Eid Pr Essay In Hindi: ईद आने से एक महीने पहले रमजान का पवित्र महीना आता है। रमजान के महीने में मुसलमान लोग सुबह जल्दी उठ कर सूर्योदय से पूर्व कुछ खा-पीकर दिनभर रोजा (व्रत) रखा करते हैं। पाक-साफ रह कर दिन में पांच बार नमाज अदा करते हैं तथा शाम को रोज़ा नमक या खजूर से अपना रोज़ा खोलते /समाप्त करते हैं। इसी तरह से यह ३० दिन तक चलते है। रमजान में गरीबो को दान-पुण्य तथा निर्धनों आदि की मदद तहे दिल से की जाती है रमजान के ३० दिन पुरे होने के बाद ईद का त्यौहार आता है जिसे ईदुल फित्र भी कहा जाता है।
ईद अरबी का लफ्ज है जिस का अर्थ खुशी, जश्न मनाना होता है। ईद-उल-फितर का अर्थ है “रोज़े पुरे होने का त्यौहार” इसलिए ईद को ईद उल फित्र, ईद उल फितर, ईद, मीठी ईद भी कहा जाता है। ईद उल फितर शब्द अरबी के ‘फतर’ शब्द से बना हुआ है जिसका अर्थ है “टूटना”।
इस लेख में हम ईद यानि की ईदुल फित्र के बारे आप को जानकारी देंगे।
भाईचारे का त्यौहार ईद उल फितर पर निबंध –
हमारे देश भारत में अलग – अलग तरह के संस्कृति, धर्म और जाती लोग रहते है। सभी धर्मो के के लोग अपने धर्म के अनुसार त्यौहार मनाते है उसी तरह मुस्लिम समुदाय के लोग भी उनके मजहब के अनुसार बहुत से त्यौहार मनाते हैं। मुस्लिम धर्म का सबसे प्रमुख त्यौहार ईद उल फितर है। इस त्यौहार का हिन्दू धर्म के लोग भी मुस्लिम भाइयों को बधाईयाँ देते है। इस त्यौहार पर हिन्दू और सभी धर्मो के लोग भी अपने जान-पहचान वाले मुस्लिम भाइयों को बधाईयाँ देते है और मिठाईयां, खीर खाने उनके घर जाते है। इस तरह ईद भाईचारे और एकता को बढ़ावा देती है और नयी नयी खुशियां लेकर आती है।
ईद उल फितर का त्योहार इस्लाम मजहब में मुसलमानो का बहुत ही खास त्यौहार माना जाता है। इस्लाम धर्म में मुसलमानो में ईमान का बड़ा ही महत्व है। अपने ईमान को मजबूत रखने के लिए हर मुसलमान खुदा की इबादत करता है और क़ुरआन पढता है।
रमज़ान का महीना इबादत और बरकत वाला महीना है! पुरे रमजान मुसलमान खुदा से अपने द्वारा किये गए बुरे कामो की माफ़ी मांगते है भविष्य में सही रास्ते पर चलने की और जीवन में खुशियों की दुआ करते है।
मुसलमान पुरे महीने रोजे रखते है और इबादत करते है और रमजान के 30 रोजे पुरे होने की ख़ुशी में चाँद देख कर ईद मनाई जाती है। इस त्यौहार को मुसलमान ईद-उल-फितर भी कहते है।
ईद कब मनाई जाती है –
मीठी ईद का त्योहार इस्लामी महीने के शव्वाल की पहली तारीख को मनाया जाता है । इस महीने से पहले रमजान का महीना आता है जिसे मुसलमान बहुत ही पाक महीना मानते हैं और इस पुरे महीने रोजे रखते है और सूरज के निकलने से लेकर सूरज के डूबने तक कुछ भी नहीं खाते पीते है। जब सूरज डूबने लगता है तब रोजा खोला जाता है जिसे उर्दू में इफ्तारी कहते है । रोजे रखकर मुसलमान पांच वक्त की नमाज भी अदा करते है और नमाज पढ़ते है । दिनभर कुरान शरीफ को पढ़ा करते है।
ईद-उल-फितर त्यौहार का महत्व –
इस्लाम मजहब में ईद उल फितर का त्यौहार बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यह त्यौहार बहुत सारी खुशियां लेकर आता है और हमे सही रास्ता भी दिखाता है। ईद उल फितर लोगों में सच्चाई तथा भाईचारा बनाने की कोशिश करती है।
ईद-उल-फितर का एक अलग वैज्ञानिक महत्व भी है। मुस्लिम रमजान के महीने में पुरे महीने 30 दिन के रोजे रखते है जिससे उनके शरीर को जरूरी न्यूट्रिशन नहीं मिल पाता जिससे उनके अंदर के सारे कीटाणु खत्म हो जाते है और खजूर खाने से शरीर में जरूरी पोषक तत्व का निर्माण होता है और शरीर जल्दी स्वस्थ होता है।
ईद-उल-फितर के दिन मुसलमान जरुरतमंदो को पैसे खाना और अन्य जरूरी चीजें दान में देते हैं। दान को मुसलमान जकात और फितरा भी कहते है।
यह ईद का त्योहार कैसे मनाते हैं?
ईद से कई दिन पहले ही लोग जोरो शोरो से तैयारियां करने लग जाते है घरो की सफाई करते है है। बाजारों में कपडे,कुरता-पजामा ,टोपी, इतर, चूड़ियाँ,जूते और अपनी पसंद का सामान खरीदने जाते है और मकानों को सजाते है। ईद का चाँद दीखते ही हर तरफ रौनक और चहल पहल सी हो जाती है। चाँद देख कर महिलाये मेहँदी लगाती है। बच्चो की ख़ुशी का तो ठिकाना ही नहीं होता है।
मीठी ईद के दिन सभी मर्द सुबह जल्दी उठ कर नहा धोकर ईद की नमाज़ के लिए ईदगाह जाने की तैयारी करते है। नया कुरता पहन कर टोपी और इत्र आदि लगाकर ईदगाह जाते है नमाज़ अदा करने से पहले जकात या फितरा देते है और उसके बाद सभी एक साथ ईद की नमाज़ अदा करते है। इस दिन हर मस्जिद में ईद की नमाज़ का अलग ही दृश्य देखने को मिलता है। कुछ लोग ईदगाह में भी नमाज़ पढ़ने जाते है। ईदगाह में ईद की नमाज़ के लिए बहुत भीड़ लगी होती है, इतनी भीड़ होती है की लोग सडको पर नमाज़ अदा करते है। नमाज़ अदा हो जाने के बाद सभी एक दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद देते है।
हिन्दू मुस्लिम सभी एक दूसरे के गले लगते है और भाईचारे और एकता का पैगाम देते है। इस दिन हर जगह खुशियों भरा मौसम होता है। सभी घरो में इस दिन सिवईयें और तरह तरह की मिठाई बनाई जाती है और सभी एक दूसरे के घर मिठाई खाने और मुबारकबाद देने जाते है।
इस दिन बच्चों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहता है। बच्चे ईद के दिन जल्दी उठ कर नए कपडे पहन कर तैयार होकर सबसे मिलने जाते है। इस दिन बच्चों को सभी ईदी और गिफ्ट देते है। ईदी लेकर बच्चे मेले में जाते है और खिलोने लेकर आते है और इस तरह ईद का त्यौहार बच्चों के लिए खुशिया लेकर आता है।
2021 में भारत में ईद उल फितर कब है –
ईद का इंतज़ार बच्चे, बड़े, बुजुर्ग सभी बेसब्री से करते है। ऐसे में सब ये जानने के लिए उत्सुक रहते है, की इस साल ईद कब है। ईद का त्यौहार वैसे तो चाँद दिखने के एक दिन बाद मनाया जाता है इसलिए यह रमजान के ३० दिन के रोज़े ख़त्म होने के बाद ही सही तारीख या ईद का पता लगा सकते है इसलिए ईद Wednesday 12 May, Thursday 13 मई, Friday 14 मई इन तीनो दिनों में से किसी एक दिन मनाई जा सकती है।
एक अनुमान के अनुसार अगर चाँद एक दिन पहले यानि की 13 मई 2021 गुरुवार को दिख जाता है तो ईद 14 मई 2021 शुक्रवार को मनाई जा सकती है। अगर ईद 14 मई शुक्रवार के दिन नहीं होती हे तो इन तीनो दिनों में से किसी एक दिन ईद का त्यौहार मनाया जाएगा।
FAQ –
ईद का त्यौहार कब मनाया जाता है?
रमजान के 30 रोजो के बाद।
ईद का त्यौहार क्यों मनाया जाता है?
रमजान के 30 रोजे पुरे होने की ख़ुशी में।
रमजान के कितने रोजो के बाद ईद आती है?
30 रोजो के बाद।
ईद का मतलब क्या है?
खुशी, जश्न।
बोहरा समाज की ईद कब है 2021
13 मई 2021
Shayari Talk के आखरी शब्द –
इस लेख में हमने ईद उल फितर पर हिंदी में निबंध पेश किया है जिसके जरिये आप ईद से जुडी सारी जानकारी और ईद से जुडी बाते जान पाएंगे । आशा है इस लेख से आपको ईद उल फितर की जानकारियां मिल गई होगी । यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताये और इसे जरुर शेयर करें।
Sandes Appक्याहै? और App Download करने के बाद प्रोफाइल, स्टेटस, मैसेज कैसे भेजे यह सब जाने हिंदी में..
“Indian Sandes App” (देसी ऐप) क्या है?
Sandes App (GIMS) क्या है?
संदेश ऐप (Sandes App) भारत सरकार द्वारा लांच किया गया एक सोशल मीडिया Messaging ऐप है इसका उपयोग वाट्सप्प ऐप की तरह ही किया जाएगा। जो काम हम वॉट्सएप्प में करते है, वही सभी काम अब हम सन्देश ऐप में भी कर सकते है। जैसे – किसी को भी फोटो, वीडियो, Contact या Document भेजना और ऑडियो कॉल, वीडियो कॉल भी बहुत आसानी से कर सकते है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर आता है। नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर द्वारा तैयार किया गया ऐप संदेश एप्लीकेशन है। पहले इस ऐप का उपयोग करने की अनुमति केवल कुछ ही सरकारी कर्मचारियों को ही दी गई थी। लेकिन परीक्षण पूर्ण होने के बाद अब इसे आम आदमी भी इस ऐप का उपयोग कर सकता हैं।
इंडियन संदेश ऐप किसने लॉन्च किया?
हिंदी संदेश ऐप को 2020 में केंद्रीय मंत्री रविशंकर जी द्वारा लॉन्च किया गया। उन्होंने यह जानकारी दी है की यह ऐप व्हाट्सप्प से भी बेहतरीन तरीके से काम करेगा। इस ऐप पर यूजर को साइन अप, ओटीपी, प्राइवेसी पॉलिसी आदि कई सारी सुविधा भी उपलब्ध कराई जायगी। इस मैसेज ऐप को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपयोग किया जा सकता है।
संदेश ऐप की खूबियों और फीचर्स (Quality Feature in Sandes app) –
संदेश ऐप को कोई भी यूजर आसानी से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
Sandes (संदेश ऐप) में यूजर को प्राइवेसी पॉलिसी भी बहुत आसानी से मिल जायगी।
संदेश ऐप व्हाट्सअप की तरह दिखता है, यह तिरंगे के तीन रंगों से बना हुआ है और इस एप्प के बीच में एक अशोक चक्र का चिन्ह बनाया गया है।
इस ऐप के माधयम से स्वदेशी एप्प को प्राथमिकता मिलेगी और भारत आत्मनिर्भर बनेगा।
संदेश ऐप की विशेषताएँ –
यह भारत सरकार द्वारा भारत में बनाया गया Made In India ऐप है।
Sandes ऐप स्वदेशी है। स्वदेशी होने के कारण आपका डेटा भी सुरक्षित रहेगा और बाहर नही लीक होगा।
यह ऐप NIC नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (National Informatics Centre) के अंतर्गत कार्य करेगा।
इस ऐप को एंड्राइड और आई ओ एस प्लेटफार्म पर ही उपयोग किया जा सकेगा।
संदेश ऐप को मोबाइल नंबर और ओ टी पी द्वारा ही लोग इन कर सकते है।
संदेश ऐप कैसे डाउनलोड करें ( Sandesh App download) –
Sandesh apk download करना सीखे…
सबसे पहले संदेश ऐप को डाउनलोड करने के लिए यूजर के पास ऐंड्रोइड मोबाइल फ़ोन होना आवश्यक है। यह ऐप अभी गूगल प्ले स्टोर पर फ़िलहाल के लिए नहीं आया है। लेकिन आप इस ऐप को इस की ऑफिसियल वेब से डाउनलोड कर सकते है। SANDESH APP DOWNLOAD करना चाहते है तो उसके लिए यहाँ क्लिक करें।
1. अब अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल को खोले।
2. उसके बाद सर्च के विकल्प पर जाकर सन्देश ऐप सर्च करें।
3. अब पहले नंबर पर ही गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया का सन्देश ऐप वेबसाइट का लिंक आपके सामने दिखेगा उसे ओपन करे।
4. यह संदेस ऐप एप्पल यूजर और एंड्राइड यूजर दोनों के लिए उपलब्ध है अगर आपएंड्राइड यूजर है तो पहले वाले डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करे।
5. उसके बाद सन्देश ऐप आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जायगा
अब आप सन्देश ऐप में रजिस्ट्रेशन कर के यूजर एप्प का उपयोग कर सकते हैं।
अकाउंट कैसे बनाएं, उसके उपयोग (How to create account and Uses of Sandes App) –
दोस्तों जब आप अपने स्मार्टफोन में संदेश ऐप को डाउनलोड कर लेते है तो उसके बाद इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपना अकाउंट इसमें बनाना होगा तब ही इस ऐप का आप उपयोग कर सकेंगे। हमने आप को कुछ सेटप्स के साथ समझाने के कोशिस की है आशा करते है की आप को समझ में आसानी से आ जायेगा। अब आप नीचे दिए गए आसान से स्टेप को फॉलो करे –
Step No 1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में सन्देश आप को डाउनलोड करने के बाद इस ऐप को ओपन करे।
Step No 2. अब इस ऐप को ओपन करने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर दे।
Step No 3. अब आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा अब आपको उस कोड को दर्ज करके वेरीफाई करना होगा।
Step No 4. ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको अपने प्रोफाइल बनानी होगी, उसे बनाने के लिए आपसे सम्बंधित कुछ आवश्यक जानकारियां आपको भरनी होगी।
Step No 5. उसके बाद आपको एप्लीकेशन द्वारा मांगे जा रहे परमिशन को अलाव करना है।
Step No 6. अब आप कुछ अन्य सेटिंग भी कर ले इसके बाद संदेश ऐप के अंदर आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाता है । अब इसे आप आसानी से उपयोग कर सकते है।
संदेश ऐप और व्हाट्सएप में अंतर (Sandes App VS Whatsapp) –
संदेश ऐप पूर्ण रूप से स्वदेशी ऐप है जिससे हमें हमारी प्राइवेसी की सुरक्षा बनी रहती है और और हमारे देश का डाटा कहीं बाहर लिक नहीं होता है । इसीलिए हमे इसका उपयोग करना चाहिए हमआपको संदेश ऐप और व्हाट्सएप में अंतर बता रहे है जो निम्नलिखित है –
Sandes App: संदेश ऐप पूर्ण रूप से स्वदेशी है और इसे भारत सरकार ने ही लॉन्च किया है
WhatsApp: जबकि व्हाट्सएप विदेशी अप्प है।
Sandes App: में हम हमारा अकाउंट मोबाइल नंबर के साथ साथ ईमेल आई- डी के द्वारा भी बना सकते है।
WhatsApp: जबकि व्हाट्सप्प में हम केवल मोबाइल नंबर के द्वारा ही बना सकते है।
Sandes App: संदेश ऐप में आप वेरीफाइड अकाउंट देख सकते है।
WhatsApp: जबकि यह फीचर व्हाट्सएप में हमें देखने को नहीं मिलता है।
Sandes app 500MB Photos & Video sharing capacity इस एप्लिकेशन से
Sandes App: संदेश ऐप में आप लगभग 500 एमबी तक के फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं।
WhatsApp: जबकि व्हाट्सएप में हम केवल 16 एमबी तक के फोटो और वीडियो ही शेयर कर पाते हैं।
Sandes App: संदेश ऐप में हम अपने डाटा का बैकअप ले सकते हैं और उस डाटा को हम अपनी इच्छानुसार कही भी स्टोर करके रख सकते हैं इसके अलावा हम अपनी चैटिंग का बैकअप भी संदेश ऐप के जरिए ई-मेल पर ले सकते हैं।
WhatsApp: जबकि यह फीचर हमें व्हाट्सएप के अंदर नहीं मिलते हैं।
Sandes App: संदेश ऐप में जब हम अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को अपडेट करते है तो हमारा सारा चैट और डाटा सुरक्षित रहता है और डिलीट नहीं होता।
WhatsApp: जबकि यह कार्य व्हाट्सएप में करने पर सारा चैट और डाटा डिलीट या क्लियर हो जाता है।
Sandes App: संदेश ऐप में प्राइवेसी की सुरक्षा व्हाट्सएप के मुकाबले में दुगनी है सन्देश अप्प एनआईसी के अंतर्गत आने के कारण इसमें यूजर का डाटा बाहर लिक नहीं होता और सन्देश अप्प डाटा सुरक्षित रखने की गारंटी देता है।
WhatsApp: जबकि व्हाट्सएप में डाटा लिक होने का डर लगा रहता है।
Government Instant Messaging Systam (GIMS) एनआईसी (NIC) ने संदेश ऐप को क्यों लॉन्च किया है –
भारत में विदेशी अप्प को बढ़ावा मिलने के कारण भारतीय लोगो के डाटा को सुरक्षित रखना मुश्किल हो रहा था, जिसकी वजह से भारत सरकार को ऐसा अप्प बनाने की आवश्यकता महसूस हुई जिससे लोग सुरक्षित और सुनिश्चित काम कर सके।
जब मार्च 2020 में Covid-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की तो सभी लोग घर से ऑनलाइन रहकर काम करने लग गए जिसके कारण डाटा की सुरक्षा अतयंत मत्वपूर्ण हो गई।
सुरक्षा मामलों को देखते हुए अप्रैल 2020 में गृह मंत्रालय ने आधिकारिक संचार के लिए ज़ूम (Zoom) जैसे प्लेटफार्मों के उपयोग से बचने के लिए सभी सरकारी कर्मचारियों को जूम के खिलाफ सुरक्षा और गोपनीयता चिंताओं के बारे में एक सलाह पोस्ट की थी। कुछ समय बाद एनआईसी ने ऐप का पहला संस्करण जारी किया, इसमें बताया गया था की ऐप का प्रयोग केंद्र और राज्य सरकार के दोनों अधिकारियों द्वारा “इंट्रा और inter-organisation communication के लिए किया जा सकता है।
आरम्भ में ऐप के उपयोग केवल एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए लॉन्च किया गया था परन्तु उसके बाद इस अप्प को iOS उपयोगकर्ताओं के लिए भी जारी कर दिया गया था।
भारत सरकार का इस ऐप को लॉन्च करने का सबसे बड़ा कारण स्वदेशी ऐप को बढ़ावा देना है ताकि भारतीय लोगो को अपने डाटा के लिए सुरक्षा प्रदान की जा सके।
Sandes App FAQ –
Who launched the Sandesh app? | संदेश ऐप किसने लॉन्च किया?
Government of India (भारत सरकार)
What is a messaging app like WhatsApp in India? | WhatsApp जैसा मैसेजिंग ऐप भारत में कौनसा है।
Sandes App (संदेश ऐप)
Did the Sandes App launch in iOS? |क्या Sandes App IOS में लॉन्च हुआ?
Yes/हां
How to download Sandes App in Android? | Sandes App को एंड्राइड में कैसे download करे?
By downloading the APK File file (APK File डाउनलोड करके)
आखरी शब्द –
संदेश ऐप पूर्ण रूप से स्वदेशी ऐप है जिससे हमें हमारी प्राइवेसी की सुरक्षा बनी रहती है और और हमारे देश का डाटा कहीं बाहर लिक नहीं होता है। इसीलिए हमे इसका उपयोग करना चाहिए हमने आप स्वदेशी ऐप के बार में विस्तार से जानकारी प्रदान की है यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों और अपने परिजनों के साथ भी शेयर कर सकते है ताकि देश को स्वदेशी ऐप का उपयोग करने से सुरक्षा प्राप्त हो सके अगर इस लेख से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं।
World Cancer Day Inspirational Quotes, 4 February:- आज की हमारी यह पोस्ट आपकी सेहत से जुडी हे जो की कैंसर की भयंकर बीमारी से लोगो को जागरूक करने के लिए है 4 फरवरीविश्व कैंसर दिवस पर हम इस पोस्ट के जरिये आपको कैंसर डे पर नारे स्लोगन World Cancer Day Slogan In Hindi में शेयर कर रहे है।
जो आप इन World Cancer Day Inspirational Quotes & Slogan In Hindi को कैंसर डे के जरिये कैंसर के प्रति अपने चाहने वालो को कैंसर के प्रति जागरूक कर सकते है और इसके प्रति हम खुद भी जागरूक हो और दुसरो को भी इस खतरनाक बीमारी के प्रति जागरूक करे।
तो आइये इस कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए आप भी हमारे साथ जुड़कर हमारा सहयोग करे और दुसरो को भी कैंसर के प्रति जागरूक और सतर्क करे जिससे इस ख़तरनाक बीमारी से लड़ा जा सके तो हमारी इस पोस्ट को इस कैंसर डे पर आप अपने दोस्तों, परिवार के लोगो के साथ या और अन्य किसी के भी साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे .जिससे लोग इस बीमारी के प्रति जागरूक रहे।
World Cancer Day Inspirational Quotes
1. तम्बाकू से नाता तोड़ो, स्वस्थ्य जीवन से नाता जोड़ो💚
2. समय तेरे पास जब बहुत कम हो, तो पल में सदियाँ जीने का हौसला रख आस्था उस खुदा, ईश्वर पर रख💚
3. बीमार नहीं महामारी है, कैंसर दुनिया पर भारी है💚
4. लफ्ज़ों में क्या बताऊ मैं कहाँ खड़ा हूँ, सबसे बड़ा जंग लड़ रहा हूँ और जिन्दगी के नाजुक दहलीज पर खड़ा हूँ💚
5. कैंसर को हराना है, हारना नहीं सभी को समझाना है घबराना नहीं💚
World Cancer Day Slogan In Hindi
6. सिगरेट का धुँआ तुझे राख कर रहा है, छोड़ इसे क्यों जिन्दगी को ख़ाक कर रहा है तय समय पर ही मौत का आना है, कैंसर तो महज एक बहाना है💜
World Cancer Day Quotes
7. कैंसर की वजह से कमजोर हूँ, कम खाता पीता हूँ, पर सुन ऐ जिन्दगी एक पल में भी मैं सदियाँ जीता हूँ💜
Cancer Day Shayari In Hindi
8. धूप गहराने लगी है तीखापन चुभता सा है जिन्दगी और मौत का एक प्रश्न ज्यूं उठता सा है जिदंगी की जद्दोजहद में फिर कोई उलझा सा है केकड़े के पंजों में फिर एक हौसला जकड़ा सा है💜
Cancer Slogans In Hindi
9. कैंसर को निमन्त्रण मत दीजिये, गुटखा, तम्बाकू का सेवन बंद कीजिये💚
Cancer Awareness Slogans In Hindi
10. तम्बाखू की आदत, कैंसर को दावत!💚
11. वो बहुत डरता है तम्बाकू और गुटखे के जहर से, दरअसल उसके पिताजी तड़प के मरे थे कैंसर से मानव स्वास्थ्य की खातीर गुटके पर रोक लगाई है, पर्यावरण की भी रक्षा होगी सबकी इसमें भलाई है।💚
World Cancer Day Status in Hindi
12. बेरहम तो जिन्दगी होती है, मौत तो दर्द से मुक्ति देती हैं।💚
13. कैंसर का भी इलाज होता है, पर शक का इलाज कोई नहीं होता है💚
14. जो तुमने खाया गुटका और पी बीड़ी, तो तैयार कर रहे तुम कैंसर की सीढ़ी💚
15. सब्र की इम्तिहान लेती है ये बीमारी अपनों को तोड़ देती है ये परेशानी💙
16. दिल और दिमाग में जद्दोजहद चलती है अपनों की पहचान इसी समय चलती है💙
17. माँ को हमने लड़ते हुए देखा है दर्द से परेशान हो कर टूटते हुए देखा है💙
World Cancer Day Messages
18. आँखों के आगे अंधेरा सा छाया है, लगता है आखिरी वक्त आ गया है💙
19. गुटके पान-मसाले को करें अन्तिम प्रणाम, प्राण तो बचेगें ही और बचेगी शान💙
World Cancer Day Inspirational Quotes In Hindi
20. गुटका पान मसाला खाकर लोग दिखाते है, शान केंसर को निमंत्रण देते और गवाते जान🚭
21. हौसला रखों तो जीतने की उम्मीद बढ़ जाती है, वरना छोटी सी बीमारी भी भारी पड़ जाती है💚
22. गुटका पान, मसाला खाकर यहाँ-वहाँ करते पीक, घर के बड़े बुजूर्ग, गुरूओं से क्या यह ही सीखी सीख🚭
World Cancer Day Quotes in Hindi
23. तंबाकू से नाता तोड़ो, स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो!💚
24. तम्बाखू का नशा अनमोल जीवन की दुर्दशा आओ विश्व कैंसर दिवस पर संकल्प ले गुटखा, तम्बाखू बीडी से रहेंगे दूर💚
25. विश्व कैंसर दिवस पर विचार कैंसर का मतलब मौत नहीं, और मौत का मतलब जिंदगी का अंत नहीं, फिर किसी और दुनिया में आओगे, कुछ ख्वाहिशों और उम्मीदों के पीछे दौड़ जाओगे💚
World Cancer Awareness Day
26. कैंसर को अगर हैं बुलाना, तो गुटखा तम्बाखू खाना और फिर मौत को गले लगाना💚
27. मरेंगे तो शान से सुन ऐ मौत, तेरे सामने गिडगिडायेंगे नहीं💚
28. जन्म हुआ था तो तुम रोये थे और सब खुश थे, जिन्दगी ऐसे जीना कि मौत हो तो सब रोये और तुम खुश होकर जाओ💚
29. धुम्रपान कर धुंएँ में जिन्दगी को न उड़ायें, खतरनाक कैंसर से खुद को बचाएं💚💜
30. मौत का दूसरा नाम कैंसर हैं इसे नज़र-अंदाज़ ना करे💚💜
31. सिगरेट का धुआं तुझे राख कर रहा है छोड़ इसे क्यों जिंदगी को ख़ाक कर रहा है💚💜
World Cancer Day Slogan In Hindi
32. समाज को सुन्दर स्वस्थ बनाना हैं, कैंसर को दूर भगाना हैं गुटखा, पान, तम्बाकू करते नुकसान, इनके सेवन से जाती है जान तम्बाकू से नाता तोड़ो, स्वस्थ्य जीवन से नाता जोड़ो💚💜
33. कैंसर समाज के लिए अभिश्राफ हैं!!💚💜
34. अब गुटखा नहीं हैं खाना, बस कैसर को दूर हैं भगाना💚💜
37. तम्बाकू से नाता तोड़ो, स्वस्थ्य जीवन से नाता जोड़ो और मैंने एक अजीब से सुकून का एहसास पाया है कैंसर को दूर भगाना हैं, लोगो में जागरूकता लाना पान-गुटखा और तंबाकू पहुंचाते सेहत को नुकसान, इनके सेवन से जा सकती है जान💚💜
38. सिगरेट का धुँआ तुझे राख कर रहा है छोड़ इसे क्यों जिन्दगी को ख़ाक कर रहा है💚💜
39. लोगो को कैंसर से बचाना हैं, जन-जन में जागरूकता लाना हैं💚💜
40. जंग जीतने की खातिर बहुत कुछ सहना पड़ता है सह कर इतना सब कुछ खुद से भी लड़ना पड़ता है अल्हड़ जवानी मे भी बूढा सा वो दिखता है मजबूत हौसला लेकर के वो चलता फिरता रहता है💚💜
41. हौसला रखों तो जीतने की उम्मीद बढ़ जाती है वरना छोटी सी बीमारी भी भारी पड़ जाती है💙
42 जीवन से हैं अगर प्यार तो तम्बाकू छोड़ो मेरे यार💙
43. कैंसर मेरी सभी शारीरिक क्षमताओं को छीन सकता है💙
World Cancer Day Inspirational Quotes In English
44. 💙Stand Against Cancer World Cancer Day. I Believe that we can all do something to fight this..💙
45. 💙Enjoy the little things, for one day you may look back and realize they were the big things. World Cancer Day💙
46. 💙Time is shortening. But every day that I challenge this cancer and survive is a victory for me. World Cancer Day💙
47. You have to be willing to give up the life you planned, and instead, greet the life that is waiting for you💙
– Joseph Campbell
दोस्तों आशा करता हूँ मेरी ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो आप इस विश्व कैंसर दिवस पर सभी को जागरूक करने के लिये World Cancer Day slogan in hindi 2021 को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और 4 February World Cancer Day slogan in hindi 2021 पर अपने दोस्तों और अन्य सभी को शेयर करके जागरूक करे
Happy Republic Day Wishes & Quotes In Hindi:- 26 January Happy Republic Day Wishes in Hindi, Gantantra Diwas Wishes, Quotes, Greetings, Message in Hindi, Happy Republic Day Gantantra Diwas Wishes in Hindi, Republic Day Shayari in Hindi
Share Gantantra Diwas Republic Day Wishes in Hindi Status for Whatsapp, Facebook and Instagram.
गणतंत्र दिवस भारत के संविधान के अनुसार 26 जनवरी 1950 को स्वीकृत हुआ था। इस दिन भारत के संविधान के अनुसार भारत स्वतंत्र देश बना। यह दिन पूरे देश में धूम-धाम से मनाया जाता है और राष्ट्रीय धूमधाम, फुलझड़ी और स्वतंत्रता के संदेश को दिखाने वाले पर्व सम्मानित किया जाता है। सरकारी और निजी संस्थानों में इस दिन स्वतंत्रता के संदेश को दिखाने के लिए समारोह और प्रदर्शन आयोजित किये जाते हैं। आप भी अपने दोस्तों परिवार के सदस्यों सभी को भेज कर गणतंत्र दिवस की शुभकामना दे सकते हैं।
Happy Republic Day Wishes & Quotes In Hindi
—1.—
🇮🇳कुछ नशा तिरंगे की आन है🇮🇳 🇮🇳कुछ नशा मातृभूमि की शान का है🇮🇳 🇮🇳हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा🇮🇳 🇮🇳नशा ये हिंदुस्तान की शान का है..🇮🇳 🇮🇳🇮🇳….गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं….🇮🇳🇮🇳
—2.—
🇮🇳आओ हम नफरत को मोहब्बत बनाए🇮🇳 🇮🇳ये लगी है आज आग धर्मो की इसको बुझाएं🇮🇳 🇮🇳हिंदू, मुस्लिम, सीख, इशाई से हिंदुस्तान बनाए🇮🇳 🇮🇳शक्ति, शांति और हरियाली का तिरंगा बनाए🇮🇳
—3.—
🇮🇳वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये🇮🇳 🇮🇳रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये🇮🇳 🇮🇳दिल एक है जान एक है हमारी🇮🇳 🇮🇳हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी🇮🇳 🇮🇳….Happy Republic Day….🇮🇳
—4.—
🇮🇳जमाने भर में मिलते हैं ❀आशिक कई🇮🇳 🇮🇳जमाने भर में मिलते हैं ❀आशिक कई🇮🇳 🇮🇳मगर वतन से खूबसूरत कोई ❀सनम नहीं होता🇮🇳
—5.—
🇮🇳कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पे मरता है🇮🇳 🇮🇳कोई नफरत कोई मोहब्बत कोई लगाव पे मरता है🇮🇳 🇮🇳यह देश है उन दीवानों का यहां🇮🇳 🇮🇳हर बंदा अपने हिंदुस्तान पे मरता🇮🇳
—6.—
🇮🇳वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई🇮🇳 🇮🇳रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई🇮🇳 🇮🇳दिल हमारा एक है एक है हमारी जान🇮🇳 🇮🇳हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान🇮🇳
Happy Republic Day In Hindi
—7.—
🇮🇳अलग है भाषा, धर्म जात, और प्रांत, भेष, परिवेश🇮🇳 🇮🇳पर हम सब का एक ही गौरव है🇮🇳 🇮🇳..राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेठ..🇮🇳
—8.—
🇮🇳ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है🇮🇳 🇮🇳हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं🇮🇳
—9.—
🇮🇳चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर लें🇮🇳 🇮🇳शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें🇮🇳 🇮🇳जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे🇮🇳 🇮🇳देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें🇮🇳
—10.—
🇮🇳जाओ जाओ प्रेम के गीत से, थोड़ा क्षण चुरा आओ🇮🇳 🇮🇳उस मां के आंचल से, उस बेहना के काजल से🇮🇳 🇮🇳थोड़ा दर्द उठा लाओ🇮🇳 🇮🇳उनके लिए ही बस देश ने अब ये ठानी है🇮🇳 🇮🇳बेकार ना जाएगी उनकी जो कुर्बानी है🇮🇳
—11.—
🇮🇳बचपन का वो भी एक दौर था🇮🇳 🇮🇳गणतंत्र में भी ख़ुशी का शौर था🇮🇳 🇮🇳ना जाने क्यूँ मैं इतना बड़ा हो गया🇮🇳 🇮🇳इंसानियत में मज़हबी बैर हो गया🇮🇳
—12.—
🇮🇳किसी मजहब को ना बाँटो तुम हमें एक मजहब में रहने दो🇮🇳 🇮🇳नहीं पहना भगवा हमको ना हरा रंग हमें लगने दो🇮🇳 🇮🇳नहीं जात-पात का रोग लगाओ हमें एक-दूसरे का ही रहने दो🇮🇳 🇮🇳हम भारतीय ही अच्छे हैं हमें भारतीय ही रहने दो🇮🇳
—13.—
🇮🇳ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है🇮🇳 🇮🇳ना बड़ा-सा नाम मेरा है, मुझे तो एक छोटी-सी बात का गौरव है🇮🇳 🇮🇳मै “हिन्दुस्तान” का हूं और “हिन्दुस्तान” मेरा है🇮🇳
Happy Republic Day Quotes In Hindi
—14.—
🇮🇳अब फासला सरहदों का था🇮🇳 🇮🇳कोई दो गज की दूरी नहीं थी🇮🇳 🇮🇳शहीद हुए, देश के लिए प्यार था उनका🇮🇳 🇮🇳वरना और कोई मज़बूरी नहीं थी🇮🇳
—15.—
🇮🇳भारत की पहचान हो तुम🇮🇳 🇮🇳जम्मू की जान हो तुम🇮🇳 🇮🇳सरहद का अरमान हो तुम🇮🇳 🇮🇳दिल्ली का दिल हो तुम🇮🇳 🇮🇳और भारत का नाम हो तुम🇮🇳
—16.—
🇮🇳मेरे मुल्क की अपनी अलग पहचान है🇮🇳 🇮🇳यहाँ कोई हिन्दू तो कोई मुसलमान है🇮🇳 🇮🇳इसकी जितनी तारिफ करुँ कम है🇮🇳 🇮🇳क्यूंकि यह हमारा हिन्दूस्तान है🇮🇳
—17.—
🇮🇳देशभक्तों के बलिदान से🇮🇳 🇮🇳स्वतन्त्र हुए हैं हम🇮🇳 🇮🇳कोई पूछे कौन हो तो🇮🇳 🇮🇳गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम🇮🇳
—18.—
🇮🇳आरंभ हो और अंत न हो🇮🇳 🇮🇳मन इतना भी स्वतंत्र न हो🇮🇳 🇮🇳मन व्यथित हो और शब्द न हों🇮🇳 🇮🇳…मन इतना भी परतंत्र न हो…🇮🇳
—19.—
🇮🇳आओ झुक कर सलाम करें उनको🇮🇳 🇮🇳जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है🇮🇳 🇮🇳खुशनसीब होता है वो खून🇮🇳 🇮🇳जो देश के काम आता है🇮🇳
—20.—
जिन्होंने ये किस्मत पाई हे किस कदर खुश नसीब किस्मत वाले है वो लोग जिनका खून इस वतन के काम आया हे 26 January Republic Day Of India
website Blog Kaise Banaye जाने हिंदी में, जी हा दोस्तों फ्री में वेबसाइट या ब्लॉग पर अपनी लव स्टोरी लिख सकते है फ्री में वेबसाइट या ब्लॉग कैसे बनाये और उसमे लव स्टोरी कैसे लिखे?इस के बारे में हम आपको पूरी जानकारी हिंदी में देंगे। बहुत लोग अपनी लव स्टोरी को अपने लफ्जो में लिख कर या वीडियो के रूप में बताना चाहते होंगे। लेकिन उन है या तो कोई पललेटफोर्म मिल नहीं रहा होगा या उन्हें उसके बारे में जानकारी नहीं होंगी, तो आज हम इसी की जानकारी देने वाले है।
क्या हम अपना लव स्टोरी गूगल में लिख सकते हे?
बहुत से प्लेट फॉर्म है, जहाँ आप अपनी लाइफ में गुजरे हुवे पलो को शेयर कर सकते है। वे गुजरे हुवे पल और टॉपिक या स्टोरी किसी भी बारे में हो सकती है। जैसे की :-
Types Of Story :- हम समझने के लिए मुख्य रूप से 5 भागो में बाट देते है वैसे बहुत टाइप्स हो सकते है।
लव सटोरी
सैड स्टोरी
सफलता की स्टोरी
असफलता की स्टोरी
जीवन के यादगर पल
आज के समय में गूगल में अपने आप को पस्तृत करने के बहुत से ऑप्शन और टाइप्स उपलब्ध है, जैसे की वेबसाइट, ब्लॉग, सोशल मीडिया आदि से अपनी पहचान और पैसा कमाया जा सकता है। यह आप सभी भी अच्छी तरह से जानते होंगे। इस में चार्जित पलेटफोर्म यह है।
वेबसाइट या ब्लॉग (Website/bolg)
यूट्यूब वीडियो (YouTube Video)
सोशल मीडिया (Social Media)
हम अपनी लव स्टोरी गूगल में कैसे लिखे?
अब सबसे महत्वपूर्ण बात हम लिखे कैसे तो हम यही बताने जा रहे है, वेबसाइट या ब्लॉग कैसे बनाये और ब्लॉग में लव स्टोरी कैसे लिखे और उस में इसे ध्यान से समझये। सब से पहले बात करेंगे की हम अपनी वेब साइट या अपना ब्लॉग कैसे बनाये। इस से पहले जानेगे ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है।
वेबसाइट और ब्लॉग में क्या अंतर है।
वेबसाइट :- वेबसाइट वह होती है, जो ब्रांड को प्रमोट या हाइलाइट करती है। जिसमे कुछ पेजेज होते है और उनमे किस प्रोडक्ट, सर्विस को प्रमोट किया जाता है। वेबसाइट का डिज़ाइन ब्रांड को इंगित करता है और इसमें बदलाव न के बराबर किया जाता है।
ब्लॉग :- ब्लॉग में दैनिक रूप से जानकारी अपडेट होती है वैसे यह ब्लॉग चालने वाले पर निर्भर करता है।
Blog Kaise Banaye Step By Step In Hindi
वेबसाइट/बोल्ग यह दो टाइप्स से बनायीं जा सकती है, पैसे देकर या फ्री में, वैसे हम फ्री में वेबसाइट/ब्लॉग कैसे बनाये इस के बारे में हम सीखेंगे। ताकि आप अपनी स्टोरी गूगल में फ्री लिख सके। गूगल पर दो टाइप्स से वेबसाइट/ब्लॉग बना सकते एक Google Site पर दूसरा ब्लागस्पाट पर, ब्लागस्पाट पर फीचर्स, टूल और डिज़ाइन अच्छे उपलध है और इसे अच्छे से कस्टमाइज़ किया जा सकता है।इसी को ब्लॉग बनाने के लिए बहुत ज्यादा किया जाता हे Google Site का उपयोग ब्लॉग के लिए नहीं किया जाता है। यह वेबसाइट के लिए बहुत उपयुक्त हैं।
तो जाने ब्लागस्पाट पर वेबसाइट/ब्लॉग बनाने के बारे में, अगर आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ रहे तो जरूर आप “ब्लागस्पाट” वेबसाइट/बोल्ग बना सकते है अगर फिर भी कोई प्रॉब्लम आ रही तो हमें बताये हम आप की वेबसाइट/बोल्ग बना ने में मदत करेंगे।
ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये जाने हिंदी में
वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के लिए हमारे बाताए अनुसार सेटप्स को पढ़ने के साथ ही करते रहे ताकि आप कोई सेटप मिस नहीं कर सके या फिर आप को जो ज्यादा अच्छा लगे उसे फॉलो करे, चलो आगे बढ़ते है सब से पहले आप कंप्यूटर या लैपटॉप में गूगल को ओपन करिये यदि आप के पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तो कोई गबराने वाली बात नहीं है यह सब सेटप आप मोबाइल में भी कर सकते है मोबाइल में Google Chrome वेब ब्राउज़र को ओपन करिये नहीं है तो डाउनलोड कर लीजिये और सेटप फॉलो करे। वैसे यह सब नॉर्मल ब्राउज़ में भी कर सकते हे
Step 1. गूगल को ओपन करने के बाद उसमेwww.blogger.com टाइप कीजिये या हमारे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के भी सीधे वहा पहुंच सकते है।
Step 2. ब्लॉगर पर जाने के बाद इस पर लॉगिन करने के लिए SIGN IN पर क्लिक करे और इस में अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे।
ब्लॉगर पर टाइटल कैसे बनाये
Step 3. आप के सामने Create a new Blog का बॉक्स दिखेगा आप जिस टॉपिक पर लिखना चाहते है उसे Title में नाम दे और यह आप के ब्लॉग का नाम होगा जैसे हमारा Title है MY Love Story फिर इस पर Love Story के बारे में ही जानकारी शेयर की जाएगी। फिर NEXT पर क्लिक करे।
Step 4. अगले स्क्रीन में आप को अपने ब्लॉग का यूनिक नाम टाइप करे अगर आप ने जो नाम डाला हैं वह पहले किसी और ने ले रखा हैं तो वह एरर शो करेगा “Sorry this blog address is not available” तो आप कुछ ऐसा डाले जो पहले किसी ने नहीं लिया हो। फिर NEXT पर क्लिक करे।
Step 5. अगले स्क्रीन आप को Profile Name की दिखेगी जिस में आप को अपना Display Name देना होगा और उस के बाद FINISH पर क्लिक करे।
थीम कैसे सलेक्ट करे और ब्लॉग कैसे लिखें
Step 6.Theme पर क्लिक आप अपना Theme देख सकते हैं की अभी हमारी वेबसाइट या ब्लॉग की डिज़ाइन किसी दिखेगी और आप अगर दूसरा थीमे का डिज़ाइन भी सेक्लेट कर सकते हैं जो आप को अच्छा लगे। इस के लिए आप को किसी Theme को सेलेक्ट कर Apply करना हैं।अगर आप Theme Apply करने से पहले देखना चाहते की Theme का डिज़ाइन केसा हैं तो आप Preview बटन पर क्लिक करे अगर यह थीम आप को अच्छी लगे तो Apply बटन पर क्लिक करे, नीचे और भी थीम देख सकते हैं जो आप को समझ आये उस पर क्लिक कर अप्लाई कर दे।
Step 7. फिर आप New Post बटन पर क्लिक करे एक नई पेज ओपन होगा और यह पोस्ट पेज हैं जहॉ आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के अनुसार कंटेंट लिखकर का पब्लिश बटन क्लिक कर में पब्लिश कर सकते हैं जैसा की हमने इस पोस्ट में वेबसाइट या ब्लॉग टाइटल माय लव स्टोरी दिया हैं तो हम इसी के अनुसार हम यह पोस्ट लिखेंगे इस तरह आप यदि अपनी लव स्टोरी लिखना चाहते हैं तो आप इस तरह से इस बताई गई सेटप को फॉलो कर वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते है। अगर आप नये हैं तो 15 से 30 मिनट में अपना वेबसाइट या ब्लॉग लेंगे।
अब हम सीखेंगे Google Sites पर अपनी वेबसाइट कैसे बनाये?
Google Sites का उपयोग पर्सनल, वर्क या एजुकेशन वेबसाइट बनने के लिये ही किया जाता हैं जैसे की इस के नाम से जान सकते हैं। यह वेबसाइट के लिए बहुत ज्यादा बेहतर हैं।
Step 1. गूगल पर फ्री में वेबसाइट बनाने के लिए गूगल में टाइप करे www.sites.google.com फिर आप के सामने Start a new साइट लिखा मिलेगा आप जिस टॉपिक पर लिखना चाहते हैं उस से सम्बंधित Template Gallery से वेबसाइट का डिज़ाइन/टेमपलेट सेलेक्ट करे और ज्यादा Templates देखने के लिये ऊपर ऐरो(Arrow) पर क्लिक करे आप को और भी टेमपलेट नीचे दिखाई देने लगेंगे हम पर्सनल के केटेगरी से Portfolio को सेलेक्ट करेंगे।
Step 2.Enter Site Name में आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का नाम दे हम My Love Story नाम देंगे।
Step 3. नाम जहॉ लिखा हैं वह आप अपना नाम देना चाहते तो यह दे सकते हैं हम यहाँ ShayayriTalk नाम देंगे।
Step 4.Selected Work जहॉ लिखा हुआ हैं, आप अपने अनुसार बदल सकते हैं आप जिस भी बारे में बताना चाह रहे हे वह लिख सकते हैं।
वेबसाइट पर पेज कैसे बनाये
Step 5. ऊपर Header(हैडर बार) में आप तीन पेजेज दिख रहे होंगे यहा जाकर अबाउट में जाकर अपने बारे में लिख सकते हैं अगर आप अपने बारे में बताना चाहते हैं नहीं तो इस का नाम आप के अनुसार चेंज कर सकते हैं हम इस का पेज का नाम लिखेंगे पहला पियार।
Step 6. Text बॉक्स पर क्लिक कर आप अपनी लव स्टोरी को यहा लिख सकते हैं और फोटो और इमेजेज ऐड क्र सकते हैं इस में बहुतसी चीजों को जरुरत नहीं होंगी तो आप उसे डीलीट या हटा सकते हैं।
Step 7. इस के अलावा आप कुछ जोड़ना(Add) चाहते कुछ फोटो/इमेज को लगाना चाहते हे तो यहां से जोड़ सकते हैं।
ब्लॉग कैसे बनाये 2020 में यह हम ने अभी सीखा
तो दोस्तों आशा करते हैं, की आप को फ्री में अपनी वेबसाइट या ब्लॉग कैसे बनाये यह समझ में आगया होगा, और बनाने भी लग गए होंगे। आप को यह पोस्ट कैसी लगी हमें नीचे कमेंट में बताये। अगर आप को वेबसाइट या ब्लॉग बनाने में कुछ प्रॉब्लम आ रही हो या कुछ समझ में नहीं आ रहा हो तो हमें जरूर बताये और आप का कोई सावल हो तो हमें बता सकते हैं। इस पोस्ट को ज्यादा से सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि जरूरतमंद की मदत्त की जा सकते और दोस्तों बने रहे हमारे ब्लॉग के साथ आगे हम और भी बहुत अच्छी अच्छी महवपूर्ण जानकारी आप के लिए लेकर आते रहेंगे।
Best Miss You Shayari In Hindi, Latest Collection of Miss You Shayari
क्या आप भी किसी की Miss करते है यदि हां तो यह Miss You Shayari और Yaad Shayari आप के लिए है तो देर किस बात की आप जिसे मिस या यादकरते है और उन्हें आप कितना याद करते है, यह Miss You और Yaad Shayari से उन्हें बता सकते है इससे प्यार और मोहब्बत बढ़ती है शायरी एक मात्र ऐसा जरिया है जिससे आप अपने दिल की फीलिंग, भावनाओं का इज़हार अपने चाहने वालो को कर सकते है
अगर यह शायरी आप को पसंद आये तो अपने दोस्तों में शेयर करना न भूले और कमेंट में बातये की यह Miss You Shayari Hindi में कैसी लगी अगर कोई सुझाव हो तो भी कमेंट में बता सकते है, इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद!
💖💞Toota huwa phool khushboo De jata hai💖💞 💖💞Beeta huwa pal yaadein De jata hai💖💞 💖💞Har shaks ka Apna andaaz hota hai💖💞 💖💞Koi zindagi me pyaar Toh koi pyaar me Zindagi de jata hai💖💞
💖💞यकीन करो आज इस कदर 💖💞 याद आ रहे हो तुम💖💞 💖💞जिस कदर तुमने 😓😔 भुला रखा है मुझे💖💞
💖💞Yakeen Karo Aaj Iss Kadar Yaad Aa Rahe Ho Tum💖💞 💖💞Jis Kadar Tum Ne Bhula Rakha Hai Mujhe💖💞
💖💞क्यों तुम मेरे 💖💞 ख्यालों में आकर चली जाती हो💖💞 💖💞अपनी जुल्फों को बिखराकर चली जाती हो💖💞 💖💞रग रग में उमड़ आता है तूफान हुस्न का💖💞 💖💞तुम जो फूल सा 💖💞 मुस्कुरा कर चली जाती हो!💖💞
💖💞Kyon Tum Mere Khayalon Me Aakar Chali Jatai Ho💖💞 💖💞Panai Julpho Ko Bikharkar Chali Jatai Ho💖💞 💖💞Rag Rag Me Umadh Aata He toophan Husan Ka💖💞 💖💞Tum Jo Phool Sa Muskura kar Chali Jatai Ho💖💞
💖💞आपकी याद 😓😔 सताए तो 💖💞 दिल क्या करे💖💞 💖💞याद 💖💞 दिल से ना जाए तो दिल क्या करे💖💞 💖💞सोचा था सपनों में मुलाकात होगी💖💞 💖💞पर नींद ही ना आए💖💞 तो हम क्या करें! 😓😔
💖💞Aapki Yaad Sataye To Dil Kya Kare💖💞 💖💞Yaad Dil Se Na Jaye To Dil Kya Kare💖💞 💖💞Socha Tha Sapnon Main Mulaqat Hogi💖💞 💖💞Par Nind He Na Aaye… To Hum Kya Karein💖💞
💖💞उन लम्हों की 💖💞 याद है जरा संभाल के रखना💖💞 💖💞जो हमने साथ बिताए थे क्योंकि हम💖💞 💖💞याद 💖💞 तो आएंगे मगर लौट कर नहीं💖💞
💖💞Un Lamhon Ki Yaad Hai Jara Sambhal Ke Rakhna💖💞 💖💞Jo Hamane Saath Bitae The💖💞 💖💞Kyonki Ham Yaad To Aaenge Magar💖💞 💖💞Laut Kar Nahin💖💞
💔💔उसके बिन चुप चुप रहना अब अच्छा लगता है💖💞 💖💞खामोशी से एक दर्द 😓😔 को सहना भी अच्छा लगता है💖💞 💖💞उसका 💔💔 मिलना न मिलना 💔💔 तो किस्मत की बात है💖💞 💖💞पर पल पल उसकी 💖💞 याद में रोना 😓 अब अच्छा लगता है💖💞
💖💞UsKe Bin Chup-Chup Rahna Ab Accha Lagta Hai💖💞 💖💞Khamoshi Se Ek Dard Ko Sahna Bhi Accha Lagta Hai💖💞 💖💞Uska Milna Na Milna To Kismat Ki Baat Hai💖💞 💖💞Par Pal-Pal Uski Yaad Main Rona Ab Accha Lagta Hai💖💞
💖💞कुछ 💖💞 खूबसूरत पल याद आते है💖💞 💖💞पलकों पर आँसू छोड़ जाते हैं💖💞 💖💞कल कोई आवर मिले हमें न भूलना💖💞 💖💞क्योंकि कुछ 💖💞 रिश्ते जिंदगी भर याद आते है💖💞
💖💞Kuch Khubsurat Pal Yaad Aate Hai💖💞 💖💞Palkon Par Aasu Chhod Jate Hain💖💞 💖💞Kal Koi Our Mile Hume Na Bhulna💖💞 💖💞Kyonki Kuch Rishtey Zindgi Bhar Yad Aate Hai💖💞
💖💞😓😔अपने 💖💞 दिल की सुन, अफवाहों से काम न ले💖💞 💖💞मुझे याद रख, बेशक नाम न ले💖💞 💖💞तेरा वेहम है की हम 💔💔 भूल गए तुझे💖💞 💖💞मेरी कोई ऐसी सांस नहीं जो तेरा नाम न ले! 😓😔💖💞
💖💞Apne Dil Ki Sun, Afwahon Se Kaam Na Ley💖💞 💖💞Mujhe Yaad Rakh, Beshak Naam Na Ley💖💞 💖💞Tera Vaham Hai Ki Hum Bhul Gaye Tujhe💖💞 💖💞Meri Koi Aisi Sans Nahi Jo Tera Naam Na Ley💖💞
💖💞हर घड़ी तुजे 💖💞 याद किया सजनी, तेरे आने का इंतेजार किया💖💞 💖💞तुजे नहि है खबर मै तडपा हूं कितना सारी सारी रात💖💞 💖💞तेरे लौट आने के इंतेजार मे, हर पल तन्हाई का जहर पिया💖💞
💖💞Har Ghari Tujhe Yaad Kiya Sajna💖💞 💖💞Tere Aane Ka Intezar Kiya💖💞 💖💞Tuje Nahi Hai Khabar Mai💖💞 💖💞Tadapa Hoon Kitana Sari Sari Raat💖💞 💖💞Tere Laut Aane Ke Intejaar💖💞 💖💞Me, Har Pal Tanhai Ka Jahar Piya💖💞
💖💞 जुबां से तुम्हें कह नहीं सकते💖💞 💖💞इसलिए हमेशा खुदा से फरियाद करते हैं💖💞 💖💞जब भी 💖💞 दिल धड़के तुम्हारा जोर जोर से💖💞 💖💞समझ लेना हम तुम्हें दिल से 😓😔याद करते हैं💖💞
💖💞Juba Se Tumhe Kah Nahi Sakte💖💞 💖💞Isliye Humesa Khuda Se Fariyad Karte Hai💖💞 💖💞Jab Bhi Dil Dhadke Tumhara Jor Jor Se💖💞 💖💞Samjh Lena Hum Tumhe Dil Se Yaad Karte Hai💖💞
💖💞😔💖दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो 😔💖💖💞 💖💞ख्वाब बनकर नींद चुराया न करो💖💞 💖💞बहुत चोट लगती है मेरे 💖💞 दिल 💝 को💖💞 💖💞💝😧तुम ख़्वाबों में आ कर यु तड़पाया न करो.. 💝😧💖💞
💖💞Dil Ke Sagar Me Lehre Uthaya Na Karo💖💞 💖💞Khwab Bankar Neend Churaya Na Karo💖💞 💖💞Bahot Chot Lagti Hai Mere Dil Ko💖💞 💖💞Tum Khwabo Mein Aa Kar Yu Tadpaya Na Karo💖💞
💖💞खूबसूरत है ज़िन्दगी एक ख्वाब की तरह💖💞 💖💞जाने कब 😓😔टूट 💔💔 जाये कांच 💔💔 की तरह💖💞 💖💞मुझे न भूलना किसी बात की तरह💖💞 💖💞अपने 💔💔 दिल 💖💞 में ही रखना खूबसूरत याद की तरह💖💞
💖💞Khubsurat Hai Zindagi Ek Khuwab Ki Tarah💖💞 💖💞Jane Kab Tut Jaye Kaanch Ki Tarah💖💞 💖💞Mujhe Na Bhulna Kisi Baat Ki Tarah💖💞 💖💞Apne Dil Main He Rakhna Khoobsurat Yaad Ki Tarah💖💞
💖💞 तेरे बिना तन्हा हम रहने लगे हैं💖💞 💖💞दर्द के तूफानों को सहने लगे हैं💖💞 💖💞बदल गयी है इस कदर मेरी जिन्दगी💖💞 💖💞 अश्क बनकर पलकों से बहने लगे हैं💖💞
💖💞Tere Bina Tanha Ham Rahane Lage Hain💖💞 💖💞Dard Ke Tufano Ko Shajne Lage Hain💖💞 💖💞Badal Gayi Hai Is Kadar Meree Jindagee💖💞 💖💞Ashk Banakar Palko Se Bhane Lage Hain💖💞
💖💞😓😔तन्हाई मेरे 💖💞 दिल में समाती चली गयी💖💞 💖💞किस्मत भी अपना खेल दिखती चली गयी💖💞 💖💞महकती फिज़ा की खुशबू में जो देखा 💖💞 प्यार को💖💞 💖💞बस याद उनकी आई और 😓😔 😓😔 रुलाती चली गयी💖💞
💖💞Tanhai Mere Dil Mein Samati Chali Gayi💖💞 💖💞Kismat Bhi Apna Khel Dikhati Chali Gayi💖💞 💖💞Mehkti Fiza Kee Khushbu Mein Jo Dekha Pyar Ko💖💞 💖💞Bas Yaad Unki Aayi Aur Rulati Chali Gayi💖💞 💖💞 Miss You Shayari 💖💞
💖💞तू मुझे याद करे न करे तेरी ख़ुशी💖💞 💖💞हम तो तुझे 💖💞 याद करते रहते हैं💖💞 💖💞तुझे देखने को 💖💞 दिल तरसता रहता है💖💞 💖💞और हम इंतज़ार करते रहते हैं💖💞
💖💞Tu Muje Yaad Kare Na Kare Teri Khushi💖💞 💖💞Hum To Tujhe Yaad Karte Rehte Hai💖💞 💖💞Tujhe Dekhne Ko Dil Tarsata Hai💖💞 💖💞Hum To Intezaar Karte Rehte Hai💖💞
💖💞😓😔याद है अब तक तुझसे बिछड़ने की वो अँधेरी शाम मुझे💖💞 💖💞तू खामोश खड़ा था लेकिन 😓😔 बातें करता था💖💞
💖💞Yaad Hai Ab Tak Tujhse Bichadne Ki💖💞 💖💞Wo Andheri Shaam Mujhe💖💞 💖💞Tu Khamosh Khada Tha💖💞 💖💞Lekin Baatein Karta Tha💖💞
💖💞दिल में छिपी 💖💞 यादों से सवरू तुझ💖💞 💖💞तू दिखे तो अपनी आँखों में उतारू तुझ💖💞 💖💞तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया हैं💖💞 💖💞सो भी जाऊ तो खव्बो में पुकारू तुझे💖💞
I Miss You Shayari Images 💖💞Dil meinchhipiyaadonsesawarutujhe💖💞 💖💞Tu dekhe to apni ankho me utaru tujhe💖💞 💖💞Tere naam ko labo pe aise sajaya hain💖💞 💖💞So bhi jaau to khawbo me pukaru tujhe!!💖💞
💖💞💔💔लम्हे जो रुक्सत हो जाते है💖💞 💖💞पर कुछ 💔💔यादों के दरिया बन जाते ह💖💞 💔💔 भूल जाना तो इंसान की फितरत ह💖💞 💖💞पर कुछ अच्छे लोग 😓😔 यादों में बस जाते ह💖💞
💖💞Lamhey Jo Ruksat Ho Jate Hai💖💞 💖💞Par Kuch Yaadon Ke Dariya Ban Jate Hai💖💞 💖💞Bhul Jana To Insan Ki Fitrat Hai💖💞 💖💞Par Kuch Acche Log Yadon Mein Bas Jate Hai💖💞
💖💞 मन के हम इज़हार नहीं करते💖💞 💖💞मतलब ये नहीं कि आपका ख्याल नहीं करते💖💞 💖💞मायूसी में बीत जाते है वो दिन💖💞 💖💞जिस दिन आप हमसे बात नहीं करते💖💞
💖💞Miss You Shayari Image💖💞 💖💞Mana Ke Hum Izhaar Nahi Karte💖💞 💖💞Matlab Ye Nahi Ki Aapka Khayal Nahi Karte💖💞 💖💞Mayoosi Me Beet Jate Hai Wo Din💖💞 💖💞Jis Din Aap Hamse Baat Nahi Karte💖💞
💖💞कोई चला गया दूर तो क्या करें💖💞 💖💞कोई मिटा गया सब निशान तो क्या करें💖💞 💖💞 याद आती है अब भी उनकी हमे हद से ज्यादा💖💞 💖💞वो याद न करे तो क्या करे💖💞
💖💞Koi Chala Gaya Door To Kya Karein💖💞 💖💞Koi Mita Gaya Sab Nishan To Kya Karein💖💞 💖💞Yaad Aati Hai Ab Bhi Unki Hume Had Se Jyada💖💞 💖💞Wo Yaad Na Kare To Kaya Kare💖💞
💖💞कुछ 😓😔 बीते हुए लम्हों से मुलाकात हुई💖💞 💖💞कुछ 💔💔 टूटे हुए सपनो से बात हुई💖💞 💖💞याद जो करने बैठे उन तमाम यादों को💖💞 💖💞तो आपकी ही यादों से शुरुआत हुई! 💔💔
💖💞Kuch Beete Hue Lamho Se Mulakat Hui💖💞 💖💞Kuch Toote Hue Sapno Se Baat Hui💖💞 💖💞Yaad Jo Karne Baithe Un Tamam Yaadon Ko💖💞 💖💞To Aapki Hi Yaadon Se Shuruat Hui💖💞
Birthday Wishes For Best Friend in Hindi Girl and Boy Now you will say wow enjoyed because we have brought latest Birthday Wishes In Hindi Shayari For Friend and Best Friend and Birthday Wishes For Friend In Hindi Status. Which will you like of Funny Happy Birthday Wishes For Friend In Hindi also check Birthday Wishes For Best Friend In Hindi and English
All the categories have been included in this article below. Hope you will like this post in Birthday Wishes In Hindi. Thank you very much for reading this article.
Heart Touching Happy Birthday Wishes For Best Friend In Hindi
बर्थडे विशेस फॉर बेस्ट फ्रेंड इन हिंदी :- दोस्तों फ्रेंड्स सभी की लाइफ में खाश होते है, आप के भी होंगे, और बहुत महत्व रखते है दोस्तों से ही हमारा रहन-सहन पर असर पढ़ता है अगर दोस्त अच्छे होते है तो हमे वह अच्छी रहा दिखाते है और फ्रेंड ही हमारे सूख-दुख में एक दूसरे के काम आते है
जिसमे से एक ख़ुशी का दिन Birthday Wishes For Friend है यह दिन फ्रेंड्स के लिए बहुत खास होता है इस दिन फ्रेंड्स लोग मिल कर पार्टी और ब्रिथड़े केक का आनंद लेते है
दोस्तों यह रही बाद की बात आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया पर पहले ही फ्रेंड के ब्रिथड़े को बढे ही अच्छे अंदाज में Wishe करते है Birthday Wishes का वह अंदाज, Birthday Shayari, Status, Quotes, Sms. को Whatsapp, Facebook, Instagram पर Happy Birthday Wishes For Friend In Hindi Images and Msg को भेज कर जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देते है सोशल मीडिया में ज्यादा चलन में व्हाट्सप्प और फेसबुक पर Birthday Status लगाकर या भेज कर विश किया जाता है।
तो दोस्तों बने रहिये हमारे साथ हम इस पोस्ट में आप के लिए लेकर आये है बेस्ट विशेष फॉर फ्रेंड इन हिंदी में हमारे भारत देश में हिंदी ज्यादा बोली जाती है और हिंदी हमारी मात्र भाषा है इसी को ध्यान में रखते हुवे हम फ्रैंड के लिए बेस्ट विशेष हिंदी में वह बहुत ही अच्छी इमेज के साथ आपके लिए लेकर आये है।
🎂🎉दोस्त ठीक वैसा ही एहसास कराते हैं जैसा कि🎂🎉 🎂🎉सर्दियों में सूरज की किरणें और गर्मियों में🎂🎉 🎂🎉आइसक्रीम कराती है। मेरी जिंदगी में🎂🎉 🎂🎉तुम्हारी मौजूदगी भी कुछ ऐसा ही रंग घोलती है🎂🎉 🎂🎉जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।🎂🎉
🎂🎉जीवन में आर्शीवाद मिले बड़ो से🎂🎉 🎂🎉सहयोग मिले छोटो से🎂🎉 🎂🎉ख़ुशी मिले दुनिया से, प्यार मिले सब से🎂🎉 🎂🎉यही दुआ है मेरी रब से🎂🎉 🎂🎉🎂🎉Happy Birthday To You🎂🎉🎂🎉
🎂🎉दोस्ती एक स्पॉन्ज की तरह होती है🎂🎉 🎂🎉जो सब कुछ खुद में समेट लेती है🎂🎉 🎂🎉और बाहर कुछ भी नहीं निकलने देती🎂🎉 🎂🎉मेरे दोस्त मेरी जिंदगी के सबसे बड़े स्पॉन्ज तुम हो🎂🎉 🎂🎂🎉जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।🎂🎉🎂
🎂🎉Dostee Ek Spanj Kee Tarah Hotee Hai🎂🎉 🎂🎉Jo Sab Kuchh Khud Mein Samet Letee Hai🎂🎉 🎂🎉Aur Baahar Kuchh Bhee Nahin Nikalane Detee🎂🎉 🎂🎉Mere Dost Meree Jindagee Ke Sabase🎂🎉 🎂🎉Bade Sponj Tum Ho🎂🎉 🎂🎉Happy Birthday To You🎂🎉
🎂🎉हर साल मैं तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हें🎂🎉 🎂🎉अजीबोगरीब तोहफे देता हूँ मगर इस बार मैं🎂🎉 🎂🎉ऐसा नहीं करूंगा। इस बार मैं प्रार्थना करता हूँ🎂🎉 🎂🎉कि ताउम्र हमारा साथ बना रहे🎂🎉 🎂जन्मदिन मुबारक।🎂
🎂🎉अगर मुमकिन होता तो मैं कैलेंडर में🎂🎉 🎂🎉एक दिन तुम्हें समर्पित कर देता और🎂🎉 🎂🎉सारी दुनिया इसे सेलिब्रेट करती🎂🎉 🎂🎉शायद अब तुम्हें एहसास हो गया होगा कि🎂🎉 🎂🎉मैं तुम्हारा कितना अच्छा दोस्त हूँ🎂🎉 🎂🎉जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं🎂🎉
🎂🎉तुम्हारे जन्मदिन पर मैं बस यही दुआ करता हूं🎂🎉 🎂🎉कि ऊपरवाला तुम्हें ज्ञान दे, स्मार्टनेस दे और🎂🎉 🎂🎉तुम्हारी किस्मत का सितारा फलक पर चमके🎂🎉 🎂🎉तुम सफलता की बुलंदियों को छुओ🎂🎉 🎂🎉जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं🎂🎉
🎂🎉तू हैं मेरा दोस्त सबसे प्यारा🎂🎉 🎂🎉मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन यारा🎂🎉 🎂🎉नज़र कभी ना लगे तुझे किसी की🎂🎉 🎂🎉उदास कभी ना हो हसीन मुखड़ा तुम्हारा🎂🎉 🎂🎉HaPpY BirthdaY🎂🎉
🎂🎉अगर मुझसे पूछा जाता कि क्या पिछले वर्ष तुम🎂🎉 🎂🎉मेरे लिए अच्छे दोस्त साबित हुए तो मैं थोड़ा ठहरता🎂🎉 🎂🎉एक पल के लिए सोचता और फिर जोर से चिल्ला चिल्ला🎂🎉 🎂🎉कर सबको बताता कि तुम्हीं मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो🎂🎉 🎂🎉……..जन्मदिन की बहुत बहुत बधाइयाँ…….🎂🎉
🎂🎉Agar Mujhase Poochha Jaata Ki Kya Pichhale🎂🎉 🎂🎉Varsh Tum Mere Lie Achchhe Dost Saabit Hue To🎂🎉 🎂🎉Main Thoda Thaharata. Ek Pal Ke Lie Sochata Aur🎂🎉 🎂🎉Phir Jor Se Chilla Chilla Kar Sabako Bataata Ki🎂🎉 🎂🎉Tumheen Mere Sabase Achchhe Dost Ho🎂🎉 🎂🎂Wising U A Very Happy Birthday.🎂🎂
🎂🎉तुम्हारे बर्थडे की मौसम रिपोर्ट कहती है🎂🎉 🎂🎉कि आज आसमान पर बादल नहीं होंगे🎂🎉 🎂🎉हवा में ताज़गी होगी और तुम्हारे बर्थडे केक🎂🎉 🎂🎉की खुशबू फिजा को महकाएगी🎂🎉 🎂🎉……..जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो मेरे दोस्त……..🎂🎉
🎂🎉तुम्हारे जैसे दोस्त किसी हीरे की तरह🎂🎉 🎂🎉किस्मत वालों को ही नसीब होते हैं🎂🎉 🎂🎉तुम्हारी दोस्ती पाकर मुझे बहुत ख़ुशी होती है🎂🎉 🎂🎉जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक🎂🎉
🎂🎉तुम्हारे जैसे सीधे और सच्चे दोस्त🎂🎉 🎂🎉बड़ी मुश्किल से मिलते हैं। जो मुश्किलों में🎂🎉 🎂🎉भी साथ दे, ऐसा विरले ही होता है🎂🎉 🎂🎉……..जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो मेरे दोस्त……..🎂🎉
🎂🎉Tumhare Jaise Sidhe Aur Acche Dost🎂🎉 🎂🎉Badi Mushkil Se Milte Hain. Jo Mushkilon🎂🎉 🎂🎉Mein Bhee Saath De, Aisa Virale Hee Hota Hai🎂🎉 HaPpy BirThdaY tO YoU
🎂🎉आपके पास🎂 दोस्तों का खज़ाना है🎂🎉 🎂🎉पर ये दोस्त आपका पुराना है🎂🎉 🎂🎉इस दोस्त को भुला न देना कभी🎂🎉 🎂🎉क्यूंकि ये दोस्त आपकी दोस्ती का दीवाना है🎂🎉 🎂🎉जनमदिन मुबारक हो…🎂🎉
🎂🎉तुम्हारा वक़्त भले ही कितना ख़राब क्यों न हो🎂🎉 🎂🎉मुझे हर वक़्त अपने साथ पाओगे🎂🎉 🎂🎉हमारी 🎂 दोस्ती हमेशा यूं ही बरक़रार रहेगी🎂🎉 जन्मदिन की शुभकामनाएं।
🎂🎉मेरे पास एक ऐसा खज़ाना है🎂🎉 🎂🎉जो दुनिया की हर दौलत से बढ़कर है🎂🎉 🎂🎉वो तुम हो मेरे दोस्त। मैं तह-ए-दिल से तुम्हें🎂🎉 जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूँ।
🎂🎉एक दोस्त के लिए दूसरे दोस्त की दिल से🎂🎉 🎂🎉यही दुआ है कि दुनिया की हर ख़ुशी तुम्हारे🎂🎉 🎂🎉क़दमों में हो और हमारी दोस्ती यूं ही बरक़रार रहे🎂🎉 🎂🎂🎉जन्मदिन की बहुत बहुत बधाइयाँ।🎂🎉🎂
🎂🎉Ek Dost Ke Liye Dusre Dost Ke Dil Se🎂🎉 🎂🎉Yahi Dua Hai Ki Duniya Kee Har Khushee🎂🎉 🎂🎉Tumhaare Qadamon Mein Ho Aur🎂🎉 🎂🎉Hamaaree Dostee Yoon Hee Baraqaraar Rahe🎂🎉 Janmadin 🎂 Ki Bahut Bahut Badhaiyaan.🎂
🎂🎉इस हर पल बदलती दुनिया में सब कुछ🎂🎉 🎂🎉एक सेकेंड में बदल जाता है। मुझे ख़ुशी है🎂🎉 🎂🎉कि मेरे पास एक ऐसा शख्स है जो मेरे लिए🎂🎉 🎂🎉हमेशा एक सा रहा। मेरे मुश्किलों के दिन में🎂🎉 🎂🎉तुम हमेशा मेरे साथ रहे इसका शुक्रिया🎂🎉 🎂🎉हैप्पी बर्थ डे टू यू!🎂🎉
🎂🎉किसी भी इंसान के लिए सबसे बड़ी दुआ यही है कि🎂🎉 🎂🎉उसके पास एक ऐसा इंसान हो जिसके साथ वह🎂🎉 🎂🎉अपनी जिंदगी की बातें शेयर कर सके,🎂🎉 🎂🎉मेरी जिंदगी को इतना खूबसूरत बनाने के लिए शुक्रिया🎂🎉 जन्मदिन 🎂 की बहुत बहुत बधाइयाँ।🎂
🎂🎉तुम्हारे इस खास जन्मदिन पर चलो हम🎂🎉 🎂🎉एक डील करते हैं। तुम मुझे अपने बर्थडे केक🎂🎉 🎂🎉की ट्रीट देना और मैं तुम्हें ढेर सारी दुआएं दूंगा🎂🎉 Happy Birthday to U
🎂🎉Tumhare Is Khas Janamdin Par Chalo Hum Ek🎂🎉 🎂🎉Deal Karte Hain. Tum Mujhe Apane Barthade Kek🎂🎉 🎂🎉Ki Treet Dena Aur Main Tumhen Dher Saaree Duaen🎂🎉 Doonga. 🎂🎉Happy Birhday De Too Yoo!🎂🎉
🎂🎉Happy Birthday Wishes In Hindi Language🎂🎉 🎂🎉ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ🎂🎉 🎂🎉तु सलामात रहे मेरे दोस्त🎂🎉 🎂🎉बस यही दुआ करता हूँ🎂🎉 Happy Birthday to you…
🎂🎉आज तुम्हारा बर्थडे है पर मुझे ऐसा लग रहा है🎂🎉 🎂🎉जैसे कि मैं पूरी दुनिया को इस जश्न में🎂🎉 🎂🎉शामिल होने के लिए बुलाऊं। 🎂जन्मदिन मुबारक हो।🎂🎂🎉 🎂🎉आने वाला साल तुम्हारे लिए ढेर सारी खुशियाँ लेकर आए🎂🎉
🎂🎉तुम एक निःस्वार्थ और निष्पक्ष इंसान हो🎂🎉 🎂🎉तुमने मुझे हर मोड़ पर सही और गलत🎂🎉 🎂🎉के बीच अंतर बताया है। ऐसे ही हमेशा मेरे साथ🎂🎉 🎂🎉बने रहना मेरे दोस्त🎂🎉 🎂🎉जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।🎂🎉
🎂🎉Life का हर Goal रहे आपका Clear🎂🎉 🎂🎉तुम Success पाओ Without any Fear🎂🎉 🎂🎉हर पल जियो Without any Tear🎂🎉 🎂🎉Enjoy your day my Dear🎂🎉 🎂🎉HAPPY BIRTHDAY🎂🎉
🎂🎉ऊपरवाले ने तुम्हें एक ख़ास मक़सद से बनाया है🎂🎉 🎂🎉और वह मक़सद है मेरा बेस्ट फ्रेंड बनना🎂🎉 🎂🎉हैप्पी बर्थ डे टू यू डियर!🎂🎂
🎂🎉Uparavaale Ne Tumhen Ek Khaas Maqasad Se🎂🎉 🎂🎉Banaaya Hai Aur Vah Maqasad Hai Mera🎂🎉 🎂🎉Best Phrend Banana. Haippee Barth De Too Yoo Diyar!🎂🎉
🎂🎉मुझे विश्वास नहीं होता की हमने साथ साथ🎂🎉 🎂🎉न जाने कितने मूर्खतापूर्ण काम किए🎂🎉 🎂🎉बर्थडे सेलिब्रेट किए। लेकिन तुम्हारा🎂🎉 🎂🎉ये जन्मदिन वाकई बहुत खास है🎂🎉 🎂🎉क्योंकि आज मुझे एहसास हुआ है🎂🎉 🎂🎉कि तुम मेरे लिए कितने अहम हो🎂🎉 🎂🎉जन्मदिन की बहुत बहुत बधाइयाँ।🎂🎉
🎂🎉अपने इस 🎂 जन्मदिन पर तुम मुझसे🎂🎉 🎂🎉कौन सा उपहार चाहते हो🎂🎉 🎂🎉एक ब्रांडेड ड्रेस या चॉकलेट🎂🎉 🎂🎉मैं चाहता हूँ कि तुम अंतिम विकल्प चुनो🎂🎉 🎂🎉क्योंकि मुझे नहीं लगता कि इसके अलावा🎂🎉 🎂🎉कोई और चीज़ मैं तुम्हें दे सकता हूँ🎂🎉 🎂🎉……..जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं……….🎂🎉
🎂🎉आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका🎂🎉 🎂🎉चांद की धरती पर मुकाम हो आपका🎂🎉 🎂🎉हम तो रहते है छोटी-सी दुनिया में🎂🎉 🎂🎉पर ईश्वर करें सारा जहान हो आपका🎂🎉
🎂🎉तुम्हारे इस खास दिन पर मैं सिर्फ🎂🎉 🎂🎉इतना कहूंगा कि तुम्हारी फ़िक्र भी उसी🎂🎉 🎂🎉तरह ख़ास है जिस तरह तुम्हारी दुआओं🎂🎉 🎂🎉का तरीका सबसे जुदा है। 🎂🎉हैप्पी बर्थ डे टू यू!🎂🎉
🎂🎉मैं रोज सुबह उठता हूँ तो मेरे चेहरे पर🎂🎉 🎂🎉एक मुस्कान होती है। तुम्हारी वजह से ये🎂🎉 🎂🎉मुमकिन हो पाया है। मैं चाहता हूँ कि मेरे🎂🎉 🎂🎉चहरे कि ये मुस्कान हमेशा यूं ही बरकरार रहे🎂🎉 मुझे हमेशा प्यार देने और मेरी फिक्र🎂🎉 🎂🎉करने का शुक्रिया मेरे दोस्त🎂🎉 जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो।
🎂🎉एक और साल गुजर गया तुम्हारी जिंदगी का🎂🎉 🎂🎉ये साल जहां तुम्हें बहुत कुछ नया सिखाकर🎂🎉 🎂🎉गया वहीं तुम्हें और मजबूत बनाकर भी गया🎂🎉 🎂🎉रब करे उम्र बढ़े पर ये जोश यूँ ही कायम रहे🎂🎉 🎂🎉हैप्पी बर्थ डे टू यू!🎂🎉
🎂🎉मैं वादा करता हूँ कि जब भी तुम्हें मेरी🎂🎉 🎂🎉जरूरत होगी मैं साथ रहूंगा, मैं वादा करता हूँ कि🎂🎉 🎂🎉मैं हर वो काम करूंगा जिससे तुम्हारे चेहरे पर🎂🎉 🎂🎉मुस्कान आए🎂🎉
🎂🎉Main Vaada Karata Hoon Ki Jab Bhee🎂🎉 🎂🎉Tumhen Meree Jaroorat Hogee Main Saath🎂🎉 🎂🎉Rahoonga, Main Vaada Karata Hoon Ki Main🎂🎉 🎂🎉Har Vo Kaam Karoonga Jisase Tumhaare🎂🎉 🎂🎉Chehare Par Muskaan Aae🎂🎉
🎂🎉तुम्हारा हर आँसू पोछने की लिए मैं साथ रहूंगा🎂🎉 🎂🎉मैं वादा करता हूं कि ताउम्र हमारी दोस्ती यूं🎂🎉 🎂🎉ही बरकरार रहेगी🎂🎉 🎂🎉जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो।🎂🎉
हैप्पी बर्थडे विशेस फॉर बेस्ट फ्रेंड इन हिंदी
Happy Birthday Wishes In Hindi Shayari For Best Friend
🎂🎉तुम्हारा साथ होता है तो मुश्किलों का🎂🎉 🎂🎉एहसास तक नहीं होता। मैं खुशनसीब हूँ कि🎂🎉 🎂🎉तुम्हारे जैसा दोस्त मुझे मिला🎂🎉 🎂🎉तुम्हें जन्मदिन की ढेर🎂🎉 🎂🎉सारी शुभकामनाएं।🎂
🎂🎉तुम्हें देख कर यकीं नहीं होता कि🎂🎉 🎂🎉तुम्हारी उम्र सचमुच एक साल और बढ़ गई है🎂🎉 🎂🎉तुम अब भी पहले की तरह जवां दिखते हो🎂🎉 🎂🎉इस जन्मदिन पर तुम्हारा हर ख्वाब🎂🎉 🎂🎉पूरा हो, यही दुआ है मेरी🎂🎉 🎂🎉जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक🎂🎉
🎂🎉Tumhen Dekh Kar Yakeen Nahin Hota Ki🎂🎉 🎂🎉Tumhaaree Umr Sachamuch Ek Saal Or🎂🎉 🎂🎉Badh Gaee Hai. Tum Ab Bhee Pahale Kee🎂🎉 🎂🎉Tarah Javaan Dikhate Ho. Is Janmadin Par🎂🎉 🎂🎉Tumhaara Har Khvaab Poora Ho🎂🎉 🎂🎉Yahee Dua Hai Meree🎂🎉 🎂🎉………Happy Birthday to You Friend…….🎂🎉
🎂🎉मेरी जिंदगी बस उन चंद🎂🎉 🎂🎉लोगों की सौगात है जिन्हें मैं🎂🎉 🎂🎉अपना दोस्त कहता हूं। शुक्रिया कि🎂🎉 🎂🎉तुम मेरे उन्हीं दोस्तों में से एक हो🎂🎉 🎂………जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो………..🎂
🎂🎉मैं रोज ऊपरवाले का शुक्रिया अदा करता हूँ🎂🎉 🎂🎉कि उसने मुझे तुम्हारे जैसा दोस्त दिया🎂🎉 🎂🎉मैं सच में नहीं जानता कि अगर तुम मेरी🎂🎉 🎂🎉जिंदगी में नहीं होते तो मैं अकेला क्या करता🎂🎉 🎂🎉शुक्रिया दोस्त मेरी जिंदगी में आकर उसे🎂🎉 🎂🎉और भी हसीं बनाने के लिए🎂🎉 जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
🎂🎉जिंदगी में एक वक़्त ऐसा भी आता है🎂🎉 🎂🎉जब सच्चे दोस्त की पहचान होती है🎂🎉 🎂🎉मेरी जिंदगी में जब वो वक्त आया तो🎂🎉 🎂🎉मैंने तुम्हें अपने पास पाया। अब मैं🎂🎉 🎂🎉कभी भी तुम्हें खोना नहीं चाहता🎂🎉 🎂🎉हमारा साथ सारी जिंदगी यूं ही बना रहे🎂🎉 🎂🎉हैप्पी बर्थ डे टू यू!🎂🎉
Happy Birthday Wishes In Hindi For Best Friend
🎂🎉दुआ है कि मोमबत्ती की रोशनी की तरह🎂🎉 🎂🎉तुम्हारी दुनिया भी ख़ुशियों से रोशन हो🎂🎉 🎂🎉तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो🎂🎉 🎂🎉जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक🎂🎉
🎂🎉मेरे दोस्त मैं तुम्हारा बहुत एहसानमंद हूँ🎂🎉 🎂🎉कि मेरे बुरे वक़्त में तुमने हमेशा🎂🎉 🎂🎉मेरा साथ दिया। तुम्हें ये🎂🎉 🎂🎉Happy Birthday to You My Best Friend🎂🎉
🎂🎉Mere Dost Main Tumhaara Bahut🎂🎉 🎂🎉Ehasaanamand Hoon Ki Mere Bure Vaqt🎂🎉 🎂🎉Mein Tumane Hamesha Mera Saath Diya🎂🎉 🎂🎉Tumhen Ye Janmadin Bahut Bahut Mubaarak Ho🎂🎉
🎂🎉तुम्हारी मौजूदगी मेरे जीवन के हर🎂🎉 🎂🎉अंधेरे को दूर कर देती है। मेरे सबसे🎂🎉 🎂🎉करीब हो तुम। आज तुम्हारे जन्मदिन🎂🎉 🎂🎉पर दुआ है कि ऊपरवाला तुम्हें जिंदगी की🎂🎉 🎂🎉सारी ख़ुशियाँ नजर कर दे🎂🎉 जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
🎂🎉आसमान का सबसे हसीं सितारा हो तुम🎂🎉 🎂🎉तुम्हारे इस जन्मदिन पर ऊपरवाला तुम्हारी🎂🎉 🎂🎉उन सभी मुरादों को पूरा करे जो अब तक🎂🎉 🎂🎉पूरी नहीं हो सकी हैं।🎂🎉 हैप्पी बर्थ डे टू यू!🎂🎉
🎂🎉आज के दिन मैं तुम्हें बस इतना🎂🎉 🎂🎉बताना चाहता हूँ कि तुम मेरे लिए क्या🎂🎉 🎂🎉अहमियत रखते हो। जब तुम मेरे पास🎂🎉 नहीं होते, जब तुम मुझसे दूर चले जाते🎂🎉 🎂🎉हो तो बहुत याद आते हो। मैं हर पल🎂🎉 🎂🎉तुम्हारी कमी महसूस करता हूँ। इस 🎂 जन्मदिन🎂🎉 🎂🎉पर तुम्हारे सारे अरमान पूरे हों🎂🎉 🎂🎉जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं🎂🎉
Unique Birthday Wishes For Best Friend In Hindi
🎂🎉जन्मदिन तो आते जाते रहते हैं🎂🎉 🎂🎉हर साल हम एक साल को पीछे छोड़कर🎂🎉 🎂🎉एक साल आगे बढ़ जाते हैं। हर साल🎂🎉 🎂🎉गिफ्ट खोले और फेंके जाते हैं🎂🎉 🎂🎉इसलिए इस बार मैं तुम्हें दुआएं दे रहा हूँ🎂🎉 🎂🎉जो हमेशा तुम्हारे साथ रहेंगी🎂🎉 🎂🎉हैप्पी बर्थ डे टू यू🎂🎉
🎂🎉मैं हर रोज तुम्हें ये नहीं बता सकता हूँ कि🎂🎉 🎂🎉मेरी जिंदगी के लिए तुम क्या मायने रखते हो🎂🎉 🎂🎉इसलिए तुम्हारे जन्मदिन को मैं उस🎂🎉 🎂🎉अवसर के रूप में देखता हूँ जब मैं तुम्हें ये🎂🎉 🎂🎉बता सकूं कि मेरे लिए तुम कितने ख़ास हो🎂🎉 🎂🎉ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ तुम्हें🎂🎉 🎂🎉जन्मदिन की बहुत बहुत मुबारकबाद।🎂🎉
🎂🎉Main Har Roj Tumhen Ye Nahin Bata🎂🎉 🎂🎉Sakata Hoon Ki Meree Jindagee Ke Lye🎂🎉 🎂🎉Tum Kya Maayane Rakhate Ho🎂🎉 🎂🎉Isalie Tumhaare Janmadin Ko Main Us🎂🎉 🎂🎉Avasar Ke Roop Mein Dekhata Hoon🎂🎉 🎂🎉Jab Main Tumhen Ye Bata Sakoon Ki🎂🎉 🎂🎉Mere Lie Tum Kitane Khaas Ho🎂🎉 🎂🎉Dher Saaree Shubhakaamanaon Ke🎂🎉 🎂🎉Saath Tumhen Janmadin Kee🎂🎉 🎂🎉Bahut Bahut Mubaarakabaad🎂🎉
🎂🎉मेरे जिंदादिल और दीवाने दोस्त को जन्मदिन🎂🎉 🎂🎉बहुत बहुत मुबारक। तुम्हारी दोस्ती पाकर🎂🎉 🎂🎉मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानता हूँ🎂🎉
🎂🎉अपने स्वीट फ्रेंड को उसके बर्थ डे पर मेरी🎂🎉 🎂🎉ओर से ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएँ🎂🎉 🎂🎉दुआ करता हूँ कि तुम हज़ारों साल जियो🎂🎉 🎂🎉ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग तुम्हारे जैसे🎂🎉 🎂🎉अच्छे इंसान से रूबरू हो सकें🎂🎉 🎂🎉हैप्पी बर्थ डे टू यू!🎂🎉
Happy Birthday Wishes For Best Friend In Hindi
🎂🎉शुक्रिया मेरे दोस्त हर मुश्किल में मेरा🎂🎉 🎂🎉साथ देने के लिए, शुक्रिया मेरा सहारा बनने🎂🎉 🎂🎉के लिए। सबसे ज्यादा शुक्रगुजार हूँ उन🎂🎉 🎂🎉लम्हों में मुझ पर भरोसा करने के लिए🎂🎉 🎂🎉जब मुझे खुद पर भरोसा नहीं था🎂🎉 🎂🎉आई लव यू। हैप्पी बर्थ डे।🎂🎉
🎂🎉मैं जब भी अपनी जिंदगी में पीछे मुड़🎂🎉 🎂🎉कर देखता हूँ तो हमेशा यही पाता हूँ कि🎂🎉 🎂🎉तुमने मेरी जिंदगी को किसी ख्वाब🎂🎉 🎂🎉सरीखा बनाया है। मुझे बुरी संगत से🎂🎉 🎂🎉बचाया, डेट के लिए मुझे तैयार किया🎂🎉 🎂🎉मेरी परेशानियों को सुना और मुझे🎂🎉 🎂🎉खुशहाल जिंदगी जीना सिखाया। मुझे🎂🎉 🎂🎉सचमुच नहीं पता की तुम्हारे बिना मैं🎂🎉 🎂🎉कैसे जी पाऊंगा। इस सबके लिए बहुत शुक्रिया🎂🎉 हैप्पी बर्थ डे टू यू!
🎂🎉मेरे दिल की गहराइयों में ताउम्र तुम्हारे लिए🎂🎉 🎂🎉एक ख़ास जगह रहेगी। तुम ही वो दोस्त हो🎂🎉 🎂🎉जिसके लिए मैं हमेशा ऊपरवाले का शुक्रगुजार🎂🎉 🎂🎉रहूंगा। मैं चाहता हूँ कि मेरा यह संदेश🎂🎉 🎂🎉तुम्हारे चेहरे पर एक हल्की सी मुस्कान🎂🎉 🎂🎉बिखेर दे, एक मोती तुम्हारी पलकों को भिगो जाए🎂🎉 🎂🎉मैं हमेशा तुम्हारी ख़ुशी चाहता हूँ और हमेशा🎂🎉 🎂🎉तुम्हारे लिए दुआ करता रहूंगा🎂🎉 🎂🎉जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं🎂🎉
🎂🎉तुम्हारे बिना जिंदगी शायद इतनी खूबसूरत🎂🎉 🎂🎉नहीं होती, दुआ है कि आने वाले 365 दिन🎂🎉 🎂🎉प्यार, उमंग, उत्साह, दोस्ती और मस्ती से भरे हों🎂🎉 🎂🎉हम हमेशा यूं ही बेस्ट फ्रेंड बने रहें🎂🎉 🎂🎉जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो।🎂🎉
🎂🎉Tumhaare Bina Jindagee Shaayad Itanee🎂🎉 🎂🎉Khoobasoorat Nahin Hotee, Dua Hai Ki Aane🎂🎉 🎂🎉Vaale 365 Din Pyaar, Umang, Utsaah, Dostee🎂🎉 🎂🎉Aur Mastee Se Bhare Hon. Ham Hamesha Yoo Hee🎂🎉 🎂🎉Best Phrend Bane Rahen🎂🎉 🎂Janmadin Bahut Bahut Mubaarak Ho.🎂
Happy Birthday Wishes In Hindi Language
🎂🎉दोस्ती वैसी बिलकुल नहीं होती🎂🎉 🎂🎉जैसी कागजों में लिखी होती है🎂🎉 🎂🎉क्योंकि कागजों में लिखा मिट जाता है🎂🎉 🎂🎉दोस्ती किसी चट्टान की तरह भी नहीं होती🎂🎉 🎂🎉क्योंकि उसे कोई भी तोड़ सकता है🎂🎉 🎂🎉ये तो हमेशा के लिए इंसान के दिल🎂🎉 🎂🎉पर लिखी इबारत होती है। मेरे सबसे प्यारे🎂🎉 दोस्त को 🎂 जन्मदिन की ढेर सारी 🎂 शुभकामनाएं।
🎂🎉Dostee Vaisee Bilakul Nahin Hotee🎂🎉 🎂🎉Jaisee Kaagajon Mein Likhee Hotee Hai🎂🎉 🎂🎉Kyonki Kaagajon Mein Likha Mit Jaata Hai🎂🎉 🎂🎉Dostee Kisee Chattaan Kee Tarah Bhee Nahin🎂🎉 🎂🎉Hotee Kyonki Use Koee Bhee Tod Sakata Hai🎂🎉 🎂🎉Ye To Hamesha Ke Lie Insaan Ke Dil Par🎂🎉 🎂🎉Likhee Ibaarat Hotee Hai. Mere Sabase Pyaare🎂🎉 🎂🎉Dost Ko Janmadin Kee Dher Saaree🎂🎉 🎂 Shubhakaamanaye. 🎂
🎂🎉मैं अपनी जिंदगी में जितने लोगों से🎂🎉 🎂🎉मिला उनमें तुम सबसे प्यारे हो। तुम्हें🎂🎉 🎂🎉अपना बेस्ट फ्रेंड कहते हुए मुझे खुद पर🎂🎉 🎂🎉नाज़ होता है। तुम्हारे साथ गुजारा हुआ हर🎂🎉 🎂🎉लम्हा मुझे बहुत कुछ सिखाता है🎂🎉 🎂🎉हैप्पी बर्थ डे टू यू!🎂🎉
🎂🎉तुमने मेरी जिंदगी को खुशहाल बनाया🎂🎉 🎂🎉तुमने मुझे जीना सिखाया, तुमसे मुझे हर🎂🎉 🎂🎉दिन आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है🎂🎉 🎂🎉मुझे नाज़ है कि तुम्हारे जैसा दोस्त मेरे पास है🎂🎉 🎂🎉शुक्रिया मेरे दोस्त। तुम्हारे बर्थडे पर तुम्हें सारे🎂🎉 🎂🎉जहाँ की दुआएं देता हूं🎂🎉 जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
🎂🎉ख़ुशी क्या है मुझे नहीं मालूम, ख़ुशी🎂🎉 🎂🎉कहां है मैं नहीं जानता लेकिन जब मैं🎂🎉 🎂🎉तुम्हें देखता हूँ तो तुम्हारे हर रूप में🎂🎉 🎂🎉ख़ुशियां नज़र आती हैं। तुम्हारे साथ मैंने🎂🎉 🎂🎉जो हसीं पल बिताए मैं उनकी कल्पना तक🎂🎉 🎂🎉नहीं कर सकता था🎂🎉 हैप्पी बर्थ डे टू यू माय बेस्ट फ्रेंड।
🎂🎉आज हमारी दोस्ती का एक और साल🎂🎉 🎂🎉पूरा होने के जश्न का दिन है। आज वक़्त है गुजरे🎂🎉 🎂🎉हुए साल के यादगार लम्हों को याद करने का🎂🎉 🎂🎉मैं सिर्फ तुम्हें ये याद दिलाना चाहता हूँ कि🎂🎉 🎂🎉तुम मेरे लिए सबसे ख़ास हो🎂🎉 🎂🎉हैप्पी बर्थ डे टू यू माय बेस्ट फ्रेंड।🎂🎉
🎂🎉Aaj Hamaaree Dostee Ka Ek Aur Saal🎂🎉 🎂🎉Poora Hone Ke Jashn Ka Din Hai. Aaj Vaqt Hai🎂🎉 🎂🎉Gujare Hue Saal Ke Yaadagaar Lamhon Ko Yaad🎂🎉 🎂🎉Karane Ka. Main Sirph Tumhen Ye Yaad Dilaana🎂🎉 🎂🎉Chaahata Hoon Ki Tum Mere Lie Sabase Khaas Ho🎂🎉 🎂🎉Haippee Barth De Too Yoo Maay Best Phrend🎂🎉
Happy Birthday Wishes For Best Friend In Hindi Status
🎂🎉तुम्हारा ये साल बेमिसाल दोस्ती का गवाह बने🎂🎉 🎂🎉कभी कोई दिन ऐसा न आये जब तन्हाई तुम्हारे पास हो🎂🎉 🎂🎉तुम्हें तन्हाई का एहसास भी न हो🎂🎉 🎂🎉मेरे सबसे प्यारे दोस्त को🎂🎉 🎂🎉जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ।🎂🎉
🎂🎉मैं नहीं जानता की कल क्या होगा🎂🎉 🎂🎉और हम दोनों कहां होंगे। पर आज मैं तुम्हें🎂🎉 🎂🎉बताना चाहता हूं कि तुमने मुझे अनगिनत🎂🎉 🎂🎉अनमोल पल दिए हैं। मैं जिंदगी में एक पल🎂🎉 🎂🎉के लिए भी इन लम्हों को नहीं भुला पाऊंगा🎂🎉 🎂🎉शुक्रिया दोस्त। 🎂 जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो।🎂
🎂🎉तुम्हारे पास नहीं होता हूँ तो जिंदगी उदास होती है🎂🎉 🎂🎉तुम सचमुच पूरी दुनिया से अलग हो, तुम्हारे साथ🎂🎉 🎂🎉मुझे हर दिन खूबसूरत लगता है। शुक्रिया मेरे दोस्त🎂🎉 🎂🎉मेरी जिंदगी में मस्ती के रंग घोलने के लिए🎂🎉 🎂🎉दुआ करता हूँ कि तुम हमेशा इसी तरह लोगों की🎂🎉 🎂🎉जिंदगी खुशियों से रोशन करते रहो🎂🎉 हैप्पी बर्थ डे टू यू!
🎂🎉इस जन्मदिन पर मैं तुम्हारे साथ बिताए खूबसूरत🎂🎉 🎂🎉लम्हों को याद करता हूँ। तुम मेरे सबसे प्यारे🎂🎉 🎂🎉दोस्त हो। आने वाला साल भी खुशियों और🎂🎉 🎂🎉उमंगों भरा हो, यही मेरी कामना है🎂🎉 🎂🎉मेरे सबसे प्यारे दोस्त को🎂🎉 🎂🎉जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।🎂🎉
🎂🎉आज का दिन सिर्फ तुम्हारे लिए ही नहीं🎂🎉 🎂🎉मेरे लिए भी बहुत खास है क्योंकि आज के🎂🎉 🎂🎉दिन ही मेरा सबसे प्यारा दोस्त इस🎂🎉 🎂🎉जहाँ में आया था। अगर ये दिन न🎂🎉 🎂🎉आया होता तो मेरी जिंदगी से आधी🎂🎉 🎂🎉खुशियाँ हवा हो गईं होतीं। मैं तुम्हारा🎂🎉 🎂🎉बहुत आभारी हूं मेरे दोस्त🎂🎉 🎂🎉हैप्पी बर्थ डे टू यू🎂🎉
🎂🎉Aaj Ka Din Sirph Tumhaare Lie Hee Nahin🎂🎉 🎂🎉Mere Lie Bhee Bahut Khaas Hai Kyonki Aaj🎂🎉 🎂🎉Ke Din Hee Mera Sabase Pyaara Dost Is🎂🎉 🎂🎉Jahaan Mein Aaya Tha. Agar Ye Din Na🎂🎉 🎂🎉Aaya Hota To Meree Jindagee Se Aadhee🎂🎉 🎂🎉Khushiyaan Hava Ho Gaeen Hoteen. Main🎂🎉 🎂🎉Tumhaara Bahut Aabhaaree Hoon Mere Dost🎂🎉 🎂Haippee Barth De Too Yoo!🎂
Amazing Birthday Wishes For Best Friend In Hindi
🎂🎉तुम्हारी दोस्ती के तोहफे के आगे🎂🎉 🎂🎉दुनिया का हर तोहफा बेकार है। मेरा बेस्ट फ्रेंड🎂🎉 🎂🎉बनने के लिए बहुत शुक्रिया🎂🎉 🎂🎉ऊपरवाला तुम्हें दुनिया की हर ख़ुशी दे🎂🎉 🎂🎉जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो।🎂🎉
🎂🎉बेस्ट फ्रेंड बुरे वक़्त में भी उसी तरह🎂🎉 🎂🎉साथ निभाता है जैसे अच्छे वक़्त में🎂🎉 🎂🎉आज इस खास दिन पर मैं तुम्हें सिर्फ🎂🎉 🎂🎉इतना बताना चाहता हूँ कि मेरे पास आज🎂🎉 🎂🎉के कारण ही हैं जो आज के दिन ही इस🎂🎉 🎂🎉दुनिया में आया था। मैं तुम्हारी🎂🎉 🎂🎉लंबी उम्र की दुआ करता हूँ🎂🎉 🎂🎉जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!🎂🎉
🎂🎉आज का ये दिन सिर्फ तुम्हारा जन्मदिन ही🎂🎉 🎂🎉नहीं बल्कि हमारी दोस्ती का जश्न मनाने का🎂🎉 🎂🎉भी दिन है। मुझे ख़ुशी है कि तुम्हारे जैसा🎂🎉 🎂🎉इंसान को मैं अपना बेस्ट फ्रेंड कह सकता हूँ🎂🎉 🎂🎉हैप्पी बर्थ डे टू यू डियर🎂🎉
🎂🎉तुम्हारे जैसा दोस्त पाकर मुझे कितनी🎂🎉 🎂🎉ख़ुशी होती है ये बयां करने के लिए मेरे🎂🎉 🎂🎉पास शब्द नहीं हैं। दुआ करता हूं कि तुम्हारा🎂🎉 🎂🎉ये जन्मदिन तुम्हारे लिए दुनिया की🎂🎉 🎂🎉सारी खुशियाँ लेकर आए🎂🎉
Birthday Wishes For Best Friend In Hindi English
🎂🎉मैं दुआ करता हूं कि ऊपरवाला तुम्हारी जिन्दगी को🎂🎉 🎂🎉खुशियों से भर दे। तुम्हारा हर अरमान पूरा हो🎂🎉 🎂🎉हैप्पी बर्थ डे डियर, पार्टी देना मत भूलना🎂🎉 🎂जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक!🎂
🎂🎉ये मायने नहीं रखता की तुम कहां हो🎂🎉 🎂🎉या तुम क्या कर रहे हो, तुम हमेशा वहां🎂🎉 🎂🎉मेरे साथ थे जहां मुझे तुम्हारी जरूरत थी🎂🎉 🎂🎉मेरे लिए तुम मेरे परिवार से भी बढ़कर हो🎂🎉 🎂🎉हम खून के रिश्तों से भले ही न बंधे हों🎂🎉 🎂🎉पर दोस्ती की डोर से हमेशा बंधे रहेंगे🎂🎉 🎂🎉जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं🎂🎉
🎂🎉क्या तुम्हे ये एहसास है की जब तुम मेरे🎂🎉 🎂🎉साथ होते हो तो किसी और की मुझे🎂🎉 🎂🎉जरूरत नहीं होती। साफ़ जाहिर है कि तुम ही🎂🎉 🎂🎉मेरी दुनिया हो। तुम्हारी वजह से ही मेरी🎂🎉 🎂🎉यह दुनिया इतनी खूबसूरत है🎂🎉 🎂🎉इस जहाँ में कोई भी तुम्हारी🎂🎉 🎂🎉जगह नहीं ले सकता🎂🎉 🎂🎉जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!🎂🎉
🎂🎉Kya Tumhe Ye Ehasaas Hai Kee Jab Tum🎂🎉 🎂🎉Mere Saath Hote Ho To Kisee Aur Kee Mujhe🎂🎉 🎂🎉Jaroorat Nahin Hotee. Saaf Jaahir Hai Ki Tum🎂🎉 🎂🎉Hee Meree Duniya Ho. Tumhaaree Vajah Se🎂🎉 🎂🎉Hee Meree Yah Duniya Itanee Khoobasoorat He🎂🎉 🎂🎉Is Jahaan Mein Koee Bhee Tumhaaree🎂🎉 🎂🎉Jagah Nahi Le Sakata🎂🎉 Janmadin Kee Haardik Shubhakaamanaen!
Funny Birthday Wishes For Best Friend In Hindi
🎂🎉इस जन्मदिन पर मैं दुआ करता हूँ कि🎂🎉 🎂🎉तुम सदा जवान रहो, तुम्हें एक खूबसूरत🎂🎉 🎂🎉पत्नी का साथ मिले, तुम्हारे ढेरों बच्चे पैदा हों🎂🎉 🎂🎉और तुम सब हमेशा उछल उछाल कर खुश रहो🎂🎉 🎂🎉जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं🎂🎉
🎂🎉Is Janmadin Par Main Dua Karata Hoon Ki🎂🎉 🎂🎉Tum Sada Javaan Raho, Tumhen🎂🎉 🎂🎉Ek Khoobasoorat Patnee Ka Saath Mile🎂🎉 🎂🎉Tumhaare Dheron Bachche Paida Hon🎂🎉 🎂🎉Aur Tum Sab Hamesha Dabalarotee Khao🎂🎉 🎂🎉Janmadin Kee Haardik Shubhakaamanaen🎂🎉
🎂🎉इससे पहले की जलती मोमबत्तियाँ🎂🎉 🎂🎉केक को पिघला दें, तुम्हें जो मांगना🎂🎉 🎂🎉हो वह मांग लो। तुम्हारी हर मनोकामना पूरी हो🎂🎉 🎂🎉इसी दुआ के साथ 🎂 जन्मदिन की🎂🎉 🎂🎉ढेर सारी शुभकामनाएं।🎂
🎂🎉आज के इस जन्मदिन पर जब तुम बूढ़े🎂🎉 🎂🎉हो रहे हो तो मैं दुआ करूंगा कि तुम्हारे सिर🎂🎉 🎂🎉पर जल्द सफ़ेद बाल भी उग आएं। ऊपरवाला🎂🎉 🎂🎉तुम्हारी बुद्धि में भी कुछ इजाफा करे🎂🎉 🎂🎉हैप्पी बर्थ डे टू यू डियर!🎂🎉
🎂🎉तुम्हारे इस जन्मदिन पर मैं दुआ करता हूं🎂🎉 🎂🎉कि तुम अपनी जवानी ईमानदारी के साथ🎂🎉 🎂🎉गुज़ारो, धीरे धीरे खाओ और अपनी उम्र के🎂🎉 🎂🎉बारे में झूठ बोलना भी सीख जाओ🎂🎉 🎂🎉जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!🎂🎉
🎂🎉मैं तुम्हारे लिए एक महंगा गिफ्ट लेने🎂🎉 🎂🎉जा रहा था कि तभी अचानक मुझे🎂🎉 🎂🎉🎂🎉ख्याल आया की तुम अब बूढ़े हो चुके हो🎂🎉 🎂🎉मैं तुम्हें पिछले जन्मदिनों पर भी बहुत सारे🎂🎉 🎂🎉गिफ्ट दे चुका हूं। इसलिए इस बार मैं🎂🎉 🎂🎉अपनी दुआएं और प्यार तुम्हे भेज रहा हूं🎂🎉 🎂🎉जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं🎂🎉
🎂🎉मैं हर बार तुम्हारे लिए तोहफा लाना🎂🎉 🎂🎉भूल जाता हूँ लेकिन मैं जानता हूँ कि🎂🎉 🎂🎉तुम मेरे शुक्रगुजार रहते हो क्योंकि🎂🎉 🎂🎉केक काटते वक़्त मैं हर बार तुम्हारे🎂🎉 🎂🎉साथ होता हूँ। मेरे प्यारे दोस्त को🎂🎉 🎂🎉जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक।🎂🎉
🎂🎉मैं तुम्हारे सफेद बालों का दिल🎂🎉 🎂🎉से सम्मान देता ह🎂🎉 🎂🎉जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं🎂🎉
Birthday Wishes For Kaminey Friends In Hindi
🎂🎉अच्छा रहेगा कि तुम जवां रहने का🎂🎉 🎂🎉नया तरीका ढूंढ़ लो क्योंकि🎂🎉 🎂🎉तुम एक साल और बूढ़े हो गए हो🎂🎉 🎂🎉जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं🎂🎉
🎂🎉हर जन्मदिन पर तुम और ज्यादा🎂🎉 🎂🎉खूबसूरत नज़र आते हो लेकिन मैं🎂🎉 🎂🎉हमेशा अपना चश्मा पहनना भूल जाता हूँ🎂🎉 🎂🎉मज़ाक कर रहा हूँ🎂🎉 🎂🎉जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।🎂🎉
🎂🎉Har Janamdin Par Tum Aur Jyada🎂🎉 🎂🎉Khubsurat Nazar Aate Ho Lekin Main🎂🎉 🎂🎉Hamesha Apana Chashma Pahanana Bhool🎂🎉 🎂🎉Jaata Hoon. Mazaak Kar Raha Hoon🎂🎉 🎂🎉Janmadin Kee Haardik Shubhakaamanaen🎂🎉
🎂🎉क्या इस बार भी तुम अपना बर्थडे🎂🎉 🎂🎉मना रहे हो? शायद तुम्हें अभी तक🎂🎉 🎂🎉यह एहसास नहीं ही कि जन्मदिन सिर्फ🎂🎉 🎂🎉बुढ़ापे का अहसास कराने का दिन है🎂🎉 🎂🎉फिर भी तुम्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!🎂🎉
🎂🎉इससे पहले कि सूरज उग जाए🎂🎉 🎂🎉इससे पहले कि मुर्गा पहली बांग दे🎂🎉 🎂🎉मैं तुम्हें सबसे पहले बर्थ डे विश कर रहा हूँ🎂🎉 🎂हैप्पी बर्थ डे टू यू!🎂
🎂🎉ये जन्मदिन तुम्हारे लिए हर साल🎂🎉 🎂🎉से ज्यादा खुशियाँ लेकर आए🎂🎉 🎂🎉इस जहाँ के सबसे चमकते सितारे🎂🎉 को 🎂🎉जन्म दिन बहुत-बहुत मुबारक हो।🎂🎉
🎂🎉Ye Janmadin Tumhaare Lie Har🎂🎉 🎂🎉Saal Se Jyaada Khushiyaan Lekar Aae.🎂🎉 🎂🎉Is Jahaan Ke Sabase Chamakate🎂🎉 🎂🎉Sitaare Ko Happy Birthday to You🎂🎉
Advance Happy Birthday Wishes In Hindi
🎂🎉तुम्हारे जन्मदिन पर मेरी दुआ है कि🎂🎉 🎂🎉तुम्हारा दामन हमेशा प्यार और🎂🎉 🎂🎉खुशियों से भरा रहे, तुम्हारा हर सपना🎂🎉 🎂🎉साकार हो जाए, किस्मत खुद चलकर🎂🎉 🎂🎉तुम्हारा दरवाजा खटखटाये🎂🎉 जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ।
🎂🎉आज तुम्हारा दिन है, सारे बंधन तोड़ दो🎂🎉 🎂🎉अपनी उम्र से भी बढ़कर शरारतें करों🎂🎉 🎂🎉और जितना तुम्हें मिला है उससे कहीं🎂🎉 🎂🎉अधिक मांगो। ये सब तुम अपने जन्मदिन🎂🎉 🎂🎉पर ही कर सकते हो। इसलिए तुम्हें ये🎂🎉 🎂🎉जन्मदिन 🎂🎉और आने वाला साल🎂🎉 🎂🎉बहुत बहुत मुबारक हो।🎂🎉
🎂🎉तुम्हें आगे बढ़ता देख मुझे कितनी ख़ुशी होती है🎂🎉 🎂🎉Dost इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है🎂🎉 🎂🎉दुआ है कि तुम्हें दुनिया की हर नेमत मिलें🎂🎉 🎂🎉जन्मदिल की हार्दिक मुबारकबाद🎂🎉
🎂🎉Tumhen Aage Badhata Dekh Mujhe🎂🎉 🎂🎉Kitnee Kushi Hotee Hai Dost Ise Shabdo🎂🎉 🎂🎉Mei Bayaan Karana Mushkil Hai. Dua Hai Ki🎂🎉 🎂🎉Tumhen Duniya Kee Har Nemat Milen🎂🎉 🎂🎉Janmadil Kee Haardik Mubaarakabaad.🎂🎉
🎂🎉आज दिन है गुब्बारे और रंग बिरंगे कागजों🎂🎉 🎂🎉को उड़ाने का, आज दिन है यमी केक खाने का🎂🎉 🎂🎉आज सारे बंधन तोड़ दो। खुलकर मस्ती करो🎂🎉 🎂🎉जमकर पार्टी कर इस दिन को यादगार बना दो🎂🎉 Happy Birthday to You My Best Friend
🎂🎉ये जन्मदिन तुम्हारे लिए न सिर्फ खुशकिस्मती🎂🎉 🎂🎉और धन लेकर आए बल्कि तुम्हें सच्चा प्यार🎂🎉 🎂🎉और भी अच्छे दोस्त मिलें🎂🎉 🎂जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ।🎂
Birthday Wishes For Best Friend In Hindi Status🎂
🎂🎉तुम्हारे लिए ये दिन खुशियों और🎂🎉 🎂🎉प्यार से भरा हो। तुम्हारे चारों ओर🎂🎉 🎂🎉बस प्यार ही प्यार हो। ये साल तुम्हारे लिए🎂🎉 🎂🎉सौभाग्य, समृद्धि और अच्छे दोस्तों की सौगात लाये🎂🎉 जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ।
🎂🎉आज के दिन तुम्हें इतनी खुशियाँ मिलें🎂🎉 🎂🎉जितनी आज तक कभी न मिली हों🎂🎉 🎂🎉आने वाले साल में तुम्हें वो तोहफे और🎂🎉 🎂🎉खुशियां मिलें जिसकी तुमने कभी कल्पना🎂🎉 🎂🎉भी न की हो। ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ🎂🎉 🎂जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक।🎂
🎂🎉Aaj Ke Din Tumhen Itanee Khushiyaan🎂🎉 🎂🎉Milen Jitanee Aaj Tak Kabhee Na Milee Hon🎂🎉 🎂🎉Aane Vaale Saal Mein Tumhen Vo Tohaphe🎂🎉 🎂🎉Aur Khushiyaan Milen Jisakee Tumane🎂🎉 🎂🎉Kabhee Kalpana Bhee Na Kee Ho🎂🎉 🎂🎉Dher Saaree Shubhakaamanaon Ke🎂🎉 🎂🎉Saath Janmadin Bahut Bahut Mubaarak🎂🎉
🎂🎉अक्सर ये मुमकिन नहीं होता कि जो Dost हमारे🎂🎉 🎂🎉लिए बहुत ख़ास है उसे रोज उसकी अहमियत🎂🎉 🎂🎉का एहसास दिलाया जा सके। मैं तुम्हें ये🎂🎉 🎂🎉रोज याद दिला सकूं या न दिला सकूं पर🎂🎉 🎂🎉आज तुम्हारे जन्मदिन पर मुझे ये मौका मिला है🎂🎉 🎂🎉यह कहने का कि तुम मेरे लिए बहुत ख़ास हो🎂🎉 जन्मदिन की दिली मुबारकबाद।
🎂🎉इस खास दिन मैं दुआ करता हूं कि गुजरे हुए🎂🎉 🎂🎉कल में तुमने जो कुछ भी खोया है वो वापस🎂🎉 🎂🎉मिले और आने वाले कल में जिंदगी को और🎂🎉 🎂🎉भी हसीं बनाने के नए मौके भी मिलें। तुम्हारा🎂🎉 🎂🎉आज भी खुशियों से भरा रहे।🎂🎉 🎂🎉जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।🎂🎉
🎂🎉तुम्हारे जन्मदिन पर मैं तुम्हें तीन विशेज के🎂🎉 🎂🎉साथ तीन बैलून भेज रहा हूं। पहली विश ये है🎂🎉 🎂🎉कि ये बर्थडे तुम्हें एक प्यारी सी नई सीख देकर🎂🎉 🎂🎉जाए। दूसरी विश है कि ये दिन इस तरह यादगार🎂🎉 🎂🎉बन जाए की जब भी तुम इसे याद करो तुम्हारा🎂🎉 🎂🎉चेहरा खिल उठे और तीसरी दुआ ये कि तुम्हारा🎂🎉 🎂🎉हर दिन आज के दिन की तरह ही हो🎂🎉 जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ।
Happy Birthday Wishes For Friend In Hindi
🎂🎉तुम्हारा ये जन्मदिन किरणों की तरह रोशन हो🎂🎉 🎂🎉इंद्रधनुष की तरह मुस्कुराये और🎂🎉 🎂🎉बारिश की बूंदों की तरह खिलखिलाए🎂🎉 🎂🎉मैं ये भी दुआ करता हूं कि तुम्हारे🎂🎉 🎂🎉बर्थ डे केक की हर एक्स्ट्रा कैंडल🎂🎉 🎂🎉तुम्हारे लिए खुशियों की वजह बन जाए🎂🎉 🎂🎉हैप्पी बर्थ डे टू यू!🎂🎉
🎂🎉तुम्हें तहे दिल से ढेर सारा प्यार🎂🎉 🎂🎉तुम्हें हमेशा सबका साथ मिले। हर🎂🎉 🎂🎉पल तुम्हारे अपने तुम्हारे पास हों🎂🎉 🎂🎉इस जन्म दिन पर बस यही दुआ है मेरी🎂🎉 जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ।
🎂🎉Tumhen Tahe Dil Se Dher Sara Pyar🎂🎉 🎂🎉Tumhe Hamesha Sabka Saath Mile🎂🎉 🎂🎉Har Pal Tumhaare Apane Tumhaare Paas Hon🎂🎉 🎂🎉Is Janm Din Par Bas Yahee Dua Hai Meree🎂🎉 🎂🎉Janmadin Kee Dher Saaree Shubhakaamanaen🎂🎉
🎂🎉तुम्हारे इस बर्थ डे पर मैं दिल से तुम्हें ढेर🎂🎉 🎂🎉सारी शुभकामनाएं और दुआएं देता हूं🎂🎉 🎂🎉मैं ऊपरवाले से प्रार्थना करता हूं कि इस🎂🎉 🎂🎉जन्मदिन पर तुम्हें उम्मीदों से बढ़कर सब कुछ मिले🎂🎉 ये 🎂🎉जन्मदिन तुम्हें बहुत बहुत मुबारक हो।🎂🎉
🎂🎉क्या तुम्हें पता है कि बर्थ डे विश करने वाले🎂🎉 🎂🎉अपने दोस्त को तुम सबसे अच्छा रिटर्न🎂🎉 🎂🎉गिफ्ट क्या दे सकते हो? जिस काम की🎂🎉 🎂🎉कभी तुम्हारे दोस्त ने उम्मीद भी नहीं🎂🎉 🎂🎉की हो, उसे पूरा कर दो। इससे बढ़कर🎂🎉 🎂🎉कोई रिटर्न गिफ्ट नहीं हो सकता🎂🎉 जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ।
🎂🎉Kya Tumhen Pata Hai Ki Barth De Vish🎂🎉 🎂🎉Karane Vaale Apane Dost Ko Tum Sabase🎂🎉 🎂🎉Achchha Ritarn Gipht Kya De Sakate Ho🎂🎉 🎂🎉Jis Kaam Kee Kabhee Tumhaare Dost Ne🎂🎉 🎂🎉Ummeed Bhee Nahin Kee Ho, Use Poora Kar Do🎂🎉 🎂🎉Isase Badhakar Koee Ritarn Gipht Nahin Ho Sakata🎂🎉 Happy Birthday to You My Friend
Birthday Wishes For Best Friend In English
🎂🎉I hope your birthday is as sweet as the🎂🎉 🎂🎉cake. And the year to follow is filled🎂🎉 🎂🎉with as much joy as you bring🎂🎉 🎂🎉your friends🎉
🎂🎉Happy birthday 🎉 my dear friend🎂🎉 🎂🎉may the bright colors paint🎂🎉 🎂🎉your life and you be happy forever🎂🎉 🎂🎉Stay blessed🎂🎉
🎂🎉Never think you are alone🎂🎉 🎂🎉I am always there for all your🎂🎉 🎂🎉fixes. 🎉Happy birthday.🎉
🎂🎉Birthdays come around every year🎂🎉 🎂🎉but friends like you only🎂🎉 🎂🎉come once in a lifetime🎂🎉 🎂🎉I’m so glad you came into my life🎂🎉 🎂🎉Best wishes on your special day🎂🎉
🎂🎉Another year, another challenge🎂🎉 🎂🎉my friend. But, you need to🎂🎉 🎂🎉always remember to keep smiling🎂🎉 🎂🎉and have a positive outlook🎂🎉 🎂🎉on life, and everything is going to🎂🎉 🎂🎉be fine. 🎉🎉Happy Birthday🎉🎉
🎂🎉I am grateful for your true friendship🎂🎉 🎂🎉Hope your birthday is amazing🎂🎉 🎂🎉as you are my best friend🎂🎉
तो दोस्तों नीचे कमेंट में बताइये की आप को Birthday Wishes For Best Friend in Hindi लेख कैसी लगी, हम आशा करते हे की आप को यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होंगी, क्यों की हमने लेटेस्ट डिज़ाइन के साथ Hindi Me Birthday Wishes आप तक पहुचायी है आप को इस Post में कुछ कमी लगी हो तो हमे कमेंट में नीचे अपना सुझाव जरूर दे, ताकि आप के सुझावो पर आगे हम काम करेंगे।
साथ ही साथ दोस्तों आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जैसे की Facebook, Whatsapp Instagram, Twitter जैसे Platform पर भी शेयर करना नहीं भूले ताकि सभी को इसका फायदा मिल सक। आप सभी का तहे दिल से बहुत बहुत धन्यवाद।
Read Sad Shayari In Hindi Font, Sad Shayari 2 Lines, Sad Shayari For Boyfriend, Sad Shayari Latest, Sad Shayari Hindi Me, Sad Shayari Short, So Sad Shayari Dp Download,Sad Shayari And Pic, Sad Shayari Emotional, Sad Shayari Dhoka, Sad Shayari Message. I hope Like this so share Social Site whatsapp, Facebook, Instagram.
Read Sad Shayari About Life, Sad Shayari For Boyfriend, Sad Shayari Hindi Photo, Sad Shayari Latest, Sad Shayari In Hindi For Love Bewafa, Sad Shayari In Hindi Font, Sad Shayari Lines, Sad Shayari And Image, Sad Shayari Text, Sad Shayari Rone Wala, Sad Shayari Kismat.
Sad Shayari In Hindi For Life
Very Sad Shayari In Hindi Like After Breakup, Shayari About Love, Shayari 2 Lines, Shayari Image, Shayari Lovers. मुझे उम्मीद है आप को Hindi Sad Shayari पसंद आयी होंगी तो आप इसे सोशल साइट व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों को भी शेयर करें और अपने विचार कमेंट में ज़रूर बताये और ShayariTalk को दिल चाहने के लिए आप सभी का दिल से बहुत बहुत धन्यवाद।
आज परेशान हूँ तो कल सुकून भी आएगा, खुदा तो मेरा भी है आखिर कब तक रुलायेगा।
Aaj pareshaan hoon to kal sukoon bhee aaega, khuda to mera bhee hai aakhir kab tak rulaayega.
इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर।
Is Duniya Me Ajnabi Rahana Hi Theek He Log Bahut Takaleeph Dete He Aksar Apana Bana Kar.
After Breakup Very Sad Shayari
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही, इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही, खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए, ना सोचो के हमारा दिल दुःखता नहीं!
Vafa Ka Dariya Kabhi Rukata Nahi, Ishq Me Premi Kabhi Jhukata Nahi, Khaamosh Hai Hum Kisi Ke Khushi Ke Liye, Na Socho Ke Hamara Dil Duhkhata Nahi.
Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
फुर्सत किसे है जख्मों को मरहम लगाने की, निगाहें बदल जाती हैं अपने बेगाने की, तुम भी छोड़ कर चले गए हमें, अब तमन्ना न रही किसी से दिल लगाने की।
Fursat Kise He Zakhmo Ko Marham Lagane Kee, Nigahen Badal Jaatee He Apane Begaane Kee, Tum Bhee Chhod Kar Chale Gae Hame, Ab Tamanna Na Rahee Kisee Se Dil Lagaane Kee.
Sad Shayari 2 Lines
टूटे हुए सपनो और रूठे अपनों ने उदास कर दिया, वरना लोग हमसे मुस्कराने का राजपुछा करते थे।
Tote Hue Sapano Or Roothe Apano Ne Udaasa kr Diya, Varana Log Hamase Muskarane Ka raja puchha Karate The.
तेरा नाम था आज अजनबी की जुबान पर, बात जरा सी थी पर दिल ने बुरा मान लिया।
Tera Naam Tha Aaj Ajanabi Ki Jubaan Par, Baat Jara See Thi Par Dil Ne Bura Maan Liya.
Dard Bhari Shayari, दर्द शायरी, Painful Shayari in Hindi, दर्द भरी शायरी हिन्दी में, Dard Shayari, हिन्दी दर्द शायरी
Dosto hm Dard Bhari Shayari leker aye he Best Dard Shayari, Painful Shayari, Dard Bhari Shayari Whatsapp Status in hindi, दर्द शायरी jo ki payr me hone wale dard ke bare me he. Agr aap latest Dard Shayari, Hindi Dard Shayari, New Dard whatsapp Status and SMS, Best Painful Shayari, Dard Shayari Wallpaper and images, Heart touching Dard Shayari and Status for facebook ki khoje me he..to app latest collection of dard & Painful Shayari padhe or share kare.
भीड़ में भी तन्हा रहना मुझको सिखा दिया, तेरी मोहब्बत ने दुनिया को झूठा कहना सिखा दिया, किसी दर्द या ख़ुशी का एहसास नहीं है अब तो, सब कुछ ज़िन्दगी ने चुप-चाप सहना सिखा दिया।
Bheed Mein Bhi Tanha Rahna Mujhko Sikha Diya Teri Mohabbat Ne Duniya Ko Jhootha Kahna Sikha Diya, Kisi Dard Ya Khushi Ka Ehsaas Nahin Hai Ab To, Sab Kuchh Zindagi Ne Chup-Chaap Sahna Sikha Diya.