और हमारे लिए काम कर सकते हो। इसके बाद युवक ने कारवां वालों से विदा ली और अपने घर की ओर चल पड़ा। अपने पुत्र को देखकर उसकी माता बहुत प्रसन्न हुई। उसने कहा कि बहुत अच्छा हुआ कि तुम आ गए। मुझको तो आशा नहीं थी कि तुम इतनी जल्दी वापस आ जाओगे।युवक ने कहा कि ईश्वर ने मेरी सहायता की।

अब तक मुझे एक गाय और एक भेड़ उपहार में मिल चुकी है। कुछ दिनों के बाद अब मैं कारवां वालों के साथ उनके नगर जा सकता हूं और उनके लिए काम कर सकता हूं। रात को मां और बेटे ने खाना खाया। मां थकी हुई थी अतः जल्द सो गई। युवक ने अपनी जेब से एक अनार निकाला और उसका एक टुकड़ा काटा। अनार के दाने बहुत चमक रहे थे जो जगमगाते रत्न की भांति थे। युवक को पता चला कि अनार के दाने, बहुमूल्य रत्न हैं। यह जानकर वह बहुत खुश हुआ। वह कारवां के साथ यात्रा पर नहीं गया। उसने कुछ रत्न लिए और उन्हें जाकर बाज़ार में बेच दिया। उनसे मिलने वाले पैसों से उसने एक दुकान ख़रीदी और व्यापार आरंभ किया।

जब भी लोग किसी ऐसे व्यक्ति को देखते हैं जो अनुपयुक्त स्थान पर रहता हो या उसकी आय कम हो और बड़ी कठिनाइयों में जीवन व्यतीत करता हो लेकिन इन सब के बावजूद भी वह प्रसन्न हो तो लोग यह कहावत दोहराते हैं- “कुजा खुश अस्त, आन्जा के दिल ख़ुश अस्त” अर्थात् ख़ुशी वहीं पर है जहां मन प्रसन्न हो।

इसे भी जरूर पढ़ें

26 विक्रम और बेताल की कहानियां

हिंदी कहानी घास में गुड़िया

ipl lsg 2023 lucknow super giants full-list of players

IPL LSG Team 2023:लखनऊ सुपर जाइंट्स आईपीएल टीम 2023 खिलाड़ियों की सूची, नाम, कप्तान, रिटेन किए खिलाड़ी

IPL LSG Team 2023 लखनऊ सुपर जाइंट्स आईपीएल टीम 2023 खिलाड़ियों की सूची, नाम, फोटो, कप्तान, रिटेन किए खिलाड़ी आदि। 

इंडियन प्रीमियर लीग अपना नया संस्करण 16वा आईपीएल 2023 लेकर आ रहा है और इस सीजन के लिए पहले से हर कोई ही उत्साहित है। आईपीएल प्रशंसक चाहते हैं कि आईपीएल 2023जल्द शुरू हो। इंडियन प्रीमियर लीग, लखनऊ सुपर जाइंट्स की नवीनतम टीम के बारे में पूरा लेख पढ़ें। इसके खिलाड़ियों की सूची, नाम, खिलाड़ियों की फोटो, टीम का कप्तान और रिटेन किए गए खिलाडी के नाम ।

लखनऊ सुपर जाइंट्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नई गठित टीम, लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम को 24 जनवरी 2022 को लॉन्च किया गया था। आरपीएसजी(RPSG) ग्रुप के संजीव गोयन लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक हैं। उन्होंने इस टीम फ्रेंचाइजी को 7,090 करोड़ रुपये में खरीदा था। आईपीएल 2022 में केएल राहुल टीम के कप्तान थे। कोच एंडी फ्लावर एलएसजी के हैं। टीम पिछले साल सीजन में , आईपीएल 2022 में चौथे स्थान पर सफल रही।

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने केएल राहुल को अपनी टीम में जोड़ने के लिए 17 करोड़ रुपये की बोली लगाई। रवि बिश्नोई  4 करोड़ और मार्कस स्टोइनिस  9.2 करोड़ के लिए। 2022 आईपीएल में कुल 14 मैचों में से केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कुल 9 मैच जीते थे ।

(IPL LSG Team-2023) आईपीएल एलएसजी टीम 2023

केएल राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 आईपीएल के पिछले सीजन में 15 मैचों में कुल 616 रन बनाए हैं। जैसी अधिक और जानकारी के लिए लेख पढ़ना जारी रखें।

खिलाड़ीविदेशी खिलाड़ीप्रकारकीमत
मनीष पांडेबल्लेबाज4,60,00,000
दीपक हुड्डऑल-राउंडर5,75,00,000
मार्क वुडविदेशीबॉलर7,50,00,000
अंकित सिंह राजपूतगेंदबाज50,00,000
दुशमंता चमीराविदेशीगेंदबाज2,00,00,000
मनन वोहराबल्लेबाज20,00,000
मोहसिन खानगेंदबाज20,00,000
आयुष बडोनीऑल-राउंडर20,00,000
करण शर्माऑल-राउंडर20,00,000
क्विंटन डी कॉकविदेशीविकेट कीपर6,75,00,000
जेसन होल्डरऑल-राउंडर8,75,00,000
क्रुणाल पांड्याऑल-राउंडर8,25,00,000
अवेश खानगेंदबाज10,00,00,000
के. गौतमऑल-राउंडर90,00,000
शाहबाज़ नदीमगेंदबाज50,00,000
एविन लुईसविदेशीबल्लेबाज2,00,00,000
मयंक यादवगेंदबाज20,00,000
काइल मेयर्सविदेशीऑल-राउंडर50,00,000

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पक्के खिलाड़ियों की घोषणा की है। ऊपर, हमने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) की संभावित खिलाड़ियों का उल्लेख किया है।

Lucknow Super Giants Players Name 2023 (लखनऊ सुपर जाइंट्स खिलाडीओ के नाम 2023)

इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल की टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाड़ियों की पक्की सूची आधिकारिक तौर पर अभी घोषित नहीं की  है। सूत्रों के मुताबिक, एलएसजी फ्रेंचाइजी टीम जल्द ही अपने खिलाड़ियों की सूची की घोषणा करेगी। आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के नाम केएल राहुल (c/wk), एविन लुईस, क्विंटन डी कॉक (wk), दुशमंता चमीरा और मोहसिन खान हैं।    

बाकी टीम में मार्कस स्टोइनिस, मनीष पांडे, आवेश खान, रवि बिश्नोई, शाहबाज़ नदीम, एंड्रयू टाय, मयंक यादव, अंकित राजपूत, काइल मेयर, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या,दीपक हुड्डा, के गौतम, जेसन होल्डर, करण शर्मा, और मनन वोहरा।

ISG team captain 2023 (एलएसजी टीम कप्तान 2023)

आईपीएल 2022 में कप्तान केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान थे। लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) के कप्तान के नाम की अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है। लेकिन हम मान सकते हैं कि बल्लेबाज और विकेटकीपर केएल राहुल को इस बार भी  सीजन यानी आईपीएल 2023 में भी कप्तान बनाया जा सकता है।

(IPL-2023) आईपीएल 2023 एलएसजी टीम रिटेन किए गए अपने खिलाड़ी :-

हमने निचे लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम के संभावित रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम की  सूची प्रदान की है।

IPL LSG Team 2023 नाम और स्थिति नीचे दिखयी गयी हैं। (लखनऊ सुपर जाइंट्स रिटेन किए गए खिलाड़ी 2023 (अपेक्षित))

  1. एविन लुइस: रिटेन
  2. केएल राहुल: रिटेन
  3. आयुष बडोनी: रिटेन
  4. जेसन होल्डर: रिटेन
  5. क्रुणाल पांड्या: रिटेन
  6. मार्कस स्टोइनिस: रिटेन
  7. मनीष पांडे: रिटेन
  8. दुशमंथा चमीरा: बरकरार रखा
  9. मोहसिन खान: रिटेन
  10. मनन वोहरा: रिटेन
  11. क्विंटन डी कॉक: रिटेन
  12. दीपक हुड्डा: रिटेन
  13. कृष्णप्पा गौतम: रिटेन
  14. काइल मेयर:  बरकरार रखा
  15. अवेश खान: रिटेन
  16. एंड्रयू टाय: रिटेन रवि बिश्नोई: रिटेन

आपके अनुसार टीम में कौन सा खिलाड़ी सबसे अच्छा है? अपना जवाब नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में दें। साथ ही अपने पसंदीदा खिलाड़ी का नाम कमेंट में लिखें।

यह भी जरूर पढ़े

IPL मालिक एवं ब्रांड वैल्यू 2023, स्थापना, इतिहास क्या है? | IPL Teams Owners & Brand Value, Winner Team List 2023

सैम करन का जीवन परिचय, शिक्षा | Sam Curran Biography in Hindi)

IPL 2023 आईपीएल कार्यक्रम मैच टीम सूची | IPL 2023 Schedule Match Team List

Sam Curran Biography in Hindi

सैम करन का जीवन परिचय, शिक्षा | Sam Curran Biography in Hindi)

Sam Curran Biography: सैमुअल मैथ्यू कुरेन एक इंग्लैंड के  क्रिकेटर हैं जो सभी प्रारूपों में इंग्लैंड के लिए खेलते हैं। घरेलू क्रिकेट में, वह सरे का प्रतिनिधित्व करता है, और इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स सहित कई ट्वेंटी-20 लीग में खेल चुका है। 23 दिसंबर 2022 को, ऑलराउंडर सैम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल ) विषय में इतिहास रचा ।  वह आईपीएल लीग के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदकर टीम में शामिल किया. आईपीएल इतिहास में इतनी रकम अब तक किसी भी खिलाड़ी को नहीं दी गई है । वह आईपीएल लीग के ओवर ऑल सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. खास बात ये कि पुरानी फ्रेंचाइजी पंजाब ने उन्हें फिर से अपनी टीम में चुना . इससे पहले पंजाब किेंग्स ने 2019 में सैम को 7.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। 

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा कौन हैं सैम करण?

सैमुअल मैथ्यू कुरेन (सैम करण ) का जन्म 3 जून 1998 को नॉर्थम्प्टन, इंग्लैंड में जिम्बाब्वे के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर केविन कुरेन पिता और माता सारा क्यूरन के घर हुआ था, जबकि उनके पिता नॉर्थम्पटनशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते थे। वह सरे और इंग्लैंड के क्रिकेटर टॉम कुरेन और नॉर्थम्पटनशायर के क्रिकेटर बेन कुरेन के भाई हैं। वह जिम्बाब्वे में पले-बढ़े और स्प्रिंगवेल हाउस, मारोंडेरा और सेंट जॉर्ज कॉलेज, हरारे में शिक्षित हुए। जिम्बाब्वे में भूमि सुधार की समय के दौरान परिवार के खेत छोड़ने से पहले उन्होंने अपने शुरुआती साल रुसापे में परिवार के खेत में बिताए। 2012 में, वह इंग्लैंड चले गए और वेलिंगटन कॉलेज, बर्कशायर में जाकर अपनी पढ़ाई की शिक्षित हुए। सैमकरण बाएं हाथ से मध्यम तेज गति के गेदबाज वह बाएं हाथ के बल्लेबाज भी है । तथा उनकी ( Tशर्ट नंबर 58) है ।

सैम करण का घरेलू और टी-20 करियर

कर्रन ने अंडर-15 , अंडर-17 और दूसरे XI स्तर पर सरे टीम की तरफ से खेले है । 2014 सीज़न के दौरान उन्होंने सरे चैम्पियनशिप प्रीमियर डिवीजन में वेयब्रिज का प्रतिनिधित्व किया। सरे टीम निदेशक एलेक स्टीवर्ट ने उन्हें “सर्वश्रेष्ठ 17 वर्षीय क्रिकेटर के रूप माना । 

सैम कुरेन ने 19 जून 2015 को द ओवल में केंट के खिलाफ नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में ट्वेंटी-20 मैच में 17 वर्ष और 16 दिन की उम्र में अपना सीनियर में डेब्यू किया था । उन्होंने 13 जुलाई 2015 को द ओवल में केंट के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप मैच में प्रथम श्रेणी में अपना कदम रखा । 17 वर्ष और 40 दिन की उम्र में वह टोनी लॉक के बाद इतिहास में सरे के दूसरे सबसे कम उम्र के प्रथम श्रेणी खिलाड़ी बन गये , जिन्होंने ठीक 69 वर्ष पहले 17 साल और 8 दिन की उम्र में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने पहली पारी में 5/101 अपना प्रदर्शन किया था , और काउंटी चैंपियनशिप मैच में पांच विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी माने जाते हैं। उन्होंने गुरुवार 27जुलाई 2015 को द ओवल में नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ रॉयल लंदन वन-डे कप मैच में अपना लिस्ट ए डेब्यू किया।

दिसंबर 2018 में, उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब (kxip) द्वारा 2019 आईपीएल के लिए खिलाड़ी नीलामी में 7.20 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। मार्च 2019 में उन्हें आईपीएल में सलामी बल्लेबाज के रूप में 20 रन बनाए और दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने हैट्रिक ली, जिससे पंजाब को 14 रनों से जीत मिली, जिससे उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। उन्होंने 2019 आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सिर्फ 23 गेंदों में एक तेज अर्धशतक बनाया। 2020 की IPL नीलामी से पहले पंजाब टीम के द्वारा रिलीज कर दिया । 2020 की  IPL नीलामी में उन्हें 2020 IPL से पहले चेन्नई सुपर किंग्स टीम के द्वारा खरीदा गया था।

अप्रैल 2022 में, उन्हें द हंड्रेड के 2022 के सीज़न लिए ओवल इनविजनल के द्वारा खरीदा गया था। जून 2022 में सेमं कुरेन ने ट्वेंटी-20 में अपने नाम पहले पांच विकेट लिये , 2022 टी-20 में हैम्पशायर हॉक्स के खिलाफ 5/30 लिये । बाद में उसी महीने, केंट के खिलाफ काउंटी चैम्पियनशिप मैच में, कर्रन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 62 गेंदों में 126 रनों के साथ अपना पहला शतक बनाया।

सैम करण का अंतर्राष्ट्रीय करियर

कुरेन ने दक्षिण अफ्रीका में 2011-12 सीएसए यू 13 वीक में जिम्बाब्वे क्रिकेट यू13 एस क्रिकेट टीम में भाग लिया , जहां उन्होंने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का इनाम जीता। उन्होंने 2016 icc अंडर-19 विश्व कप में इंग्लैंड अंडर-19 टीम की तरफ से खेले का जहां उन्होंने सभी छह मैच खेले, 200 रन बनाए और सात विकेट भी लिये और टीम को छठा स्थान पर रही । उन्हें 2016-17 के संयुक्त अरब अमीरात के दौरे के लिए इंग्लैंड लायंस के लिए चुना गया था, और फिर 2017 के सत्र में कैंटरबरी में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ उनके मैच के लिए चुना गया था।

सैम करण कुरेन ने जनवरी 2018 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2017-18  ट्रांस-तस्मान त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए इंग्लैंड टीम के लिए चुना लेकिन वे कोई मैच  नहीं खेले । 30 मई 2018 को उन्हें बेन स्टोक्स की जगह कवर के रूप में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड टेस्ट टीम में शामिल किया । उन्होंने 1 जून 218 को हेडिंग्ले में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। सैम कर्रन ने इंग्लैंड की एकमात्र पारी में 20  रन बनाए, और मैच के गेदबाजी मे 2/43 पर लिये ।

24 जून 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वन-डे मैच अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू किया।

सैम कुरेन ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड टीम में अपना स्थान बरकरार रखा। एजबेस्टन में पहले टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 4/74 लिए, जिसमें भारत के टॉप तीन बल्लेबाजों के विकेट शामिल थे और इंग्लैंड की दूसरी पारी में 63 रन बनाए, और उनको प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब भी दिया गया। तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम से बाहर कर दिया , फिर वह रोज़ बाउल में चोटिल क्रिस वोक्स के जगह पर लौटे, उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 78 रन बनाए। लेकिन भारत के खिलाफ इंग्लैंड का प्लेयर ऑफ द सीरीज नामित किया , 2018 सीज़न में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें क्रिकेट राइटर्स क्लब यंग क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर नामित किया था।

सेम कुरान ने नवंबर 2018 में इंग्लैंड के श्रीलंका दौरे के दौरान दो टेस्ट खेले, जिसमें 37.33 की औसत से 112 रन बनाए, लेकिन एक विकेट मिला । उन्होंने सितंबर 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की घरेलू श्रृंखला के अंतिम टेस्ट में खेला, उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की टेस्ट और ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम में चुना गया था। 1 नवंबर 2019 को न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के लिए अपना टी20 में डेब्यू किया।

29 मई 2020 को, सैम कुरेन को खिलाड़ियों के 55-सदस्यीय में चुना गया था, जो कि कोविड -19 महामारी के बाद इंग्लैंड में शुरू होने वाले अंतर्राष्ट्रीय टीम से जुड़ने से पहले अभ्यास शुरू करने के लिए था।

1 जुलाई 2021 को, श्रीलंका के खिलाफ मैच में सैमकरण ने एकदिवसीय मैच में अपना पहला पांच विकेट लिया।

सितंबर 2021 में, सैम करण को 2020 आईसीसी मेन्स t -20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम में चुना गया था।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022

अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के शुरुआत मैच में सैम कर्रन ने पांच विकेट निकाले ।  (टी-20 में इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी ), जिससे इंग्लैंड को मैच जीत गया में और उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया । पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 4 ओवर में 3/12 विकेट लिए और फिर से मैन ऑफ द मैच मिला । वह 11.38 की गेंदबाजी औसत से 13 विकेट लेने वाले 2022 टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।

सैम (करण ) कर्रन का ipl करियर

सैम करण 2019 में आईपीएल मे आये . वह साल पंजाब किंग्स के लिए खेले. 2019 ipl सीजन उनके लिए खराब रहा और 9 मैचों में 95 रन बनाए. 2020 में फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज किया . 2020 साल की बोली में चेन्नई सुपर किेंग्स ने 5.5 करोड़ रुपये में खरीदकर टीम में जोड़ा , ipl 2020 में (csk ) चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 14 मैचों में 186  रन बनाए. ipl 2021 में (csk ) के लिए उन्होंने 9 मैच में कुल 56 रन बनाए। करन ने ipl  2022 से अपना नाम वापस लिया. (csk ) सीएसके ने रिलीज कर दिया. सैमकरण ने अब तक आईपीएल 32 मैचों में कुल 337 रन बनाए. आईपीएल में उनके नाम 2  अर्धशतक भी दर्ज हैं।

इसे भी जरूर पढ़े

IPL मालिक एवं ब्रांड वैल्यू 2023, स्थापना, इतिहास क्या है? | IPL Teams Owners & Brand Value, Winner Team List 2023

IPL 2023 आईपीएल कार्यक्रम मैच टीम सूची | IPL 2023 Schedule Match Team List

IPL LSG Team 2023:लखनऊ सुपर जाइंट्स आईपीएल टीम 2023 खिलाड़ियों की सूची, नाम, कप्तान, रिटेन किए खिलाड़ी

IPL 2023 Schedule Match Team List

IPL 2023 आईपीएल कार्यक्रम मैच टीम सूची | IPL 2023 Schedule Match Team List

IPL 2023 आईपीएल कार्यक्रम मैच टीम सूची, दिनांक, पहला मैच और फिक्स्चर वह कहा खेले जायेगे।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को आधिकारिक तौर पर टाटा आईपीएल के रूप में जाना जाता है, यह एक पुरुष खिलाड़ी टीम है जिसमें 10 टीमें हैं, वे सात भारतीय शहरों और तीन भारतीय राज्यों में विभाजित हैं।

2023 आईपीएल अनुसूची

  • स्पॉन्सर 2023 नाम: Tata IPL 16 2023
  • लीग का नाम (League Name): Indian Premier League 16
  • आईपीएल प्रारंभ तिथि (Start Date): 20 मार्च 2023
  • मेजबान देश (Country): भारत
  • आयोजनकर्ता (organizer): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)
  • आधिकारिक वेबसाइट (Official Website): https://www.iplt20.com
  • टीमें (Team): 10
  • विजेता फाइनल ईनाम राशि (Winner Final Prize Money): 20 करोड़ रू
  • कुल मैच (Total match): 74
  • गत वर्ष विजेता (Last Year Winner): गुजरात टाइटंस

(IPL) आईपीएल 2023

इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन 25 मार्च 2023 से शुरू होकर 28 मई 2023 तक चलेगा। भारत में आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) यह एक बहुत ही लोकप्रिय लीग क्रिकेट प्रारूप है। जिसे अपार सराहना मिल रही है।

आईपीएल में कुल टीमों की संख्या 10 है। टीम की सूची और टीम के कप्तान के नाम इस प्रकार हैं:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) IPL की टीमे:-

राजस्थान रॉयल्स (RR) संजू सैमसन

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ) महेन्द्र सिंह धोनी

मुंबई इंडियंस (MI) रोहित शर्मा

पंजाब किंग्स (PBSK) मयंक अग्रवाल

दिल्ली की राजधानी (DC) ऋषभ पंत

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) श्रेयस अय्यर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) फाफ डु प्लासिस

सनराइज हैदराबाद (SRH) केन विलियमसन

गुजरात टाइटन्स (GT) हार्दिक पांड्या

लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) केएल राहुल

वे जगह (Stadium) जिनमें IPL 2023 के मैच खेले जाएंगे?

एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

ईडन गार्डन, कोलकाता

सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, चंडीगढ़

होलकर स्टेडियम, इंदौर

राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद

आईपीएल 2023 के मैच की तारीख

आईपीएल 2023 सीजन 16वे  में कुल 74 मैच खेले जायेगे हैं। ipl इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वे  सीजन के मैच की तारीखें। आईपीएल शेड्यूल सीजन 2023 आप नीचे दी गई सारणी से चेक कर सकते है।

मैच संख्याटीमें (Team’s)दिनांक (Date)समय (Time)
1चेन्नई  बनाम कोलकाता20 मार्च 2023शाम को 7:30 बजे से
2दिल्ली  बनाम एमआई21 मार्च 2023शाम को  7:30 बजे से
3पीबीकेएस बनाम आरसीबी22 मार्च 2023शाम को  7:30 बजे से
4गुजरात  बनाम एलएसजी23 मार्च 2023शाम को  7:30 बजे से
5एसआरएच बनाम राजस्थान24 मार्च 2023शाम को  7:30 बजे से
6आरसीबी बनाम कोलकाता25 मार्च 2023शाम को  7:30 बजे से
7एलएसजी बनाम चेन्नई26 मार्च 2023शाम को  7:30 बजे से
8कोलकाता  बनाम पीबीकेएस27 मार्च 2023दोपहर 3:30 बजे से
9एमआई बनाम राजस्थान28 मार्च 2023शाम को  7:30 बजे से
10गुजरात  बनाम दिल्ली29 मार्च 2023शाम को  7:30 बजे से
11चेन्नई  बनाम पीबीकेएस30 मार्च 2023शाम को  7:30 बजे से
12एसआरएच बनाम एलएसजी31 मार्च 2023शाम को  7:30 बजे से
13राजस्थान  बनाम आरसीबी1 अप्रैल 2023शाम को  7:30 बजे से
14कोलकाता  बनाम एमआई2 अप्रैल 2023शाम को  7:30 बजे से
15एलएसजी बनाम दिल्ली3 अप्रैल 2023दोपहर 3:30 बजे से
16पीबीकेएस बनाम गुजरात4 अप्रैल 2023शाम को  7:30 बजे से
17चेन्नई  बनाम एसआरएच5 अप्रैल 2023शाम को  7:30 बजे से
18आरसीबी बनाम एमआई6 अप्रैल 2023शाम को  7:30 बजे से
19कोलकाता  बनाम दिल्ली7 अप्रैल 2023शाम को  7:30 बजे से
20राजस्थान  बनाम एलएसजी8 अप्रैल 2023शाम को  7:30 बजे से
21एसआरएच बनाम गुजरात9 अप्रैल 2023शाम को  7:30 बजे से
22चेन्नई  बनाम आरसीबी10 अप्रैल 2023दोपहर 3:30 बजे से
23एमआई बनाम पीबीकेएस11 अप्रैल 2023शाम को  7:30 बजे से
24राजस्थान  बनाम गुजरात12 अप्रैल 2023शाम को  7:30 बजे से
25एसआरएच बनाम कोलकाता13 अप्रैल 2023शाम को  7:30 बजे से
26एमआई बनाम एलएसजी14 अप्रैल 2023शाम को  7:30 बजे से
27दिल्ली  बनाम आरसीबी15 अप्रैल 2023शाम को  7:30 बजे से
28पीबीकेएस बनाम एसआरएच16 अप्रैल 2023शाम को  7:30 बजे से
29गुजरात  बनाम चेन्नई17 अप्रैल 2023दोपहर 3:30 बजे से
30राजस्थान  बनाम कोलकाता18 अप्रैल 2023शाम को  7:30 बजे से
31एलएसजी बनाम आरसीबी19 अप्रैल 2023शाम को  7:30 बजे से
32दिल्ली  बनाम पीबीकेएस20 अप्रैल 2023शाम को  7:30 बजे से
33एमआई बनाम चेन्नई21 अप्रैल 2023शाम को  7:30 बजे से
34दिल्ली  बनाम राजस्थान22 अप्रैल 2023शाम को  7:30 बजे से
35कोलकाता  बनाम गुजरात23 अप्रैल 2023शाम को  7:30 बजे से
36आरसीबी बनाम एसआरएच24 अप्रैल 2023दोपहर 3:30 बजे से
37एलएसजी बनाम एमआई25 अप्रैल 2023शाम को  7:30 बजे से
38पीबीकेएस बनाम चेन्नई26 अप्रैल 2023शाम को  7:30 बजे से
39आरसीबी बनाम राजस्थान27 अप्रैल 2023शाम को  7:30 बजे से
40गुजरात  बनाम एसआरएच28 अप्रैल 2023शाम को  7:30 बजे से
41दिल्ली  बनाम कोलकाता29 अप्रैल 2023शाम को  7:30 बजे से
42पीबीकेएस बनाम एलएसजी30 अप्रैल 2023शाम को  7:30 बजे से
43गुजरात  बनाम आरसीबी1 मई 2023दोपहर 3:30 बजे से
44राजस्थान  बनाम एमआई2 मई 2023शाम को  7:30 बजे से
45दिल्ली  बनाम एलएसजी3 मई 2023शाम को  7:30 बजे से
46एसआरएच बनाम चेन्नई4 मई 2023शाम को  7:30 बजे से
47कोलकाता  बनाम राजस्थान5 मई 2023शाम को  7:30 बजे से
48गुजरात  बनाम पीबीकेएस6 मई 2023शाम को  7:30 बजे से
49आरसीबी बनाम चेन्नई7 मई 2023शाम को  7:30 बजे से
50दिल्ली  बनाम एसआरएच8 मई 2023दोपहर 3:30 बजे से
51गुजरात  बनाम एमआई9 मई 2023शाम को  7:30 बजे से
52पीबीकेएस बनाम राजस्थान10 मई 2023शाम को  7:30 बजे से
53एलएसजी बनाम कोलकाता11 मई 2023शाम को  7:30 बजे से
54एसआरएच बनाम आरसीबी12 मई 2023शाम को  7:30 बजे से
55चेन्नई  बनाम दिल्ली13 मई 2023शाम को  7:30 बजे से
56एमआई बनाम कोलकाता14 मई 2023शाम को  7:30 बजे से
57एलएसजी बनाम गुजरात15 मई 2023दोपहर 3:30 बजे से
58राजस्थान बनाम दिल्ली16 मई 2023शाम को  7:30 बजे से
59चेन्नई  बनाम एमआई17 मई 2023शाम को  7:30 बजे से
60आरसीबी बनाम पीबीकेएस18 मई 2023शाम को  7:30 बजे से
61कोलकाता  बनाम एसआरएच19 मई 2023शाम को  7:30 बजे से
66चेन्नई  बनाम गुजरात20 मई 2023शाम को  7:30 बजे से
67एलएसजी बनाम राजस्थान21 मई 2023शाम को  7:30 बजे से
68पीबीकेएस बनाम दिल्ली22 मई 2023दोपहर 3:30 बजे से
69एमआई बनाम एसआरएच23 मई 2023शाम को  7:30 बजे से
70कोलकाता  बनाम एलएसजी24 मई 2023शाम को  7:30 बजे से
71आरसीबी बनाम गुजरात25 मई 2023शाम को  7:30 बजे से
72राजस्थान  बनाम चेन्नई26 मई 2023शाम को  7:30 बजे से
73एमआई बनाम दिल्ली27 मई 2023दोपहर 3:30 बजे से
74एसआरएच बनाम पीकेबीएस28 मई 2023शाम को  7:30 बजे से
75क्वालीफायर 129 मई 2023शाम को  7:30 बजे से
76एलिमिनेटर30 मई 2023शाम को  7:30 बजे से
77क्वालीफायर 231 मई 2023शाम को  7:30 बजे से
78फाइनल1 जून 2023शाम को  7:30 बजे से

यह भी जरूर पढ़े

IPL मालिक एवं ब्रांड वैल्यू 2023, स्थापना, इतिहास क्या है? | IPL Teams Owners & Brand Value, Winner Team List 2023

IPL 2023 आईपीएल कार्यक्रम मैच टीम सूची | IPL 2023 Schedule Match Team List

सैम करन का जीवन परिचय, शिक्षा | Sam Curran Biography in Hindi)

IPL मालिक एवं ब्रांड वैल्यू 2023, स्थापना, इतिहास क्या है? | IPL Teams Owners & Brand Value, Winner Team List 2023

IPL Establishment and History: आईपीएल (IPL-T20) को क्रिकेट के सभी पारुप खेलों का महाकुम्भ त्योहार कहा जाता है। भारत में यह सबसे लोकप्रिय अधिक पसंद किया जाने वाला खेल है। भारत में क्रिकेट का आप सबकों जुनून हर जगह वह हर कोने कोने के गली-मोहल्ले में देखने को जरूर मिलता है। क्रिकेट खेल को सबसे बड़े पैमाने पर भारत में ही इसको महत्व एवं पसंद किया जाता है। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं भी क्रिकेट खेल के सभी बड़े दीवाने हैं। अगर हम एक नजर से देखे तो भारत में ही इसके अरबों लोग फेन हैं तथा यह एक ऐसा खेल है जिसे हम मनोरंजन कर खुशी मना सकते है । न सिर्फ इसे देखा जाता है बल्कि यह लोगों के लिये त्यौहार की है। आईपीएल t20 को सबसे अधिक पसंद इसलिए करते है यह एक टी-20 खेल का फॉर्मेट है जिसमें बल्लेबाजों की बहुत कम गेंदों मे बड़ी धमाकेदार पारी खेलने को वह हमे देखने को मिलती है। ओर गेदबाजों का भी जलवा भी देखने को मिलता है । यहा सभी एक खिलाड़ी को अपना जलवा दिखाने का मोका मिलता है ।

(IPL) आईपीएल क्या है?

आईपीएल ( IPL) एक टी-20 यानि 20 ओवर का टूर्नामेंट लीग है, जो प्रतिवर्ष भारत में आयोजित किया जाता है। जिसमें अपने भारत के खिलाड़ी और दूसरे देशों के खिलाड़ी भी इसमे अपना प्रदर्शन करने वह भाग लेते हैं। सबसे पहले एकदिवसीय एवं बाद मे पाँच दिवसीय मैचों का चलन बहुत देखने को मिलता था फिर धीरे धीरे उसके बाद टी-20 यानि खेलों के छोटे पारुप को अपनाया ओर 20 ओवर का खेल शुरू हुआ , ओर लोगों के द्वारा ज्यादा देखा गया और इसकी लोकप्रियता काफी बढ़ती गई। बाद वर्ष 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप भारत के जितने के बाद क्रिकेट खेल दिग्गजों ने एक नया टूर्नामेंट प्रस्ताव ( BCCI ) बीसीसीआई के पास भेजा  और फिर वर्ष 2008 में (इंडियन प्रीमियर लीग) IPL टी-20 की शुरुआत हुई।

(IPL) आईपीएल की स्थापना और इतिहास

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) वर्ष 2008 में इसकी शुरुआत भारत में बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) द्वारा की गई थी और IPL का पहला लीग 2008 में खेला गया, इस टी-20 प्रारूप को काफी पसंद किया गया । इसकी वजह मुख्य यह थी कि वर्ष 2007 में टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्डकप का पहला खिताब अपने नाम कर लिया था। भारतीय टीम टी-20 विश्व कप में खेलने गयी थी तो उम्मीद नहीं थी कि भारत इतना अच्छा खेलकर टी-20 वर्ल्डकप जीत पाएगा।

लेकिन भारत ने टी-20 वर्ल्डकप जीतकर सबको चोका दिया। टीम इंडिया को काफी समर्थन मिला, लोगों को इस तरह की दिलचस्पी को देखते हुए बीसीसीआई ने भारत में आईपीएल के नाम से टी-20 फॉर्मेट की शुरुआत की और इस तरह से वर्ष 2008 में IPL (Indian Premier League) का पहला लीग आयोजित किया गया । अभी तक (2022) सहित IPL आईपीएल के 15 लीग आयोजित हो चुके हैं। पहले शुरुआत IPL में 8 टीमों ने भाग लिया गया था लेकिन अब आईपीएल IPL टी-20 में 10 टीमें खेलती हैं।

इस IPL की घोषणा वर्ष 2007 में हुई थी और BCCI को ललित मोदी ने भी टी-20 की तरह एक लीग बनाने के लिए सुझाव दिया उसके बाद आईपीएल IPL लीग शुरू करने का निर्णय बीसीसीआई BCCI ने लिया।

Indian Premier League Highlights | आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग

  • घोषणा – वर्ष 2007 में
  • संचालन – बीसीसीआई  BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड)
  • पहला सीजन खेला गया – 2008
  • लीग फॉर्मेट – टी-20 Over
  • पसारण का अधिकार – Star स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज़्नी+Hotstar
  • अब तक कुल 2022 तक खेले गए लीग -15
  • विजेता फाइनल ईनाम राशि – 20 करोड़ रू
  • लीग का नाम (League Name Indian Premier League 16
  • मेजबान देश (Country) भारत
  • आधिकारिक वेबसाइट। (Official Website) https://www.iplt20.com

आईपीएल की फाइनल अब तक की विजेता टीम 2023 तक (IPL Winner Team List 2023)

क्रमांकविजेता टीमद्वितीय विजेतासीजन
1राजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपर किंग्स2008
2डेक्कन चार्जर्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर2009
3चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंस2010
4चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर2011
5कोलकाता नाइट राइडर्सचेन्नई सुपर किंग्स2012
6मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स2013
7कोलकाता नाइट राइडर्सकिंग्स इलेवन पंजाब2014
8मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स2015
9सनराइजर्स हैदराबाद         रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर2016
10मुंबई इंडियंसराइजिंग पुणे सुपरजायंट2017
11चेन्नई सुपर किंग्ससनराइजर्स हैदराबाद2018
12मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स2019
13मुंबई इंडियंसदिल्ली कैपिटल2020
14चेन्नई सुपर किंग्सकोलकाता नाइट राइडर्स2021
15गुजरात टाइटन्सराजस्थान रॉयल्स2022
16Coming soonComing soon2023

मालिक एवं ब्रांड वैल्यू आईपीएल टीमों के  (IPL Teams Owners & Brand Value 2023)

टीम का नामब्रांड कीमत मालिक का नाम
लखनऊ सुपरजेंट्स70.9 अरबसंजीव गोएंका
गुजरात टाइटन्स56.2 अरबCVC कैपिटल पार्टनर्स
चेन्नई सुपर किंग्स27 अरबCSKक्रिकेट लिमिटेड
मुंबई इंडियंस25 अरबरिलायंस इंडस्ट्रीज
कोलकाता नाइट राइडर्स5.43 अरबजय मेहता और शाहरुख खान
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर5.36 अरब         यूनाइटेड स्पिरिट्स
सनराइजर्स हैदराबाद4.42 अरब    सन टीवी नेटवर्क
दिल्ली कैपिटल्स3.70 अरबGMR समूह और JSW समूह
किंग्स 11 पंजाब3.18 अरबकेपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड, प्रीति जिंटा, नेस वाडिया,मोहित बर्मन, ओबेरॉय समूह, करण पॉल
राजस्थान रॉयल्स2.49 अरबमनोज बदले (Manoj Badale)

आईपीएल से जुड़ी खास रोचक बाते –

आईपीएल की एक पूरी सदस्य टीम में 18 से खिलाड़ी , जिनमें बाहर के विदेशी खिलाड़ी की संख्या 8 हो सकती है।

आईपीएल में एक खिलाड़ी सदस्य का कॉन्ट्रैक्ट समय एक साल का होता है, अगर फ्रेंचाइजी किसी सदस्य खिलाड़ी का कॉन्ट्रैक्ट समय बढ़ाना चाहे तो दो साल के लिए भी कर सकती है।आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ी को खेलने का अधिकार नहीं है। जब आईपीएल की शुरूआत हुई उस समय पाकिस्तानी खिलाड़ी इसमें खेला करते थे, लेकिन कुछ समय बाद में इनको आईपीएल में खेलने पर वह लेने पर प्रतिबंध लगा दिया।

आईपीएल का मैच पूरे संसार के लगभग 18 देशों में प्रसारित किया जाता है और इसका अधिकार सिर्फ हॉटस्टार के पास है जो IPLआईपीएल को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारण करती है ।

आईपीएल नीलामी की प्रकिया, तरीका, केसे होती है (Auction Process)

कोई भी टीम की फ्रेंचाइजी तीन तरीके से खिलाड़ी को ले वह हासिल कर सकती है। पहला तरीका,सेलेक्ट का होता है, दूसरा तरीका ट्रेडिंग विंडो (जिसमे टीम दूसरी टीम के साथ खिलाडियों को एक दूसरे के बदल सकती है) और तीसरा तरीका खिलाड़ियों के नहीं होने पर प्रतिस्थापन पर साइन। हर साल आईपीएल का सेलेक्ट होता है, जिसमें सभी टीम के फ्रेंचाइजी मालिक भाग लेते हैं और अपने मनपसंद के खिलाड़ी को लेने के लिये रुपयों की बोली लगाते है।

हर साल आईपीएल का सेलेक्ट होता है, जिसमें सभी टीम के फ्रेंचाइजी मालिक भाग लेते हैं और अपने मनपसंद के खिलाड़ी को लेने के लिये रुपयों की बोली लगाते है।

हर टीम की फ्रेंचाइजी अपने 3 खिलाड़ी को सेलेक्ट से पहले खरीद यानि रिटेन कर सकती है और फ्रेंचाइजी के पास अधिकार भी ‘राइट टू मैच’ को इस्तेमाल करने का है।

सेलेक्ट में हर एक खिलाड़ी का बेस प्राइज कीमत को तय किया जाता है और इस बेस प्राइज की कीमत से ऊपर की बोली फ्रेंचाइजी टीम के द्वारा लगाई जाती है। जो फ्रेंचाइजी टीम अधिक बोली लगाएगी उसे को वो खिलाडी मिल जाता है।

FAQ:

Que: आईपीएल (IPL) में पर्पल कैप क्या ओर किसको दी जाती है ?

Ans: आईपीएल में पर्पल कैप पूरे लीग मे सबसे अच्छा गेंदबाज को जो सबसे ज्यादा विकेट लेता है उसे दी जाती है ।

Que: आईपीएल (IPL) में ऑरेंज कैप क्या ओर किसे मिलती है ?

Ans: आईपीएल में ऑरेंज कैप पूरे लीग मे एक अच्छे बल्लेबाज को जो सबसे ज्यादा रन बनाता उसे मिलती है।

Que: अभी तक सबसे ज्यादा आईपीएल का खिताब विजेता जीतने वाली कौनसी टीम जीत है ?

Ans: आईपीएल IPL में अभी तक सबसे ज्यादा फाइनल का खिताब, विजेता मुंबई इंडियन टीम के द्वारा जीता गया हैं, मुंबई इंडियन अब तक 5 बार आईपीएल फाइनल का खिताब जीत चुकी है।

Que: IPL 2023 में सबसे महंगा खिलाड़ी कौन बिका?

Ans: पंजाब किंग्स सैम कर्रन (18.5 करोड़)

IPL मालिक एवं ब्रांड वैल्यू 2023, स्थापना, इतिहास क्या है? | IPL Teams Owners & Brand Value, Winner Team List 2023

IPL 2023 आईपीएल कार्यक्रम मैच टीम सूची | IPL 2023 Schedule Match Team List

सैम करन का जीवन परिचय, शिक्षा | Sam Curran Biography in Hindi)

Love Shayari Image In Hindi

Latest Love Shayari Image In Hindi 2023, Heart Touching Love Shayari

Love Shayari Image In Hindi, Latest new Design Love Shayari In Hindi For Girlfriend With Image, First Love Hindi Latest Shayari With Picture, love sms, Sher-o-Shayari, first love shayari for gf, shayari about first love, first love best shayari. I hope like and share on social media like facebook, instagram, twitter etc.

Love Shayari 2023

Love Shayari Image In Hindi

इश्क़ ने हमें बेनाम कर दिया ,
हर ख़ुशी से हमे अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नहीं चाहा कि हमें भी मोहब्बत हो,
लेकिन आपकी एक नज़र ने हमें नीलाम कर दिया।

Ishq Ne Hame Benaam Kar Diya,
Har Khushi Se Hame Anjaan Kar Diya,
Hamne To Kabhee Nahin Chaaha Ki Hame Bhi Mohabbat Ho,
Lekin Aapaki Ek Nazar Ne Hamen Neelaam Kar Diya.

Love Shayari 2020-love shayari pic

तेरे खामोश होठों पर मोहब्बत गुन गुनाती है,
तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस यही आवाज़ आती है।

Tere Khamosh Hothon Par Mohabbat Gun Gunati Hai,
Tu Meri Hai Main Tera Hun Bas Yahi Aawaaz Aati Hai

Love Couple Shayari With Image

hindi Love Shayari Image

मुस्कान का कोई मोल नहीं होता,
रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर रस्ते पर,
लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।

Muskaan ka koee mol nahin hota,
rishton ka koee tol nahin hota,
log to mil jaate hai har raste par,
lekin har koee aapakee tarah anamol nahin hota.

Love Shayari In Hindi

Love Shayari In Hindi, Shayari Talk Image For Love Shayari In Hindi,  love shayari romantic

मेरी परछाई भी निखर गयी सोने की तरह,
जिस राह में, तू साथ चला मेरे।

Mere Parchai Bhi Nikhar Gayi Sone Ki Tarah
Jis Raah Mei, Too Saath Chala Mere.

Beautiful Shayari Image

best love Shayari

दिल चाहता है तुमसे प्यारी सी बात हो,
खामोश तराने हो, लम्बी सी रात हो,
फिर तुमसे रात भर यही मेरी बात हो,
की तुम ही मेरी जिंदगी हो,
तुम ही मेरी कायनात हो।

Dil chahta hai tumse pyari si baat ho,
Khamosh taraane ho,
Lambi si raat ho,
Fir unse raat bhar yahi meri baat ho,
Tum meri zindagi ho,
Tum hi meri kaynaat ho.

love shayari with images

कहीं अँधेरा तो कहीं ज़िन्दगी की शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,
कुछ मांगकर तो देख हमसे ऐ सनम,
सारी जिंदगी तेरे नाम होगी।

Kahin Andhera To Kahin Zindagi Ki Shaam Hogi,
Meri Har Khushi Tere Naam Hogi,
Kuchh Mangkar To Dekh Hamse Ai Sanam,
Saari Zindagi Tere Naam Hogi.

hindi love shayari

तेरी आँखों में रब दिखता है
क्यूँकि सनम मेरा दिल
तेरे लियें धड़कता है।

Teree Aankhon Mein
Rab Dikhata Hai
Kyunki Sanam Mera Dil
Tere Liye Dhadakta Hai.

Latest Collections Beautiful Hindi Love Shayari

Love Shayari In Hindi For Girlfriend With Image, Love Shayari Sms, love shayari image, Love Shayari

कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है,
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है।

Koi Kehta Hai Pyaar Nasha Ban Jaata Hai,
Koi Kehta Hai Pyaar Saza Ban Jaata Hai,
Par Pyaar Karo Agar Sachche Dil Se,
To Vo Pyaar Hi Jeene Kee Vajah Ban Jaata Hai.

first love shayari for girlfriend in hindi, first love shayari hindi

कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए,
अगर बयां कर दिया तो,
तू नहीं, ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी।

Itana Pyaar Hai Is Dil Mein Tere Liye, Agar Bayaan Kar Diya To,
Too Nahin, Ye Duniya Meree Divaanee Ho Jaayegee.

Love Shayari Image In Hindi, Hindi Love Shayari, Love Shayari in hindi

इस कदर बेताबी ना बड़ा, यह बेरूख़ी है सनम
मुझे तू इस जहा से ले जा, इस प्यार का सहारा बन।

Is Kadar Betaabi Na Bada, Yh Berookhi He Sanam
Mujhe Too Is Jaha Se Le Ja, Is Pyaar Ka Sahaara Ban.

होमपेज जाने के लिएयहां क्लिक करें
हिंदी शायरीयहां क्लिक करें
Join WhatsAppयहां क्लिक करें

Read also :-