
Motivational Quotes in Hindi–
पढ़े Motivational Quotes on Hindi :- आज दूनिया कई सीढ़ियां को पार कर वैज्ञानिक युग में गया है। यह सब सफल और युग को बदलने की सोच दृढ निश्चल रखने वाले लोगों से ही संभव हो पाया है इस दुनिया में कोई चीज और मुकाम ऐसा नही जिसे हम हासिल नहीं कर सके। अगर हमने किसी मुकाम को पाने का लक्ष्य, दृढ संकल्प, दृढ निश्चय के साथ किया है तो कितनी ही बाधाएं उस मंजिल को पाने के लिए सामने क्यों न आए हम उन बाधाओ से लड़ते हुए अपनी मंजिल को बढ़ते रहेंगे, तभी हम उस को हासिल कर सकते है।
दोस्तो! बीच-बीच में बाधाओं का सामान करने से हौसले टूट जाते हैं, लेकिन आप को अपनी ही सूननी है। आप को अपना लक्ष्य ही दिखाई देना चाहिए। मन में बस अपनी मंजिल को हासिल करने कि ठान लेनी है, आगे – बढ़ते रहना है।
75 Life Changing Motivational Thoughts and Quotes in Hindi – अब बदलेगा जीवन
तो दोस्तो! वह दिन दूर नही जो आपने निश्चल किया और आप अपनी मंजिल पर होंगे। अपने मन में याद ररवो और अपने मन में ठान लो की पूरी जिन्दगी एक पाव से लगढाते हुए चलने से बेहतर कि अपने दोनों पाव को अभी कष्ठ दो, मतलब लग जाऔ पूरे हौसले और हिम्मत से की आप दोनो पेरो पर तैजी से चल सको और अपनी मंजिल-लक्ष्य हासिल कर सको। Motivational Quotes About Life

1. “सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है।”

2. “जिनमें अकेले चलने का होंसला होता हैं, उनके पीछे एक दिन काफिला होता हैं।”
Read :-Heart Touching Emotional Quotes Hindi & English. Emotional Quotes – Love Quotes
Hindi Motivational Quotes
इस दुनिया में बहुत से सफल लोग हुए हैं, मुकेश अंबानी, जे. आर. डी. टाटा साचिन तेन्डुलकर, बिल गेट्स, अल्बर्ट आइंस्टीन, माइकल जैक्सन, जिन्होने हर दृढ निश्चय से अलग – अलग क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई , बाधाओं से लड़ते हुए पीछे मुड़ कर नहीं देखा, बस अपने लक्ष्य पर रहे और अपनी मंजिल को हासिल किया बस इनमें, दृढ संकल्प, मजबूत हौसला और कुछ कर गुजरने कि तम्मना थी, इसी की बदौलत पुरी दुनिया में अपना परचम लहराया। बस जरूरत दृढ संकल्प, दृढ सोच और आगे बढ़ने के लिए मजबूत हौसले कि हे।
तो दोस्तो आप भी बनाइने अपना लक्ष्य, अगर बना लिया है तो लग जाये उसे पाने के लिए बस यह ध्यान रखें की अपने मुकाम को पाने मे अनेक बाधाओं का सामना करना पड़ सकता हैं। बस अपने लक्ष्य पर अडिग रहे, मजबूत हौसला रखे और मांजिल ही मेरा लक्ष्य है जब तक अपनी मांजिल को हासिल नही कर लेते चाहे कितनी ही बाधाएँ क्यों ना आ जाए में पीछे नहीं हटूंगा ।
दोस्तो आप के हसलो को मजबूत, बनाने के लिए हम लेकर आये हैं Motivational quotes in Hindi, दुनिया के सफल और मजबूत हौसले वाले लोगों की बाते और अनुभव जो आपके संघर्ष के समय अपनी मंजिल को पाने में, टूट्ते हौसलो को मजबूत बनाने और हौसलो को बूलन्द करने में हिम्मत देगे।
Read :- Inspirational Quotes, Status, Msg About Life And Struggles

3. “सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है, सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।”
Motivational Quotes in Hindi

4. “अपने लक्ष्य को ऊँचा रखो और तब तक मत रुकोजब तक आप इसे हासिल नहीं कर लेते है।”

5. “सिर्फ मरी हुई मछली को पानी का बहाव चलाती है जिस मछली में जान होती है वह अपना रास्ता खुद बनाती है।”

6.“अपनी किसी से तुलना मत करो, जैसे चांद और सूरज की तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि यह दोनों अपने वक्त पर चमकते हैं।”

7. “अगर आप रेत पर अपने कदमो के निशान छोड़ना चाहते है तो..! एक ही उपाय है, अपने कदम पीछे मत खिचिए।”
Best Love Shayari Hindi, True Love Status, Love Sms – लव शायरी हिंदी में पढ़ने के लिए यह क्लिक करे।

8. “जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते।”
Sad Shayari For Love, दुखद शायरी! Top 300+ Hindi Sad Shayari पढ़ने के लिए यह क्लिक करे।

9. “अपने हौसले को ये मत बताओ कि तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है, अपनी परेशानी को यह बताओ कि तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है।”
Latest Love Shayari Image In Hindi 2021, Heart Touching Love Shayari पढ़ने के लिए यह क्लिक करे।

10. “अच्छा बोलने से बेहतर है कि हम कुछ अच्छा करें।”
Read :- Bitter Truth Quotes, Bitter Truth Quotes In HIndi – कड़वा सच

11. “दुनियाँ में दो तरह के लोग होते है एक वो जो दुनियाँ के अनुसार खुद को बदल लेते है और दूसरे वो जो खुद के अनुसार दुनियाँ को बदल देते है।”
Motivational Quotes in Hindi with Pictures

12. “हम कई बार असफल हो सकते है लेकिन हार नहीं सकते।”
Miss You Shayari, Miss You Shayari Image, Yaad Shayari Hindi में पढ़ने के लिए यह क्लिक करे।

13. “बीते हुए को नहीं बदला जा सकता है, लेकिन भविष्य आपके हाथ मे है।”
Best Happy Birthday Wishes in Hindi – जन्मदिन कि हार्दिक शुभकामनाएं के लिए यह क्लिक करे।

14. “पहाड़ की ऊंचाई आगे बढ़ने से नहीं रोकती बल्कि आपके जूते में पड़े कंकड़ आपको आगे बढ़ने से रोकते हैं।”
Happy Birthday Wishes For Brother In Hindi | भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं के लिए यह क्लिक करे।

15. “काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं, विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं!”
Sad Shayari In Hindi Font, Sad Feeling Shayari Hindi में पढ़ने के लिए यह क्लिक करे।

16. “अगर एक दिन अपने आप पर गर्व करना है तो आज हार मत मानो।”

17. “अपने लक्ष्य को निर्धारित करना इसे हासिल करनें का पहला कदम है।”

18. “नजर ने नजर से मुलाकत कर ली रहे दोनो खामोश मगर बात कर ली इस जमाने में उसने बडी बात कर ली जिसने अपने आप से मुलाकात कर ली।”
Motivational Quotes Hindi
मोटिवेशनल कोट्स इन हिन्दी :- प्रेरणादायक क्वोट्स और प्रेरक विचार हमारे जीवन जीने के तरीके और हमारी सोच को बदलने की अद्भुत क्षमता रखते हैं इसी लिए क्वोट्स और प्रेरक विचारो को सफलता के रास्ते पर बहुत महत्वपूर्ण माना जाता हैं ।
इन्हे पढ़ने के बाद अपने अंदर का आत्मविश्वास जाग जाता हैं और उम्मीद की नयी किरण अपने अंदर पैदा हो जाती हैं और हौसले बुलंद हो जाते है।
बस जब हम अपनी सोच को बदलते हैं तो हम अपने अपने आप को बदल देते हैं यह बदलाव कभी तेजी से या बहुत धीरे भी हो सकता हैं या फिर आप को बार बार अपने आप को जगाने की भी आवश्यकता हो सकती हैं और इस के लिए यह प्रेरणादायक क्वोट्स और विचार आप के जीवन को नयी राह दिखाने में बहुत सहयोग करेंगे।
Truth Of Life Quotes In Hindi

19. “एक सफल व्यक्ति हमेशा कुछ अच्छा हासिल करने के लिए प्रेरित होता है ना कि किसी को पराजित करने के लिए।”

20. “हमेशा अपने हौसलें आसमान में और पैर को जमीन पर रखो।”

21. “अपने आप को एक सोने के सिक्के जैसा बनाइये, जो कि अगर नाली में भी गिर जाए तो भी उसकी कीमत कम नहीं होती है।”

22. “सच परेशान हो सकता है लेकिन हार नहीं सकता।”

23. “अगर आप 100 बार, 500 बार, 800 बार या 1000 बार भी असफल हुए है तो एक बार और प्रयास करें।”
Motivational Quotes In Hindi For Students

24. “कुछ अलग करना है, तो भीड़ से हट कर चलो, भीड़ साहस तो देती है, पर पहचान छिन लेती है।”

25. “अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है।”

26. “जब तक आप कोई काम कर नहीं लेते है तब तक ये असंभव ही लगता है।”

27. “अपने मन को कंट्रोल करो, इससे पहले कि मन आपको कंट्रोल करे।”

28. “घड़ी को देखो मत, बल्कि वो करो जो घड़ी करती है, बस चलते रहो।”

29. “आईना होती है यह जिंदगी, तू मुस्कुरा, वो भी मुस्कुरा देगी!”

30. “जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते है, वो ही अक्सर मंजिल तक पहुँच पाते है।”

31. “नायाब हीरा बनाया है रब ने हर किसी को, पर चमकता वही है जो तराशने की हद से गुजरता है।”

32. “जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी।”

33. “दूसरों को देखने के बजाय आप खुद वो काम करने की कोशिश करें, जिससे कि दूसरे आप को देखें।”

34. “महानता कभी न गिरने में नहीं, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है!”

35. “एक बात सदा याद रखना दोस्त!! सुख में सब मिलते है, लेकिन दुख में सिर्फ भगवान मिलते है।”

36. “सारी दुनियाँ कहती है कि हार मान लो लेकिन दिल कहता है कि एक बार और कोशिश करो, तुम ये जरूर कर सकते हो।”
Motivational Quotes in Hindi for Success

37. “लाखो किलोमीटर की यात्रा एक कदम से ही शुरू होती है।”

38. “सफल लोग कोई और नहीं होते वो बस कड़ी मेहनत करना जानते हैं।”

39. “केवल ज्ञान ही एक ऐसा अक्षर तत्त्व है, जो कहीं भी, किसी अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता।”

40. “हर बंद रास्ते के बाद, एक नया रास्ता खुलता है।”

41. “लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें, लेकिन यह भी सत्य है कि उनमें से अधिकाँश यह नहीं चाहते कि आप उनसे बेहतर करें।”

42. “अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है, देर करने वाले इन्हें खो देते हैं।”

43. “उन्नति की क्षमता रखने वालों पर समय-समय पर आपत्ति आती है।”

44. “अपनों पर भी उतना ही विश्वास रखो जितना दवाइयों पर रखते हो, बेशक थोड़े कड़वे होंगे पर आपके फायदे के लिए होंगे।”
Motivational Shayari in Hindi

45. “देकर जख़्म रुलाने की बात ये जमाता करे! दिल की शम्मा को बुझाने की कोशिश किया करे! उजाले बनकर रोशन जिसको दुआ करे! उस चिराग को डर है किसका जिसकी हिफाजत खुदा करे!”

46. “नजरों को बदलो नजारे बदल जाएगे अपनों को चाहो, सितारे बदल जाएगे जरूरत नहीं होती है कश्ती बदलने की दिशाओं को बदलो, किनारे बदल जाएगे!!”

47. “नहीं मांगता ऐ खुदा, की जिंदगी सौ साल की दे! दे भले चंद लम्हों की, लेकिन कमाल की दें।”

48. “जो करते है हौसला मंजिल को पाने का, उनकी ही दुनिया कद्रदान होती है!! पंख होना ही काफी नहीं परिंदो के लिए, हौसलों से ही हर उडान होती है।”

49. “इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं है, मजा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये!”

50. “उड़ा देती है नींदें कुछ जिम्मेदारियां घर की, रात में जागने वाला हर शख्स आशिक नहीं होता।”

51. “पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते।”

52. “जिंदगी जीना आसान नहीं होता, बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता, जब तक न पड़े हथोड़े की चोट, पत्थर भी भगवान नहीं होता।
Motivational Thoughts in Hindi
आप तय यह कर सकते हैं, कि आप किसी बारे में और क्या सोचने जा रहे हैं, यह आपके विचार और भावनाएँ आपके कार्यों को निर्धारित करती हैं, आपके द्वारा प्राप्त परिणामों को निर्धारित करती हैं। यह सब आपके विचारों से शुरू होता है और मैंने पाया है कि प्रेरणादायक शब्द, विचार आपकी सोच को पुनः जीवित करने का एक बहुत अच्छा तरीका है।

53. “आपकी समस्याएं आपको रुकने का संकेत नही देती बल्कि वो लक्ष्य के रास्ते का मार्गदर्शक होती है।”

54. “जीवन में कभी यह मत सोचो की मेरे से बुरा आदमी मेरे से ज्यादा सुखी क्यों है। पर यह जरूर सोचना की मेरे से अच्छा आदमी मुझसे ज्यादा दुखी क्यों है।”

55. “ज्यादा नहीं बस इतने साफल हो जाओ की अपने माता-पिता की हर ख्वाहिश पूरी कर सको।”

56. “अब मुझे Alarm की जरूरत नहीं पड़ती क्यूँकि हर सवेरे मेरा Passion ही मुझे जगा देता है।”

57. “कल किसने देखा है तो आज भी खोए क्यों, जिन घड़ियों में हंस सकते हैं, उन घड़ियों में रोए क्यों?”

58. “अच्छे के साथ अच्छा बनें बुरे के साथ बुरा नहीं क्योंकि हीरे को हीरे से तराशा तो जा सकता है पर कीचड़ से कीचड़ साफ नहीं हो सकता है!!!”

59. किसी ने बहुत अच्छी बात कही है….. मैं तुम्हें इसलिए सलाह नहीं दे रहा कि मैं ज्यादा समझदार हूँ… बल्कि इसलिए दे रहा हूँ कि मैंने ज़िंदगी में ग़लतियाँ तुमसे ज्यादा की हैं|
Hindi Motivational Quotes On Life

60. ‘सच’ बोलने से हमेशा ‘दिल’ साफ रहता हैं, ‘अच्छाई’ करने से हमेशा ‘मन’ साफ रहता हैं, ‘मेहनत’ करने से हमेशा ‘दिमाग’ साफ रहता है!!
Hello, this weekend is good in support of me, as this moment i am reading this great informative article here at my
residence.
That is why I want to share with you what motivated me to develop and earn money, maybe it will help someone:
Hello
Such a nice collection of motivational quotes in hindi.
Thanks for sharing
✌️👌✌️👌💐👌💐💐👌💐👌💐🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
💟HELPFULL CONTENT 💟
✌️🔥✌️🔥✌️👍👍👍💐👍👍✌️💐✌️✌️✌️💐✌️💐✌️
💟FOR MORE💟
👇👇👇
Best 23 Life Quotes In hindi BADSHAH MOTIVATION
Best 18 Motivational Quotes in Hindi 2020 jo apke HausLo me AaG🔥 lGa de✓ | BADSHAH MOTIVATION 💖🔥
dhanyawad ji yeh bahut hi acchhe quotes hai
These quotes should read every day for motivation.
There is no doubt that it will boost our energy immediately. Thanks for this post.
thanks, yeh bahut hi acchhe quotes hai
8 सर्वश्रेष्ठ true motivational stories in Hindi
This is very nice quotes, and helpful for success. Thanks
Thanks, great quotes…